scorecardresearch
 

Prithvi Shaw and Ruturaj Gaikwad: पृथ्वी शॉ-ऋतुराज गायकवाड़ का क्या हुआ? घरेलू क्रिकेट में रन बरसा रहे इन स्टार्स के साथ फिर हुई नाइंसाफी

भारतीय टीम को नए साल की शुरुआत श्रीलंका के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज से करना है. इसके लिए टीम का ऐलान भी कर दिया गया है. मगर इसमें कई चौंकाने वाले फैसले भी हुए हैं. घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले ओपनर पृथ्वी शॉ को दोनों सीरीज में नहीं चुना गया....

Advertisement
X
Prithvi Shaw and Ruturaj Gaikwad (Getty)
Prithvi Shaw and Ruturaj Gaikwad (Getty)

Prithvi Shaw and Ruturaj Gaikwad: श्रीलंका के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है. इसमें भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की सेलेक्शन कमेटी ने कई चौंकाने वाले फैसले लिए हैं. सबसे ज्यादा निराशा युवा ओपनर पृथ्वी शॉ को हुई है, जिनका किसी भी फॉर्मेट में सेलेक्शन ही नहीं हुआ है.

उनके बाद दूसरे ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ के लिए भी कुछ खुशी कुछ गम जैसी बात है. उन्हें टी20 सीरीज के लिए तो चुना गया, लेकिन वनडे सीरीज में उन्हें मौका ही नहीं दिया गया. जबकि इन दोनों ही प्लेयर्स का घरेलू क्रिकेट में बेहद शानदार प्रदर्शन रहा है.

विजय हजारे में दोहरा शतक जमा चुके ऋतुराज

25 साल के ऋतुराज गायकवाड़ ने हाल ही में हुए घरेलू टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी (वनडे फॉर्मेट) में धमाल मचाया है. वह 5 मैचों में 660 रन बनाकर दूसरे टॉप स्कोरर रहे थे. ऐसे में उन्होंने वनडे फॉर्मेट में अपनी दावेदारी मजबूत की थी, लेकिन उन्हें सिर्फ टी20 सीरीज के लिए ही चुना गया. 

ऋतुराज ने विजय हजारे टूर्नामेंट के एक मैच में दोहरा शतक भी लगाया था. उन्होंने अहमदाबाद के खिलाफ नाबाद 220 रन बनाए थे. पूरे टूर्नामेंट में ऋतुराज ने 4 शतक जमाए. इतना जबरदस्त प्रदर्शन करने के बावजूद ऋतुराज को वनडे फॉर्मेट में मौका ही नहीं मिला. जबकि खराब फॉर्म से जूझ रहे केएल राहुल को टीम में जगह दी गई है.

Advertisement

विजय हजारे ट्रॉफी में गायकवाड़ का प्रदर्शन

मैच खेले: 5
रन: 660
औसत: 220
स्ट्राइक रेट: 113.59
शतक: 4 (एक दोहरा शतक भी शामिल)

पृथ्वी शॉ ने 181.42 के स्ट्राइक रेट से रन बरसाए

23 साल के पृथ्वी शॉ की लगातार 'अनदेखी' की जा रहा है. टी20 वर्ल्ड कप हो या उसके बाद न्यूजीलैंड और बांग्लादेश सीरीज, उन्हें मौका नहीं दिया गया. पृथ्वी शॉ ने हाल ही में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (20 ओवर फॉर्मेट) में 10 मैचों में 36.88 की औसत से 332 रन बनाए. उन्होंने एक शतक और एक फिफ्टी भी लगाई.

सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट में पृथ्वी शॉ दूसरे टॉप स्कोरर रहे थे. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 181.42 का रहा. पृथ्वी शॉ ने अपनी मुंबई टीम को खिताब भी जिताया. ऐसे में उम्मीद की जा रही थी कि टी20 सीरीज में उन्हें चुना जा सकता है. मगर निराशा ही हाथ लगी.

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में पृथ्वी शॉ का प्रदर्शन

मैच खेले: 10
रन: 332
औसत: 36.88
स्ट्राइक रेट: 181.42
शतक: 1

टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया

हार्दिक पंड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव (उप-कप्तान), ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, संजू सैमसन, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, शिवम मावी और मुकेश कुमार.

Advertisement

वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया:

रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ईशान किशन, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह.

श्रीलंका का भारत दौरा- 

•    पहला टी-20: 3 जनवरी, मुंबई
•    दूसरा टी-20: 5 जनवरी, पुणे
•    तीसरा टी-20: 7 जनवरी, राजकोट

•    पहला वनडे: 10 जनवरी, गुवाहाटी
•    दूसरा वनडे: 12 जनवरी, कोलकाता
•    तीसरा वनडे: 15 जनवरी, तिरुवनन्तपुरम

 

Advertisement
Advertisement