Ravichandran Ashwin India 12 Wickets Vs West Indies 1st Test 2023 : अभी WTC फाइनल हुए जुमा-जुमा कुछ ही दिन बीते हैं. लंदन के ओवल में 7-11 जून के बीच खेले गए मैच में भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार मिली थी. इस मैच में टीम इंडिया 4 पेसर मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर और उमेश यादव के साथ उतरी थी. टीम में रवींद्र जडेजा एकमात्र स्पिनर थे. मैच में नंबर 1 टेस्ट बॉलर रविचंद्रन अश्विन को नहीं खिलाया गया था. इसके बाद अश्विन को इस महत्वपूर्ण मैच में ना खिलाए जाने की खूब आलोचना हुई थी.
अब वही रविचंद्रन अश्विन वेस्टइंडीज के खिलाफ डोमिनिका के रोसीयू में खेले गए पहले टेस्ट मैच के सबसे बड़े हीरो बनकर उभरे. भले ही यशस्वी जायसवाल (171) डेब्यू मैच में शतक बनाने के कारण प्लेयर ऑफ द मैच रहे. लेकिन, असल मायने में भारत के लिए इस मैच में जीत की नींव अश्विन ने ही रखी. अश्विन ने पहली पारी में 24.3 ओवर्स में 60 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए. नतीजतन वेस्टइंडीज की टीम 150 रनों पर लुढ़क गई. दूसरी पारी में भी अश्विन ने 21.3 ओवर्स में 71 रन देकर 7 लिए. इसके बाद वेस्टइंडीज टीम 130 रन पर सरेंडर हो गई.
ये अश्विन ही रहे, जिनकी बदौलत टीम इंडिया ने 1 पारी और 141 रनों से जीत दर्ज की. टीम इंडिया ने पहली पारी में 421 रन बनाकर घोषित की थी.
क्लिक करें: भदोही से मुंबई पहुंचे यशस्वी की कहानी, डेयरी में काम किया, गोलगप्पे बेचे
अश्विन का ना खिलाने का नतीजा WTC में ऐसे पड़ा था भारी
अब थोड़ा पीछे लौटते हैं, जब अश्विन को WTC फाइनल में नहीं खिलाया गया था. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस मैच में दोनों पारियों में मोहम्मद सिराज ने 5, मोहम्मद शमी ने 4, शार्दुल ठाकुर ने 2, उमेश यादव ने 2 विकेट लिए थे. वहीं एकमात्र स्पिनर रवींद्र जडेजा ने भी 4 विकेट लिए थे. WTC की 2021-2023 के मुकाबलों में आर अश्विन भारत के सबसे सफल (13 मैच 61 विकेट) गेंदबाज रहे हैं. वह ओवरऑल टैली में तीसरे नंबर पर थे.
WTC में अश्चिन ने रोहित के ना खिलाने पर क्या कहा था?
वहीं अश्विन को WTC फाइनल में टीम में मौका क्यों नहीं मिला था. इसकी वजह भी तब टॉस जीतने के बाद रोहित शर्मा ने बताई थी. रोहित ने तब कहा था- हम चार तेज गेंदबाज और एक स्पिनर के साथ खेलने उतर रहे हैं. अश्विन जैसे खिलाड़ी को छोड़ना हमेशा कठिन होता है. वह मैच विनर हैं, लेकिन टीम के लिहाज से यह फैसला किया गया.
दरअसल, तब तमाम क्रिकेट एक्सपर्ट ने यही कहा था कि रोहित ने ओवल की ग्रीन टॉप पिच को देखकर यह फैसला लिया है. हालांकि, रोहित अपने इस फैसले को लेकर ताउम्र मलाल करेंगे. क्योंकि जिस तरह के फॉर्म में नंबर 1 टेस्ट बॉलर आर अश्विन थे. वह टीम में खेलना डिजर्व करते थे.

अश्विन का छलका था दर्द
वहीं रविचंद्रन अश्विन का भी हाल में WTC फाइनल में ना खेलने पर दर्द छलका था. अश्विन ने कहा था कि वह WTC फाइनल खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार थे. उन्होंने यह भी कहा था कि WTC फाइनल जीतना उनके करियर के लिए सबसे महत्वपूर्ण था.
अश्विन 500 विकेट के करीब पहुंचे
रविचंद्रन अश्विन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में रिकार्डों की झड़ी लगा दी. वह अब 93 टेस्ट 486 विकेट ले चुके हैं. ऐसे में जिस तरह का फॉर्म है, वह 20- 25 जुलाई के मैच में 500 विकेट भी ले सकते हैं. अश्विन वेस्टइंडीज के खिलाफ वर्तमान टीम में सबसे ज्यादा 4 शतक जड़ने वाले खिलाड़ी भी हैं. उनके कुल शतक 5 हैं. अश्विन इतने ही टेस्ट में 26.97 के एवरेज से 3129 रन भी बना चुके हैं.
क्लिक करें: ईशान किशन पर फूटा रोहित शर्मा का गुस्सा, बीच ओवर में ही वापस बुलाया
अश्विन ने 34वीं बार पारी में पांच या उससे ज्यादा विकेट लिए हैं. अश्विन का विदेशी जमीन पर किसी टेस्ट इनिंग्स में यह सबसे बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन रहा. इस मुकाबले की पहली पारी में भी अश्विन ने पांच विकेट हासिल किए थे. अश्विन का पूरे मैच में बॉलिंग फिगर 131 रन देकर 12 विकेट रुक. अश्विन ने आठवीं बार किसी टेस्ट मैच में 10 या उससे ज्यादा विकेट हासिल किए हैं. भारतीय गेंदबाजों में अश्विन से पहले केवल अनिल कुंबले ही ऐसा कर पाए हैं. अश्विन के पास अब अनिल कुंबले से भी आगे निकलने का अवसर है. अश्विन ने छह बार वेस्टइंडीज के खिलाफ पारी में पांच या उससे ज्यादा विकेट लिए हैं. अश्विन की बदौलत ही टीम इंडिया आईसीसी टेस्ट चैम्पियनशिप टेबिल (ICC test championship points table 2023 to 2025) में टॉप पर पहुंच गई है.

भारत-वेस्टइंडीज टेस्ट में सर्वाधिक पांच विकेट हॉल
6- मैल्कम मार्शल
6- रविचंद्रन अश्विन
5- हरभजन सिंह
क्लिक करें: 140 KG के खिलाड़ी की गेंद पर कोहली के उड़े होश, ऐसे हुए आउट, VIDEO
टेस्ट मैचों की दोनों पारियों में सर्वाधिक बार पांच विकेट
11 - मुथैया मुरलीधरन
8- रंगना हेराथ
6- सिडनी बार्न्स
6- रविचंद्रन अश्विन
भारत- वेस्टइंडीज टेस्ट मैचों में सर्वाधिक विकेट
89- कपिल देव
76- मैल्कम मार्शल
74- अनिल कुंबले
72- रविचंद्रन अश्विन
68 - श्रीनिवास वेंकटराघवन
विदेशी धरती पर दोनों पारियों में पांच विकेट (भारतीय गेंदबाज)
बिशन सिंह बेदी बनाम ऑस्ट्रेलिया, पर्थ, 1977
भागवत चन्द्रशेखर बनाम ऑस्ट्रेलिया, मेलबर्न, 1977
वेंकटेश प्रसाद बनाम साउथ अफ्रीका, डरबन, 1996
इरफान पठान बनाम बांग्लादेश, ढाका, 2004
इरफान पठान बनाम जिम्बाब्वे, हरारे, 2005
रविचंद्रन अश्विन बनाम वेस्टइंडीज, रोसीयू , 2023
विदेशी धरती पर भारत के लिए टेस्ट मैच में बेस्ट प्रदर्शन
12/104- भागवत चन्द्रशेखर बनाम ऑस्ट्रेलिया, मेलबर्न, 1977
12/126- इरफान पठान बनाम जिम्बाब्वे, हरारे, 2005
12/131- रविचंद्रन अश्विन बनाम वेस्टइंडीज, रोसेउ, 2023
12/279- अनिल कुंबले बनाम ऑस्ट्रेलिया, सिडनी, 2004
11/96- इरफान पठान बनाम बांग्लादेश, ढाका, 2004
क्लिक करें: कोहली ने मैदान के बीच में किया डांस, जमकर लगाए ठुमके, VIDEO
भारत-वेस्टइंडीज टेस्ट में बेस्ट गेंदबाजी:
16/136- नरेंद्र हिरवानी, चेन्नई, 1988
12/121- एंडी रॉबर्ट्स, चेन्नई, 1975
12/131- रविचंद्रन अश्विन, रोसेउ, 2023
11/89- मैल्कम मार्शल, पोर्ट ऑफ स्पेन, 1989
11/126- वेस हॉल, कानपुर, 1958
भारत के लिए सबसे ज्यादा बार मैच में दस विकेट
8- अनिल कुंबले
8- रविचंद्रन अश्विन
5 - हरभजन सिंह
भारत बनाम वेस्टइंडीज पहले टेस्ट मैच की हाइलाइट्स
इस मैच वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया, जो गलत साबित हुआ. वेस्टइंडीज की पूरी टीम पहले ही दिन 150 रनों पर सिमट गई थी. जवाब में भारतीय बल्लेबाजों ने शानदार खेल दिखाया. यशस्वी जायसवाल (171) और कप्तान रोहित शर्मा (103) ने शानदार शतकीय पारियां भी खेली. वहीं विराट कोहली ने भी 76 रनों का योगदान दिया.टीम इंडिया ने चायकाल से पहले अपनी पहली पारी 421/5 रनों पर घोषित कर दी. टीम इंडिया को पहली पारी के आधार पर 271 रनों की बढ़त मिली. इसके बाद विंडीज की टीम दूसरी पारी 51वें ओवर में 130 रन पर आउट हो गई. यशस्वी जायसवाल प्लेयर ऑफ द मैच रहे.