Rohit Sharma T20 World Cup 2024 Stats, records: रोहित शर्मा टी20 वर्ल्ड कप 2024 में तूफानी फॉर्म में रहे हैं. जब-जब टीम इंडिया फंसी रोहित चले. खास बात तो यह भी रही कि रोहित ने अपनी बल्लेबाजी के दौरान किसी भी तरह के रिकॉर्ड की परवाह नहीं की. हालांकि इसी अंदाज में खेलते हुए फाइनल में रोहित फ्लॉप रहे. वो 9 रन बनाकर आउट हुए.
रोहित का बल्ला जब चला तो वह एकदम बेलौस अंदाज में नजर आए. आइए आपको बताते हैं रोहित शर्मा का वेस्टइंडीज और अमेरिका में आयोजित हुए टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सफर कैसा रहा?
कोहली का ये बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने से चूके रोहित!
रोहित शर्मा ने इस टी20 वर्ल्ड कप में 8 मैचों में 257 रन बनाए. उनके पास फाइनल में धांसू बल्लेबाजी करते हुए किसी भी टी20 वर्ल्ड कप सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बनने का मौका था, लेकिन वो चूक गए.
विराट कोहली ने बांग्लादेश में 2014 वर्ल्ड कप में 319 रन बनाए और इसके बाद ऑस्ट्रेलिया में 2022 वर्ल्ड कप सीजन में में 296 रन बनाए. 2014 में उनके द्वारा बनाए गए 319 रन 106.33 के एवरेज से आए थे, जो किसी भी बल्लेबाज द्वारा एक वर्ल्ड कप सीजन में सर्वाधिक रन हैं.
T20 World Cup Coverage | Points Table | T20 World Cup 2024 Schedule | Player Stats

रोहित शर्मा का ऐसा रहा है टी20 वर्ल्ड कप में सफर
- न्यूयॉर्क में आयरलैंड के खिलाफ ओपनिंग मैच में 52 रनों की नाबाद पारी खेली
- पाकिस्तान के खिलाफ न्यूयॉर्क में रोहित शर्मा 13 रना बना सके
- अमेरिका के खिलाफ न्यूयॉर्क में हिटमैन 3 रन बनाकर सौरभ नेत्रवलकर का शिकार बन गए.
- अफगानिस्तान के खिलाफ रोहित 8 रन ही बना सके थे.
- बांग्लालादेश के खिलाफ रोहित ने 23 रनों की पारी खेली थी.
- ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित शर्मा ने 41 गेंदों पर 92 रनों की तूफानी पारी खेली थी. रोहित एक समय सबसे तेज तूफानी शतक रिकॉर्ड बनाने के करीब थे.
- रोहित ने इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में 39 गेंदों पर 57 रन बनाए थे.
- रोहित ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ फाइनल मुकाबले में 5 गेंदों पर 9 रन बनाए.