उत्तरी अमेरिका में चल रही NBA लीग में तब हंगामा मच गया, जब लॉस एंजेल्स लेकर्स और डेट्रॉइट पिस्टन के बीच हुए एक मैच में दोनों टीमों के खिलाड़ी आपस में भिड़ गए.
मैच के तीसरे क्वार्टर के तीसरे मिनट में फ्री-एटेम्पट थ्रो के दौरान लॉस एंजेल्स के स्टार खिलाड़ी लेब्रोन जेम्स की कोहनी गलती से स्टीवर्ड के आंख के ऊपर लग गई.
हालांकि, इसके ठीक बाद जेम्स ने इस गलती के लिए उनसे माफी मांगी. लेकिन मैच की गहमागहमी इतनी ज़्यादा थी कि ये दोनों खिलाड़ी आपस में भिड़ पड़े और बात हाथापाई तक जा पहुंची.
The Lakers and Pistons had to be separated multiple times after this play between LeBron and Isaiah Stewart. pic.twitter.com/im0o7fXeoI
— SportsCenter (@SportsCenter) November 22, 2021
दोनों ही टीमों के बाकि खिलाड़ियों ने मध्यस्ता दिखाई, लेकिन मामला इतना बढ़ गया कि सुरक्षाकर्मियों को इसमें हस्तक्षेप करना पड़ा.
करियर में ऐसा दूसरी बार हुआ है जब लेब्रोन जेम्स को मैच में झड़प की वजह से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया. इससे पहले 2018 में एक मैच के दौरान लेब्रोन जेम्स मैच रेफ़री से भिड़ गए थे.
आपको दें कि एनबीए दुनियाभर में मशहूर लीग है, इसमें अमेरिका और कनाडा की लगभग 30 टीमें भाग लेती हैं.
LeBron and Isaiah Stewart get into it 😳
— Bleacher Report (@BleacherReport) November 22, 2021
Wow. pic.twitter.com/VJFntCo6cY
इस मैच में हुई लड़ाई के बाद मैच रेफरी ने दोनों ही खिलाडियों को फील्ड से बाहर का रास्ता दिखा दिया. इसके साथ ही लॉस एंजेल्स के खिलाड़ी रसेल वेस्टब्रूक को भी इस झड़प का दोषी मान फाउल दे बाहर का रास्ता दिखा गया. इस विवादों से भरे इस मैच को बाद में लॉस एंजेल्स ने डेट्रॉइट पिस्टन को 121-116 के स्कोर से हरा दिया.