scorecardresearch
 

रिंकू सिंह और प्रिया सरोज की आज सगाई, लखनऊ में इस जगह होगा पूरा कार्यक्रम

क्रिकेटर रिंकू सिंह और प्रिया सरोज की 8 जून को सगाई होने जा रही है. 26 साल की प्रिया सरोज मछलीशहर सीट से लोकसभा सांसद हैं. वहीं 27 वर्षीय रिंकू ने भारत के लिए 2 वनडे और 33 टी20 मुकाबले खेले हैं.

Advertisement
X
Rinku Singh and Priya Saroj
Rinku Singh and Priya Saroj

भारतीय टीम के क्रिकेटर रिंकू सिंह का रिश्ता समाजवादी पार्टी (SP) की सांसद प्रिया सरोज से तय हुआ. दोनों की सगाई और तारीख की डेट पहले ही सामने आ चुकी है. रिंकू सिंह और प्रिया सरोज की सगाई 8 जून (रविवार) को लखनऊ में होनी है. वहीं दोनों 18 नवंबर को वाराणसी में सात फेरे लेंगे.

लखनऊ में इस होटल में होगा कार्यक्रम

रिंकू सिंह और प्रिया सरोज की रिंग सेरेमनी के लिए तैयारियां जोरों पर हैं. रिंग सेरेमनी रविवार को लखनऊ के पांच सितारा होटल centrum में होगी. रिंग सेरेमी की टाइमिंग दोपहर 1 बजे रखी गई है. इस सेरेमनी में दोनों परिवारों को मिलाकर लगभग 300 लोग जुटेंगे. समाजवादी पार्टी (सपा) के मुखिया अखिलेश यादव के अलावा पार्टी के कुछ बड़े नेता इसमें शामिल होंगे. 

26 साल की प्रिया सरोज ने 2024 के लोकसभा चुनाव में मछलीशहर सीट से जीत हासिल की थी. उन्होंने बीपी सरोज को 35850 वोटों के अंतर से हराया था. प्रिया सरोज का जन्म 23 नवंबर 1998 को वाराणसी में हुआ था.  प्रिया ने अपनी स्कूली शिक्षा नई दिल्ली स्थित एयर फोर्स गोल्डन जुबली इंस्टीट्यूट से पूरी की. 

इसके बाद उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय से आर्ट्स में स्नातक किया. फिर प्रिया ने नोएडा स्थित एमिटी यूनिवर्सिटी से एलएलबी की डिग्री हासिल की.  प्रिया सरोज के पिता तूफानी सरोज भी तीन बार लोकसभा सांसद रह चुके हैं. तूफानी सरोज फिलहाल केराकत सीट से समाजवादी पार्टी के टिकट पर विधायक हैं.

Advertisement

rinku priya

रिंकू का ऐसा है इंटरनेशनल करियर

रिंकू सिंह की बात करें तो वो इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का हिस्सा थे. हालांकि उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा. बाएं हाथ के बल्लेबाज रिंकू सिंह ने कुल 11 पारियां में 29.42 के एवरेज और 153.73 के स्ट्राइक-रेट से 206 रन बनाए. 27 वर्षीय रिंकू ने भारत के लिए 2 वनडे और 33 टी20 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान उन्होंने ओडीआई में 27.50 के एवरेज से 55 रन बनाए हैं. जबकि टी20 इंटरनेशनल में रिंकू के नाम पर 42.00 के एवरेज से 546 रन दर्ज हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement