scorecardresearch
 

Rashid Khan Afghanistan T20I Captain: अफगानिस्तान टीम में बड़ा बदलाव, ये स्टार बना टी20 टीम का कप्तान

टी20 वर्ल्ड कप 2022 में अफगानिस्तान का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था जिसके बाद मोहम्मद नबी ने टी20 टीम की कप्तानी छोड़ दी थी. अब अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने नए टी20 कप्तान की नियुक्ति कर दी है. स्पिनर राशिद खान टी20 क्रिकेट में अफगानिस्तान के नए कप्तान नियुक्त किए गए हैं.

Advertisement
X
राशिद खान
राशिद खान

टी20 वर्ल्ड कप 2022 में अफगानिस्तान का प्रदर्शन काफी खराब रहा था और वह सेमीफाइनल में भी नहीं पहुंच पाई थी. इस खराब प्रदर्शन के बाद मोहम्मद नबी ने टी20 टीम की कप्तानी छोड़ दी थी. मोहम्मद नबी के इस्तीफे के बाद अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) को टी20 कप्तान की तलाश थी जो अब पूरी हो चुकी है.

अब एसीबी ने स्पिनर राशिद खान को टी20 इंटरनेशनल में अफगानिस्तान टीम का कप्तान नियुक्त किया है. राशिद इससे पहले सभी प्रारूपों में अफगानिस्तान की कप्तानी कर चुके हैं. सितंबर-नवंबर 2019 के दौरान राशिद ने सात मैचों में टी20 टीम की कप्तानी की थी. कुल मिलाकर अफगानिस्तान ने राशिद के नेतृत्व में सभी प्रारूपों को मिलाकर 16 में से सात मैच जीते हैं.

राशिद खान ने इस नियुक्ति के बाद कहा, 'कप्तानी एक बड़ी जिम्मेदारी है. मेरे पास पहले ही अपने देश का नेतृत्व करने का अनुभव है. ऐसे लोगों का एक बड़ा समूह है जिनके साथ मेरी अच्छी समझ है और मैं काफी सहज महसूस करता हूं. हम एक साथ रहने की कोशिश करेंगे, चीजों को सही रास्ते पर लाने और गर्व लाने के लिए कड़ी मेहनत करेंगे.' 

राशिद खान टी20 कप्तानी की शुरुआत अगले साल फरवरी में यूएई के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के जरिए करेंगे. देखा जाए तो अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड पिछले दो सालों में राशिद को कप्तानी सौंपने के लिए उत्सुक रहा है. जून 2021 में राशिद खान ने टी20 टीम का नेतृत्व करना अस्वीकार कर दिया था क्योंकि उन्हें लगा था कि एक खिलाड़ी के रूप में उनका प्रदर्शन इससे प्रभावित होगा.

Advertisement

...जब कप्तानी करने से कर दिया था मना

फिर अक्टूबर में राशिद को टी20 विश्व कप 2021 के लिए अफगानिस्तान का कप्तान बनाया गया था लेकिन उन्होंने टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ऐन मौके पर कप्तानी करने से इनकार कर दिया था. राशिद ने तब कहा था कि एसीबी ने टीम का चयन करने में उनकी सहमति नहीं ली, जिसके बाद मोहम्मद नबी ने टी20 वर्ल्ड कप 2021 में भी टीम की कप्तानी संभाली.

एसीबी चीफ मीरवाइजअशरफ ने कहा, 'राशिद खान अफगानिस्तान क्रिकेट में एक बड़ा नाम हैं. उनके पास दुनिया भर में खेलने का व्यापक अनुभव है जो उन्हें टीम को प्रारूप में एक नए स्तर पर ले जाने में मदद करेगा. हम उन्हें फिर से टी20 प्रारूप के लिए अपने कप्तान के रूप में पाकर खुश हैं. मुझे यकीन है कि वह टॉप पर रहेंगे और देश के लिए और अधिक उपलब्धियां हासिल करेंगे.'

 

Advertisement
Advertisement