scorecardresearch
 

एवरेज 90 के करीब, रिंकू सिंह ने टी20 में रची फ‍िन‍िशर की नई पर‍िभाषा... क्या वर्ल्ड कप 2024 में मिलेगा मौका?

टीम इंडिया के लिए जो काम रिंकू सिंह ने पिछले कुछ मैचों में किया है, उसके बाद उन्हें इस फॉर्मेट का बेस्ट फ‍िन‍िशर कहा जाने लगा है. रिंकू सिंह ने अब तक जितने भी टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, इनमें उनका एवरेज 90 के करीब पहुंच चुका है.

Advertisement
X
रिंकू सिंह का स्ट्राइक रेट टी20 फॉर्मेट में बेहद शानदार है (PTI)
रिंकू सिंह का स्ट्राइक रेट टी20 फॉर्मेट में बेहद शानदार है (PTI)

Rinku Singh T20i Stats: रिंकू सिंह के लिए 9 अप्रैल 2023 की तारीख कई मायनों में बहुत बड़ी थी, यह वही तारीख थी जब उन्होंने IPL 2023 के एक मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) के लिए खेलते हुए गुजरात जायंट्स (GT) के यश दयाल के आख‍िरी ओवर में 5 छक्के जड़ द‍िए थे. आख‍िरी ओवर में KKR को 29 रन चाहिए थे और रिंकू ने कर दिखाया. इस तारीख के बाद क्रिकेट दुनिया के तमाम विश्लेषक, क्रिकेट पंड‍ित, फैन्स मानने लगे कि भारतीय क्रिकेट को नया सितारा मिल गया है. उनके अंदर वो जज्बा भी दिखता है क्रीज पर हैं तो मैच खत्म करके आएंगे. 

आईपीएल 2023 में रिंकू का बल्ला जमकर गरजा और उन्होंने 14 मैचों में 149.53 के स्ट्राइक रेट 59.25 के एवरेज से 474 रन बरसा डाले. इसके बाद इस बात का इंतजार किया जाने लगा कि आख‍िर रिंकू को इंटरनेशनल क्रिकेट में मौका कब मिलेगा? 

18 अगस्त 2023 को रिंकू ने जसप्रीत बुमराह की कप्तानी वाली टी20 टीम में आयरलैंड के ख‍िलाफ डेब्यू किया. अपने पहले मैच में रिंकू को बल्लेबाजी के जौहर दिखाने का मौका नहीं मिला, टीम इंडिया ने उनकी बल्लेबाजी के बिना ही मैच जीत लिया. दूसरे मैच में रिंकू को बल्लेबाजी का मौका मिला, जहां उन्होंने महज 21 गेंदों पर 38 रनों की बरसात कर डाली. उनकी इस पारी में 2 चौके और 3 छक्के शामिल रहे. 

ज‍िन मैचों में रिंकू खेले उनमें 8 बार जीती टीम इंडिया 

Advertisement

रिंकू सिंह को देखा जाए तो हाल-फ‍िलहाल के कई मैचों में उन्होंने टीम इंडिया के लिए फ‍िन‍िशर की नई पर‍िभाषा रच दी है. वो अब तक 11 मैचों में 82.66 के एवरेज से 248 रन बना चुके हैं. वहीं खास बात यह है कि इन 11 में से 8 बार रिंकू की मौजूदगी में टीम इंडिया जीती है. रिंकू ने जीते हुए 8 मैचों में 60 के एवरेज से 180 रन बनाए हैं. 

Rinku

अफ्रीका के खिलाफ मैच हारे पर दिल जीता 

साउथ अफ्रीका के ख‍िलाफ खेले गए 12 दिसंबर को मैच में टीम इंडिया को भले ही हार मिली हो, लेकिन रिंकू सिंह ने जता दिया कि वो मैच फिन‍िश करने के इरादे से ही उतरते हैं. पावरप्ले के आखिरी ओवर में जब भारत का स्कोर 3 विकेट पर 55 रन था तब रिंकू बल्लेबाजी के लिए आए. सूर्यकुमार के साथ मिलकर वो टीम इंडिया के स्कोर को 19.3 ओवर में 7 विकेट पर 180 रन तक लेकर गए, लेकिन फ‍िर तभी बार‍िश आ गई. 

रिंकू ने कल (12 दिसंबर) को हुए मैच में शानदार और जानदार बल्लेबाजी करते हुए 39 गेंदों पर 68 रनों की नाबाद पारी खेली. यह रिंकू का टी20 इंटरनेशनल में पहला अर्धशतक रहा.  मैच में रिंकू ने एक ऐसा लंबा छक्का जड़ा, जिसने मीडिया बॉक्स का शीशा तोड़ दिया. यह छक्का देख फैन्स भी दंग रह गए. उनका यह छक्का पारी के 19वें ओवर की 5वीं गेंद पर आया. यह ओवर अफ्रीकी टीम के कप्तान एडेन मार्करम कर रहे थे. मैच के बाद BCCI ने एक वीडियो जारी किया जहां शीशा तोड़ने को लेकर रिंकू सिंह ने सॉरी कहा. 

क्ल‍िक करें: रिंकू ने मारे तड़तड़ छक्के, फिर कहा- सॉरी, जानें वजह... VIDEO

Advertisement

Rinku

ऑस्ट्रेलिया के ख‍िलाफ ज‍िस मैच में बल्लेबाजी की वो जीता भारत 

हाल में संपन्न ऑस्ट्रेलिया के ख‍िलाफ टी20 सीरीज को टीम इंडिया ने 4-1 से जीता.सीरीज में टीम इंड‍िया को महज एक मैच में हार म‍िली, जो गुवाहाटी में 28 नवंबर 2023 को हुआ था . इस मैच में रिंकू को बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला था. यानी हाल‍िया सीरीज में जब-जब रिंकू ने बल्लेबाजी की तब-तब टीम इंडिया ने जीत दर्ज की. 

क्या रिंकू सिंह को टीम में जगह मिलेगी? 
 
रिंकू सिंह ने अपनी कैपेबिल‍िटी से यह बात तो जता ही दी है कि वो अपनी मारक क्षमता से डिफरेंस क्रिएट करते हैं, इसीलिए वो मिडिल ऑर्डर में नैचुरल च्वाइस बनते जा रहे हैं. इसके बावजूद उनकी अगले साल वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए पक्की नहीं द‍िख रही है.

अगर रोहित शर्मा, विराट कोहली और हार्दिक पंड्या इस टूर्नामेंट के लिए लौटते हैं और रवींद्र जडेजा सातवें नंबर पर बने रहते हैं, तो रिंकू को को बाहर बैठना पड़ सकता है. पर यद‍ि  रिंकू टी20 वर्ल्ड कप से पहले और आईपीएल 2024 में भारत के चार टी20 मैचों में इसी तरह की पारियां खेलना जारी रखते हैं तो उनको बाहर बैठाना मुश्क‍िल होगा. टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले टीम इंडिया के हिस्से में केवल 4 मैच बचे हैं. 

Advertisement

रिंकू सिंह का कर‍ियर
11 टी20 इंटरनेशनल, 248 रन, 82.66 एवरेज, 183.70 स्ट्राइक रेट 
42 फर्स्ट क्लास मैच, 3007 रन, 57.82 एवरेज, 71.23  स्ट्राइक रेट 
55 लिस्ट ए मैच, 1844 रन, 49.83 एवरेज, 93.98 स्ट्राइक रेट 
107 टी20, 2272 रन, 35.50 एवरेज, 147.53 स्ट्राइक रेट 
 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement