Rishabh Pant, Ind Vs Sa: साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज़ में ऋषभ पंत का बल्ला भले ही अभी तक खामोश रहा हो. लेकिन विकेटकीपिंग के मामले में वह रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बना रहे हैं. जोहानिसबर्ग टेस्ट मैच के दूसरे दिन ऋषभ पंत ने अपने नाम एक और रिकॉर्ड किया, एक स्पेशल सेंचुरी जड़ दी.
दरअसल, मंगलवार को ऋषभ पंत ने टेस्ट क्रिकेट में बतौर विकेटकीपर अपने 100 कैच पूरे कर लिए हैं. ऐसा करने वाले वो चौथे भारतीय विकेटकीपर बन गए हैं और स्पेशल क्लब में शामिल हुए हैं.
सबसे खास बात ये है कि 100 कैच लेने में ऋषभ पंत ने सिर्फ 27 मैच खेले हैं, जो किसी भी भारतीय के लिए रिकॉर्ड है. इस मामले में उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी को पीछे छोड़ा है, जिनको 100 कैच लपकने में 40 मैच लग गए थे.
शार्दुल ठाकुर की बॉल पर जब ऋषभ पंत ने लुंगी नगीदी का कैच लिया, तब वह उनका 100वां कैच था. इससे पिछले मैच में उन्होंने अपने कुल 100 शिकार (कैच+स्टम्प) पूरे किए थे.
भारत के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा कैच (बतौर विकेटकीपर)
एमएस धोनी, 256 कैच, 90 टेस्ट
एस. किरमानी, 160 कैच, 88 टेस्ट
किरण मोरे, 110 कैच, 49 टेस्ट
ऋषभ पंत, 100 कैच, 27 टेस्ट
विकेटकीपिंग में सुधार, लेकिन बल्ला अभी है खामोश
गौरतलब है कि महेंद्र सिंह धोनी के रिटायर होने के बाद ऋषभ पंत को ही उनका उत्तराधिकारी माना जा रहा था, लेकिन उनकी विकेटकीपिंग पर लगातार सवाल खड़े होते थे. हालांकि, पिछले दो साल में बतौर विकेटकीपर ऋषभ पंत ने शानदार काम किया है. साथ ही बल्ले से भी वह अच्छा प्रदर्शन करते रहे हैं.
लेकिन अगर पिछली 12-13 पारियों को देखें तो ऋषभ पंत पूरी तरह से फेल नज़र आए हैं और सिर्फ 250 के आसपास ही कुल रन बना पाए हैं. सिर्फ टेस्ट क्रिकेट ही नहीं बल्कि लिमिटेड ओवर क्रिकेट में भी ऋषभ पंत अब भारत के मेन विकेटकीपर हैं.