scorecardresearch
 

Ranji Trophy 2022: बीच मैच में ड्रामा, खराब पिच बताकर नहीं खेली टीम, फिर अंपायर ने लिया ये फैसला

भारतीय घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी 2022 में एक नया विवाद सामने आया है. दिल्ली के करनैल सिंह स्टेडियम की पिच को लेकर बवाल हुआ है. इस पिच पर दो दिन में दो पारियां हो चुकीं. तीसरी पारी भी शुरू हो गई थी. तेज गेंदबाजों की मददगार इस पिच को डेंजर बताते हुए पंजाब की टीम ने मैच खेलने से इनकार कर दिया...

Advertisement
X
पंजाब टीम के कप्तान मनदीप सिंह. (Getty)
पंजाब टीम के कप्तान मनदीप सिंह. (Getty)

Ranji Trophy 2022: हाल ही में इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच रावलपिंडी में एक टेस्ट मैच खेला गया था, जिसमें रनों का अंबार लग गया था. मैच में इंग्लैंड ने जीत दर्ज की थी. मगर मुकाबले के बाद उस पिच की जमकर आलोचना हुई. आईसीसी ने भी उसे खराब पिच की रेटिंग दी थी. मगर इस मुकाबले से हटकर भारतीय घरेलू टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी में खराब पिच के कारण एक मैच को ही रोक दिया गया.

यह मामला दिल्ली से सामने आया है. यहां करनैल सिंह स्टेडियम में रणजी ट्रॉफी में ग्रुप-डी के तहत रेलवे और पंजाब के बीच मुकाबला खेला जा रहा था. मैच के दो दिन में ही पहले पंजाब की टीम 162 रनों पर सिमट गई. इसके बाद रेलवे की टीम भी 150 रनों पर ढेर हो गई.

दो दिन में ही दोनों टीमों की पहली पारी हुई

इसके बाद मैच के दूसरे दिन (21 दिसंबर) पंजाब की टीम अपनी दूसरी पारी खेलने के लिए मैदान पर उतरी तो उसने 18 रनों पर अपने 4 अहम विकेट गंवा दिए. इसके बाद दूसरे दिन लंच का समय हुआ, तो पंजाब की टीम ने मैच ही खेलने से इनकार कर दिया. उसने कहा कि यह पिच खेलने लायक ही नहीं है. यह डेंजर पिच है, जिस पर मैच शुरू नहीं होगा. इस पिच पर सिर्फ तेज गेंदबाजों को ही मदद मिल रही थी. बल्लेबाज रन बनाने के लिए जूझते दिखाई दे रहे थे.

Advertisement

इस पूरे मामले में अंपायर ने कमाल संभाली और उन्होंने पहले पंजाब टीम को मनाने की कोशिश की. जब बात नहीं बनी, तो अंपायर ने मैच को रोक दिया. उन्होंने कहा कि अब इसके आगे तीसरे दिन का खेल गुरुवार को ही शुरू होगा. मगर उस समय पिच एकदम नई और फ्रेश रहेगी. यानी अब यह मैच एक फ्रेश पिच पर शुरू होगा.

न्यूट्रल पिच क्यूरेटर ने विकेट तैयार किया

बता दें कि कई सारी आपत्तियों के बाद रणजी ट्रॉफी के इस मैच के लिए विकेट को न्यूट्रल पिच क्यूरेटर से ही तैयार करवाया गया था. दिल्ली के इस करनैल सिंह स्टेडियम की पिच रांची के क्यूरेटर ने तैयार की थी. अब जब पंजाब की टीम ने इस पिच पर खेलने से इनकार कर दिया है, तो अंपायर ने नई पिच पर तीसरे दिन का खेल शुरू करने का आदेश दिया है.

इस पिच पर दिखा तेज गेंदबाजों का कहर

इस मैच में रेलवे की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. इसके बाद उन्होंने पंजाब की टीम को 162 रनों पर समेट दिया. इस दौरान तेज गेंदबाज आदर्श सिंह ने 5 विकेट लिए. इसके बाद रेलवे की पूरी टीम 150 रनों पर ढेर गई. इस पारी में तेज गेंदबाज बलजीत सिंह ने 6 विकेट अपने नाम किए. दूसरी पारी में पंजाब ने 18 रन पर 4 विकेट गंवा दिए. चारों सफलता तेज गेंदबाज युवराज सिंह को मिली.

Advertisement

इससे पहले 2009 में दिल्ली के कोटला में भारत और श्रीलंका का मैच भी खतरनाक पिच के कारण रोकना पड़ा था और वह वनडे मुकाबला पूरा नहीं हो सका था. पंजाब और रेलवे के मैच में दूसरे दिन खेल रोकने तक कप्तान मनदीप सिंह 2 और अनमोलप्रीत सिंह बगैर खाता खोले नाबाद हैं. वही तीसरे दिन फिर शुरुआत करेंगे.

 

Advertisement
Advertisement