scorecardresearch
 

Woman world cup: निदा डार ने चमकाई पाकिस्तान की किस्मत, मिली वर्ल्डकप की पहली जीत

महिला वर्ल्डकप 2022 में पाकिस्तान को उसकी पहली जीत नसीब हो गई है. निदा डार की शानदार बॉलिंग की मदद से पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज़ को मात दी.

Advertisement
X
Nida Dar (Getty)
Nida Dar (Getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज़ को 8 विकेट से हराया
  • सात बॉल शेष रहते PAK ने जीता है मैच

महिला वर्ल्डकप में सोमवार को हुए मुकाबले में पाकिस्तान (Pakistan) ने वेस्टइंडीज़ (West Indies) को हराकर इस टूर्नामेंट की अपनी पहली जीत दर्ज की. खराब मौसम की वजह से ये मैच 20 ओवर का कर दिया गया था, जिसमें वेस्टइंडीज़ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 89 रन ही बनाए थे. 

जवाब में पाकिस्तान ने सिर्फ 2 विकेट खोकर ही 90 रन बना लिए और इस वर्ल्डकप में अपनी पहली जीत दर्ज की. पाकिस्तान की जीत की स्टार स्पिनर निदा डार रहीं, जिन्होंने 4 ओवर के अपने स्पेल में सिर्फ 10 रन दिए और चार विकेट भी झटक लिए. 

निदा डार (Nida Dar) की इस दमदार बॉलिंग के दम पर ही पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज़ को सिर्फ 89 रनों पर रोक लिया था. वेस्टइंडीज़ की ओर से सिर्फ तीन ही प्लेयर डबल डिजिट का आंकड़ा पार कर पाए और 27 रन बनाकर डिएंड्रा डॉटिन टॉप स्कोरर रहीं. 

वहीं, अगर पाकिस्तान (Pakistan) की बात करें तो मुनीबा अली के 37 रनों के दम पर उसे बेहतरीन शुरुआत मिली. जिसके बाद कप्तान बिस्माह महरुफ, ओमाना सोहेल की मदद से पाकिस्तान ने लक्ष्य को पार कर लिया. पाकिस्तान की पांच मैच में ये पहली जीत है. 

पाकिस्तान के अभी भी दो मैच बचे हैं, जिसमें उसे न्यूजीलैंड और इंग्लैंड (England) के खिलाफ भिड़ना है. हालांकि, अब उसके सेमीफाइनल में जाने का चांस पूरी तरह खत्म हो चुके हैं. पाकिस्तान को अभी तक बांग्लादेश, साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, भारत से करारी हार इस वर्ल्डकप में मिल चुकी है. 


 

Advertisement
Advertisement