Rishabh Pant Health Update: भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को लेकर एक अच्छी खबर सामने आ रही है. कार एक्सीडेंट के बाद मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती ऋषभ पंत की दो हफ्ते के अंदर छुट्टी हो सकती है. मगर इसी बीच खबर यह भी आ रही है कि पंत को कम से कम दो महीने तक रिहैब में बिताना होगा.
बता दें कि दिल्ली से अपने घर रूड़की जाते समय 30 दिसंबर के तड़के ऋषभ पंत की कार का एक्सीडेंट हुआ था. इसके बाद पंत को कई गंभीर चोटें आने के कारण देहरादून के मैक्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. फिर वहां से एयरलिफ्ट कर मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में शिफ्ट किया गया.
पंत की सिर्फ एक ही सर्जरी हुई
बीसीसीआई सूत्रों के मुताबिक, डॉक्टरों ने कई गंभीर चोट होने के बावजूद पंत की सिर्फ एक ही सर्जरी की है. बाकी घाव को नेचुरल रूप से ही ठीक होने के लिए इलाज किया जा रहा है. पंत की मेडियल कोलेटरल लिगामेंट (MCL) और एंटीरियर क्रूसिएट लिगामेंट (ACL) की सफल सर्जरी हुई है और वह इससे उबर रहे हैं.
सूत्रों ने कहा, 'सभी लिगमेंट चोटिल हुए थे. पोस्टीरियर क्रूसिएट लिगामेंट (पीसीएल) को लेकर अब भी टेंशन बनी हुई है. डॉक्टर्स ने कहा कि उनकी MCL बेहद जरूरी थी. अब दो हफ्तों तक उनकी पीसीएल का ट्रीटमेंट किया जाएगा. उम्मीद है कि अब उन्हें किसी दूसरी सर्जरी की जरूरत नहीं पड़ेगी. अब तक उनकी सिर्फ एक ही सर्जरी की गई है.'
पंत 4 से 6 महीने में क्रिकेट खेलना शुरू कर सकते हैं
सूत्रों ने बताया कि लिगमेंट ठीक होने में करीब 4 से 6 हफ्ते का समय लगेगा. इसके बाद उन्हें स्ट्रेंथिंग और रिहैब के लिए भेजा जाएगा. इसके बाद पंत को मैदान पर उतरने के लिए कम से कम दो महीनों का अलग समय लगेगा. इस दौरान उन्हें काउंसलिंग से भी गुजरना होगा. मान सकते हैं कि ऋषभ पंत 4 से 6 महीने में क्रिकेट खेलना शुरू कर सकते हैं.
इस तरह हुआ था ऋषभ पंत की कार का एक्सीडेंट
बता दें कि ऋषभ पंत को चोट के कारण श्रीलंका के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया में नहीं चुना गया था. बीसीसीआई ने पंत को रिहैब के लिए बेंगलुरु स्थिति नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) में जाने के लिए कहा था. मगर इससे पहले ही वह क्रिसमस मनाने के लिए दुबई गए थे. यहां उन्होंने पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के साथ क्रिसमस सेलेब्रेट किया था.
इसके बाद ऋषभ पंत वापस अपने देश लौटे और दिल्ली से अपनी कार से होम टाउन रूड़की जा रही थे. इसी दौरान 30 दिसंबर के तड़के ऋषभ पंत की कार का एक्सीडेंट हो गया. यह दुर्घटना रूड़की के पास गुरुकुल नारसन एरिया में हुई. ऋषभ पंत कार में अकेले थे और खुद ही गाड़ी चला रहे थे. पंत ने बताया कि वह विंड स्क्रीन तोड़कर बाहर आए. इसके बाद कार में भीषण आग लग गई थी.
देहरादून से एयरलिफ्ट कर मुंबई शिफ्ट किया
इस एक्सीडेंट के बाद ऋषभ पंत के आनन-फानन में रूड़की के ही सक्षम हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. इसके बाद उन्हें देहरादून के मैक्स हॉस्पिटल में रेफर किया गया. यहां भी पंत के चेहरे और बाकी कुछ जगहों पर छोटी सर्जरी हुई थी. मगर इसके बाद बीसीसीआई ने बड़ा फैसला लिया और एयरलिफ्ट कर ग्रीन कॉरिडोर के जरिए पंत को मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में शिफ्ट किया गया.