scorecardresearch
 

IND vs WI, 2nd T20: भुवनेश्वर के 19वें ओवर का रोमांच... क्या हुआ था उस ओवर में, जानें हाल

टीम इंडिया ने दूसरे टी-20 में करीबी मुकाबले में वेस्टइंडीज को 8 रनों से हरा दिया. टीम इंडिया ने इस जीत के साथ ही 3 मुकाबलों की टी-20 सीरीज पर भी कब्जा जमा लिया है.

Advertisement
X
Bhuvneshwar Kumar (PTI)
Bhuvneshwar Kumar (PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • भुवी के 19वें ओवर ने दिलाई टीम इंडिया को जीत
  • 19वें ओवर में भुवनेश्वर कुमार ने दिए सिर्फ 4 रन

वेस्टइंडीज के खिलाफ कोलकाता में हुए दूसरे टी-20 में भारतीय टीम ने जीत दर्ज की. इस जीत का सबसे बड़ा श्रेय टीम इंडिया के लिए 19वें ओवर में गेंदबाजी करने आए भुवनेश्वर कुमार को जाता है. उन्होंने 19वें ओवर में अपनी सधी हुई गेंदबाजी से टीम इंडिया को वेस्टइंडीज के खिलाफ मौजूदा सीरीज में जीत दिला दी. जब वह 19वां ओवर डालने आए तब विंडीज को 2 ओवरों में 29 रनों की जरूरत थी. इस ओवर में भुवनेश्वर ने केवल 4 रन खर्च किए और उपकप्तान निकोलस पूरन का विकेट भी झटका. 

इससे पहले पारी के 16वें और अपने तीसरे ओवर में भुवनेश्वर कुमार ने अपनी गेंदबाजी पर रोवमैन पॉवेल का एक कैच ड्रॉप किया था, जिसके बाद पॉवेल और खतरनाक हो गए और लंबे स्ट्रोक से टीम इंडिया को मुश्किल में डाल रहे थे. भुवी ने 19वें ओवर में सिर्फ और सिर्फ यॉर्कर और स्लोवर बॉल ही फेंके, जिससे पॉवेल को बड़े शॉट खेलने में दिक्कत हुई और निकोलस पूरन एक लंबी हिट खेलने कि कोशिश में गेंद की पेस जज नहीं कर पाए और रवि बिश्नोई के हाथों कैच आउट हुए. 

19वें ओवर में क्या हुआ?

19वें ओवर में भुवनेश्वर कुमार ने पहली गेंद पर यॉर्कर फेंकने कि कोशिश की, लेकिन ओस की वजह से गेंद सही लेंथ पर नहीं गिरी और फुलटॉस हो गई, रोवमैन पॉवेल भी इस गेंद को ठीक से कनेक्ट नहीं कर पाए थे. पॉवेल ने इसे मिडविकेट कि तरफ खेलकर 1 रन बटोरा. 

Advertisement

दूसरी गेंद पर भुवनेश्वर कुमार ने धीमी पेस पर एक ऑफ स्टंप लाइन से बाहर गेंद फेंकी, जिसे पूरन क्रीज में खड़े होकर कनेक्ट करना चाहते थे. लेकिन वह पूरी तरह से गेंद को मिस कर गए और इस गेंद पर कोई रन नहीं गया. भुवी ने पहली 2 गेंदों में सिर्फ 1 रन देकर विंडीज पर दबाव बना दिया था. उन्हें अब 10 गेंदों में 28 रनों की दरकार थी. 

तीसरी गेंद को भुवी ने ऑफ स्टंप के बाहर रखा, फुल लेंथ गेंद को भांपते हुए निकोलस पूरन ने बल्ला घुमाया, लेकिन वह पेस को जज नहीं कर पाए जिससे उनका कनेक्शन ठीक नहीं रहा और एक्स्ट्रा कवर की तरफ रवि बिश्नोई ने एक हवाई कैच पकड़ा. 

चौथी गेंद पर फिर से रोवमैन पॉवेल स्ट्राइक पर थे, भुवी ने एक बार फिर से वाइड यॉर्कर का प्रयास किया, जो सफल रहा. इस लेंथ पर पॉवेल शॉट लगाने में मुश्किल में नजर आए और उन्होंने इस गेंद पर लॉन्ग ऑफ कि तरफ शॉट खेला, लेकिन सिर्फ 1 रन के लिए. भुवी का यह शानदार ओवर टीम इंडिया को जीत की ओर बढ़ाता जा रहा था. 

पांचवीं गेंद पर नए बल्लेबाज के सामने भुवी ने शॉर्ट बॉल डालकर उन्हें चौंकाने की कोशिश की, पोलार्ड ने इस गेंद को स्क्वेयर लेग की ओर खेलकर सिर्फ 1 रन बटोरा.  पांच गेंदों में सिर्फ 3 रन देकर भुवी ने दबाव अब पूरी तरह से वेस्टइंडीज के पाले में डाल दिया था. 

Advertisement

ओवर की आखिरी गेंद पर भुवी ने रोवमैन पॉवेल को एक बार फिर से यॉर्कर फेंकी, जिसे वह एक बार फिर से कनेक्ट करने में नाकाम रहे. इस ओवर में भुवी रोवमैन पॉवेल के खिलाफ अपनी पेस को बदलते रहे जिसे पढ़ने में रोवमैन पॉवेल के खासी परेशानी हुई, इस ओवर के बाद विंडीज को जीत के लिए 6 गेंदों में 25 रन चाहिए थे. इस ओवर नें भारतीय टीम के लिए जीत का रास्ता थोड़ा आसाना कर दिया था. 

तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने भी बताया कि वह 19वें ओवर में सिर्फ यॉर्कर का प्रयास कर रहे थे. उन्होंने कहा, 'मैं अपने पर पूरा भरोसा कर रहा था, ओवर के पहले रोहित शर्मा ने मुझसे आकर कहा था कि अगर इस ओवर में 10 रन भी गए तो भी उनके लिए मु्श्किल होगी. मैंने अपने आप पर यॉर्कर फेंकने के लिए भरोसा किया. हालांकि वहां पर ओस थी, लेकिन फिर भी मैंने अपनी गेंदबाजी पर पूरा भरोसा किया.' 

 

Advertisement
Advertisement