टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी रोहित शर्मा अक्सर अपने मजाकिया अंदाज के लिए सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं. इसी बीच, रोहित शर्मा का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वे अपने छोटे भाई विशाल शर्मा को कार में डेंट लगाने के लिए डांटते नजर आ रहे हैं. यह घटना वानखेड़े स्टेडियम में "रोहित शर्मा स्टैंड" के उद्घाटन के दिन की है, जो रोहित के क्रिकेट में योगदान के सम्मान में आयोजित हुई थी.
जानें क्या है पूरा मामला
वीडियो में रोहित शर्मा अपनी कार के पास खड़े हैं और कार के डेंट की ओर इशारा करते हुए अपने भाई विशाल से कहते हैं, "ये क्या है? तुझसे हुआ क्या?" इस पर विशाल कुछ जवाब देते हैं, इसके बाद रोहित कहते हैं कि दिमाग कहां रहता है तेरा. यह गुस्सा भरा अंदाज सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है.
सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया
वीडियो के वायरल होने के बाद, प्रशंसकों ने इसे लेकर विभिन्न प्रतिक्रियाएं दी हैं. कुछ ने इसे भाई-भाई के बीच का सामान्य मजाक बताया, जबकि अन्य ने रोहित के गुस्से को लेकर चिंता जताई. हालांकि, अधिकांश लोगों ने इसे एक हल्के-फुल्के पारिवारिक क्षण के रूप में देखा.
यह भी पढ़ें: Team India: अगर विराट कोहली-रोहित शर्मा खेले 2027 ODI वर्ल्ड कप... तो तैयारी के लिए मिलेंगे इतने ODI मैच
बता दें कि रोहित शर्मा के पास कई लग्जरी कारें हैं, जिनमें उनकी ब्लू लेम्बोर्गिनी उरुस विशेष रूप से चर्चित है. इस कार का रजिस्ट्रेशन नंबर "264" है, जो उनके 2014 में श्रीलंका के खिलाफ बनाए गए 264 रन की याद दिलाता है.
बता दें कि रोहित शर्मा ने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की है. टी20 से वो पहले ही संन्यास ले चुके हैं. हालांकि, वनडे में रोहित शर्मा बतौर कप्तान नजर आएंगे. फिलहाल उन्हें आईपीएल में मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते देखा जा सकता है.