इंग्लैंड के ऑलराउंडर डैरेन स्टीवंस के लिए उम्र महज एक आंकड़ा है. उन्होंने क्रिकेट के मैदान पर 45 साल की उम्र में वो कर दिखाया है जिसे करने में युवा खिलाड़ियों के भी पसीने छूट जाते हैं. 45 साल के स्टीवंस ने काउंटी चैम्पियनशिप में तूफानी पारी खेली. केंट के डैरैन स्टीवंस ने 149 गेंदों का सामना कर 190 रन ठोक दिए. ये उनके फर्स्ट क्लास क्रिकेट का 36वां शतक है.
स्टीवंस ने 190 रनों की पारी में 15 छक्के और 15 चौके लगाए. केंट की टीम एक समय 128 रन पर 8 विकेट गंवाकर संघर्ष कर रही थी. स्टीवंस ने इसके बाद कमान संभाली और टीम को 307 के स्कोर तक ले गए. ग्लेमॉर्गन के खिलाफ इस मैच में स्टीवंस को छोड़कर केंट के अन्य बल्लेबाज फ्लॉप रहे.
विकेटकीपर ऑली रॉबिंसन ने 43 रन बनाए लेकिन इसके बाद जैक क्रॉले 0, कप्तान सैम बिलिंग्स सिर्फ 11 रन बनाकर आउट हो गए. केंट के बल्लेबाजों ने माइकल नेसर और गुग्टेन के आगे घुटने टेक दिए. नंबर 7 पर बल्लेबाजी करने उतरे स्टीवंस ने आते ही जोरदार शॉट लगाए.
उन्होंने 7 छक्कों की मदद से 92 गेंदों में अपना 36वां शतक पूरा किया. शतक के बाद भी स्टीवंस का रन बनाना जारी रहा. उन्होंने रनों की रफ्तार और बढ़ाई और तेजी से वह 190 के स्कोर पर पहुंच गए. हालांकि दोहरे शतक से 10 रन पहले मार्नस लाबुशेन ने उनका विकेट चटका दिया.
1997 में डेब्यू करने वाले स्टीवंस 300 से ज्यादा फर्स्ट क्लास गेम खेल चुके हैं. उन्होंने 36 शतक जड़े हैं और 16 हजार से ज्यादा रन बनाए हैं. यही नहीं स्टीवंस ने गेंदबाजी ने भी जलवा दिखाया है. उनके नाम 560 विकेट भी हैं.
आर अश्विन ने की तारीफ
Yes he is🤩🤩
— Mask up and take your vaccine🙏🙏🇮🇳 (@ashwinravi99) May 21, 2021
स्टीवंस की इस पारी की टीम इंडिया के स्टार स्पिनर आर अश्विन ने तारीफ की है. अश्विन ने महिला क्रिकेटर शिखा पांडे के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए स्टीवंस की पारी को सराहा. शिखा पांडे ने ट्वीट किया, 'डैरेन स्टीवंस क्या शानदार क्रिकेटर हैं.' अश्विन ने शिखा पांडे के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए कहा, 'हां एकदम.'