भारतीय टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने बुधवार को न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के कप्तान केन विलियमसन की वर्ल्ड कप फाइनल में मुश्किल स्थिति में भी धैर्य बनाए रखने की काबिलियत की प्रशंसा की है.
फाइनल में कीवी टीम इंग्लैंड से कम बाउंड्रीज लगाने के कारण वर्ल्ड कप से हाथ धो बैठी. शास्त्री ने एक ट्वीट कर विलियमसन के मैच के मुश्किल समय में शांत रहने की तारीफ की है और उन्हें शुभकामनाएं दी हैं.
शास्त्री ने ट्वीट किया, 'घटनाओं को होता देख आपने जो धैर्य और प्रतिष्ठा दिखाई वो बेहतरीन थी. मैच के 48 घंटे बाद भी आपने जो शिष्टता तथा शांति दिखाई वह लाजवाब है. हम जानते हैं कि आपका एक हाथ विश्व कप पर ही है.'
Your composure and dignity viewing the sequence of events was remarkable. Your dignified grace and silence 48 hours since is simply remarkable. We know you have one hand on that WC. You not just Kane. You Kane and Able. God bless. #CWC19 pic.twitter.com/cLS4cabttu
— Ravi Shastri (@RaviShastriOfc) July 16, 2019
न्यूजीलैंड इस बार लगातार दूसरी बार फाइनल में पहुंची थी लेकिन इस बार भी वह जीत हासिल नहीं कर सकी. पिछली बार 2015 विश्व कप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने उसे मात दी थी.