scorecardresearch
 

SL Vs WI, Dhananjaya de Silva Wicket: अजीब तरह से हिटविकेट हुआ श्रीलंकाई बल्लेबाज, कन्फ्यूज़ कर देगा वीडियो

श्रीलंकाई बल्लेबाज धनंजय डी-सिल्वा कुछ इस तरह से आउट हुए कि हर कोई हैरान हो गया. इसे हिट विकेट कहें या कुछ और... क्रिकेट ट्विटर पर बहस छिड़ी है.

Advertisement
X
SL Vs WI, Dhananjaya de Silva Wicket (Getty)
SL Vs WI, Dhananjaya de Silva Wicket (Getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • श्रीलंका और वेस्टइंडीज़ के बीच टेस्ट मैच जारी
  • धनंजय डी-सिल्वा के विकेट का वीडियो वायरल

SL Vs WI, Dhananjaya de Silva Wicket: श्रीलंका के गॉल में खेले जा रहे श्रीलंका और वेस्टइंडीज़ के बीच टेस्ट मैच में एक गजब का नज़ारा देखने को मिला है. श्रीलंका की टीम जब बल्लेबाजी कर रही थी, तब बल्लेबाज धनंजय डी-सिल्वा हिट-विकेट आउट हुए. कहने को ये सिर्फ हिट-विकेट था लेकिन जिस तरह से विकेट गिरा वो बड़ा ही मज़ेदार था. 

श्रीलंका की पारी के 95वें ओवर में जब वेस्टइंडीज़ के गैब्रियल ने बॉल डाली, तबल डी-सिल्वा ने डिफेंस करने की कोशिश की. बॉल टप्पा खाई और सीधे विकेट की ओर जाने लगी, तब डी-सिल्वा बल्ले से उसे हटाने लगे. जब ये कोशिश नाकाम रही, तब उन्होंने फिर बल्ला घुमाया और इस बीच बैट सीधे विकेट पर जा लगा. 

इस तरह का विकेट कभी-कभी ही देखने को मिलता है, यही वजह है कि इसका वीडियो काफी वायरल हो रहा है. क्रिकेट ट्विटर भी इसको लेकर दिलचस्प बहस छेड़े हुए है. 


दरअसल, अगर जब बॉल बैट से टकराकर खुद ही विकेट पर लग जाए या फिर बल्लेबाज का बैट, पैर विकेट से टकरा जाए तब हिट विकेट करार दिया जाता है. 

श्रीलंका और वेस्टइंडीज़ के बीच गॉल में जो टेस्ट खेला जा रहा है, सोमवार को उसका दूसरा दिन था. श्रीलंका ने पहली पारी में कुल 386 रन बनाए, कप्तान डी. करुणारत्ने ने शानदार शतक (147) जड़ा और धनंजय डी सिल्वा ने 61 रन बनाए. 

इस मैच के पहले दिन भी हादसा हुआ था, जब वेस्टइंडीज़ के एक प्लेयर को फील्डिंग करते वक्त बॉल लग गई थी और उसे स्ट्रेचर पर अस्पताल ले जाना पड़ा था. 

 

Advertisement
Advertisement