scorecardresearch
 

Ind Vs Nz, Rohit Sharma: ‘क्या जबरदस्त कप्तानी की है...’, सीरीज जीत के बाद रोहित का फैन हुआ PAK क्रिकेटर

टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 3-0 से हराकर सीरीज पर कब्जा जमाया है. कप्तान रोहित शर्मा की जमकर तारीफ हो रही है. पाकिस्तानी क्रिकेटर ने भी रोहित शर्मा की कप्तानी की तारीफ की है.

Advertisement
X
Rohit Sharma (PTI)
Rohit Sharma (PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पाकिस्तानी क्रिकेटर ने की रोहित शर्मा की तारीफ
  • भारत ने 3-0 से अपने नाम की है सीरीज

Ind Vs Nz, Rohit Sharma: भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज को 3-0 से अपने नाम कर लिया है. रोहित शर्मा के टी-20 फॉर्मेट में फुल टाइम कप्तान बनने के बाद ये पहली सीरीज थी, ऐसे में उनकी शुरुआत जीत के साथ हुई है. रोहित शर्मा की शानदार कप्तानी की तारीफ अब सरहद पार से हुई है. पाकिस्तानी क्रिकेटर कामरान अकमल ने रोहित की जमकर तारीफ की है.

अपने यू-ट्यूब चैनल पर कामरान अकमल ने कहा, ‘भारत ने जबरदस्त कमबैक किया है, न्यूजीलैंड एक बेस्ट टीम थी. क्या जबरदस्त क्रिकेट खेली है, क्या जबरदस्त कप्तानी हुई है. रोहित शर्मा पहले से ही कप्तान थे, लेकिन फिर भी पहली सीरीज तो बड़ी ही होती है. रोहित शर्मा ने बिना बड़े नामों के सीरीज जीतकर दिखाई है.’

पाकिस्तानी क्रिकेटर बोले कि केएल राहुल को आराम देकर जैसे ईशान किशन को मौका दिया गया, वो एक सही फैसला था. कामरान अकमल बोले कि रोहित शर्मा पर कप्तानी का दबाव भी नहीं दिखा, उन्होंने शानदार बैटिंग की. रोहित की बैटिंग देखना का मज़ा भी आता है.



बता दें कि भारत ने तीन मैचों की टी-20 सीरीज में न्यूजीलैंड के खिलाफ क्लीन-स्वीप किया है. टी-20 वर्ल्डकप में सेमीफाइनल में जगह बनाने में नाकाम रही टीम इंडिया ने यहां पर फतेह हासिल की. रोहित शर्मा के लिए बतौर फुल टाइम कैप्टन ये पहली सीरीज थी, तो वहीं कोच राहुल द्रविड़ की भी ये पहली परीक्षा थी. 

अगर रोहित शर्मा की बात करें तो इस सीरीज में वह प्लेयर ऑफ द सीरीज बने हैं. रोहित शर्मा ने तीन पारियों में से दो में अर्धशतक जड़ा, जबकि एक मैच में 48 रन बनाए थे. शानदार बल्लेबाजी के अलावा बेहतरीन कप्तानी ने रोहित शर्मा की अगुवाई में मिली जीत में चार चांद लग गए. 

 

Advertisement
Advertisement