इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में शनिवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) के बीच होने वाला मैच बारिश की भेंट चढ़ गया. इसके चलते डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता अब प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है. फिलहाल केकेआर 12 अंकों के साथ छठे स्थान पर है. लेकिन प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद अब खत्म हो गई है. वहीं, 17 अंकों के साथ आरसीबी पहले पायदान पर है.
लेकिन ये मैच भले ही बारिश के चलते धुल गया हो लेकिन फैंस के बीच विराट कोहली की दीवानगी देखते ही बनी. हर ओर सफेद जर्सी में पहुंचे फैंस ने कोहली के टेस्ट संन्यास के फैसले को सलाम किया. एक बैनर पर लिखा था, 'हममें से हर एक व्यक्ति आपको प्यार करता है विराट कोहली. रेड बॉल क्रिकेट को फिर से रोमांचक बनाने के लिए धन्यवाद.'
यह कोहली के लिए प्यार की एक स्वाभाविक और भावुक अभिव्यक्ति थी-एक ऐसे खिलाड़ी के लिए, जिसने टेस्ट क्रिकेट को सार्वजनिक चेतना में फिर से स्थापित किया और इस प्रारूप के सबसे बड़े खिलाड़ी बने.
यह साफ था कि यह दिन कोहली के नाम था. फैन्स दोपहर 4:30 बजे से ही स्टेडियम के बाहर कतारों में खड़े थे, हाथों में पोस्टर और पीठ पर नंबर 18 की सफेद जर्सी पहने हुए. वे टीम बस के सामने वाली सीट पर बैठे कोहली को देखने के लिए आतुर थे, शायद उनकी एक नजर, या एक छोटी-सी हाथ हिलाने की उम्मीद में.
कोहली ने एक बार कहा था कि RCB के साथ जो रिश्ता और आपसी सम्मान बना है, वह सबसे मूल्यवान है. ट्रॉफी जीतें या न जीतें, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. यही मेरा घर है. बदले में, बेंगलुरु ने भी कोहली का साथ नहीं छोड़ा.
कोहली कभी भी सचिन तेंदुलकर जैसे पूरे भारत के 'भगवान' नहीं बने और न ही महेंद्र सिंह धोनी जैसे 'थाला' बने, जिन्हें चेन्नई ने दिल से अपनाया. लेकिन वे बेंगलुरुवासियों के लिए एक आदत बन चुके हैं, जैसे सुबह की पहली कॉफी, जिसकी कमी महसूस होती है.
जानें अंकतालिका का हाल
आईपीएल 2025 की अंकतालिका में फिलहाल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टॉप पर आ गई है. आरसीबी के 12 मैचों में 8 जीत (एक बेनतीजा) से 17 अंक हैं. इस मुकाबले में जीत के बाद प्लेऑफ में जगह पक्की हो गई है. दूसरी तरफ कोलकाता नाइट राइडर्स 13 मैचों में 11 अंकों के साथ तालिका में छठे स्थान पर है. आरसीबी के हाथों मुकाबला हारने के बाद केकेआर प्लेऑफ की रेस से पूरी तरह बाहर हो गई है.