scorecardresearch
 
Advertisement

PAK vs SL Asia Cup 2023 Super 4 Highlights: एशिया कप: श्रीलंका ने पाकिस्तान को रौंदा, अब फाइनल में भारत से होगा मुकाबला

aajtak.in | 15 सितंबर 2023, 10:16 AM IST

PAK vs SL, Asia Cup 2023 Super 4 Live Score: एशिया कप 2023 के सुपर-4 में श्रीलंका ने शानदार प्रदर्शन किया और पाकिस्तान को 2 विकेट से करारी शिकस्त दी. इस जीत के साथ ही श्रीलंका ने फाइनल में जगह बना ली है. अब खिताबी मुकाबले में भारतीय टीम से टक्कर होगी. यह फाइनल 17 सितंबर को कोलंबो में होगा.

पाकिस्तान के खिलाफ कुसल मेंडिस. (Getty) पाकिस्तान के खिलाफ कुसल मेंडिस. (Getty)

हाइलाइट्स

  • एशिया कप 2023 में सुपर-4 का अहम मुकाबला
  • श्रीलंका ने पाकिस्तान को 2 विकेट से हराया1
  • फाइनल भारत-श्रीलंका के बीच 17 सितंबर को
  • पाकिस्तान- 252/7 (42), श्रीलंका- 252/8 (42)

Pakistan vs Sri Lanka Score in Asia Cup 2023: मैच में पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर बैटिंग का फैसला किया. बारिश से बाधित इस 42 ओवर के मैच में टीम ने 7 विकेट गंवाकर 252 रनों का स्कोर बनाया. मोहम्मद रिजवान ने 73 गेंदों पर 86 रनों की तूफानी पारी खेली. जबकि ओपनर अब्दुल्ला शफीक ने 52 और इफ्तिखार अहमद ने 47 रन बनाए. रिजवान और इफ्तिखार ने छठे विकेट के लिए 78 गेंदों पर 108 रनों की पार्टनरशिप की. श्रीलंका के लिए मथीसा पथिराना ने 3 विकेट लिए. मैच में डकवर्थ लुईस नियम के तहत श्रीलंका के सामने भी 252 रन का ही लक्ष्य था. 

श्रीलंका ने आखिरी बॉल पर 8 विकेट गंवाकर मैच अपने नाम कर लिया. श्रीलंका के लिए कुसल मेंडिस 87 गेंदों पर सबसे ज्यादा 91 रन बनाए. चरिथ असलांका 49 रन बनाकर नाबाद रहे. पाकिस्तान के लिए इफ्तिखार अहमद ने 3 और शाहीन आफरीदी ने 2 विकेट लिए.

एश‍िया कप 2023 की फुल कवरेज के लिए यहां क्ल‍िक करें 

1:21 AM (2 वर्ष पहले)

फाइनल मुकाबला भारत-श्रीलंका के बीच होगा

Posted by :- Shribabu Gupta

एशिया कप 2023 के सुपर-4 में श्रीलंका ने शानदार प्रदर्शन किया और पाकिस्तान को 2 विकेट से करारी शिकस्त दी. इस जीत के साथ ही श्रीलंका ने फाइनल में जगह बना ली है. अब खिताबी मुकाबले में भारतीय टीम से टक्कर होगी. यह फाइनल 17 सितंबर को कोलंबो में होगा.

1:19 AM (2 वर्ष पहले)

श्रीलंका ने पाकिस्तान को 2 विकेट से हराया

Posted by :- Shribabu Gupta

श्रीलंका के सामने 42 ओवरों में 253 रनों का टारगेट था, लेकिन टीम ने पारी की आखिरी बॉल पर 8 विकेट गंवाकर मैच अपने नाम कर लिया. श्रीलंका के लिए कुसल मेंडिस 87 गेंदों पर सबसे ज्यादा 91 रन बनाए. चरिथ असलांका 49 रन बनाकर नाबाद रहे. पाकिस्तान के लिए इफ्तिखार अहमद ने 3 और शाहीन आफरीदी ने 2 विकेट लिए.

12:23 AM (2 वर्ष पहले)

श्रीलंका को बड़ा झटका, शतक से चूके मेंडिस

Posted by :- Shribabu Gupta

श्रीलंकाई टीम को 210 के स्कोर पर तगड़ा झटका लगा. विकेटकीपर बल्लेबाज कुसल मेंडिस 87 गेंदों पर 91 रन बनाकर आउट हुए. इफ्तिखार अहमद की बॉल पर मोहम्मद हारिस ने बेहद शानदार कैच लपका.

12:05 AM (2 वर्ष पहले)

श्रीलंका को तीसरा झटका, सदीरा आउट

Posted by :- Shribabu Gupta

श्रीलंकाई टीम ने 177 रनों पर अपना तीसरा बड़ा विकेट गंवा दिया है. इफ्तिखार अहमद ने सदीरा समरविक्रमा को शिकार बनाया. सदीरा स्टम्प आउट हुए. कुसल मेंडिस फिफ्टी लगाकर क्रीज पर जमे हुए हैं.

Advertisement
11:40 PM (2 वर्ष पहले)

कुसल मेंडिस ने जमाई शानदार फिफ्टी

Posted by :- Shribabu Gupta

श्रीलंकाई स्टार बल्लेबाज कुसल मेंडिस ने ताबड़तोड़ अंदाज में फिफ्टी लगाई. उन्होंने सदीरा समरविक्रमा के साथ मिलकर 83 रनों की पार्टनरशिप की. श्रीलंका ने 27 ओवर में 2 विकेट पर 160 रन बना दिए हैं. जीत के लिए 90 गेंदों पर 92 रनों की जरूरत है.

10:58 PM (2 वर्ष पहले)

शादाब ने लपका शानदार कैच, श्रीलंका को दूसरा झटका

Posted by :- Shribabu Gupta

श्रीलंका ने 77 रनों पर अपना दूसरा विकेट गंवाया. शादाब खान ने पथुम निशंका को शिकार बनाया. निशंका 29 रन ही बना सके. शादाब ने अपनी ही बॉल पर शानदार कैच लपका.

10:22 PM (2 वर्ष पहले)

श्रीलंका की धुआंधार शुरुआत, स्कोर 50 के पार

Posted by :- Shribabu Gupta

श्रीलंका की धुआंधार शुरुआत हुई. टीम ने 9 ओवर में 1 विकेट गंवाकर 57 रन बना लिए हैं. पहला विकेट 20 रन पर कुसल परेरा के रूप में गिरा था. उन्हें शादाब खान ने रनआउट किया. फिलहाल, कुसल मेंडिस (17) और पथुम निशंका (19) ने पारी को संभाला है.

9:23 PM (2 वर्ष पहले)

श्रीलंका को 42 ओवरों में 253 रनों का टारगेट

Posted by :- Shribabu Gupta

बारिश से बाधित इस 42 ओवर के मैच में पाकिस्तान टीम ने 7 विकेट गंवाकर 252 रनों का स्कोर बनाया. अब मुकाबला जीतने के लिए श्रीलंका के सामने 42 ओवरों में 253 रनों का टारगेट है. पाकिस्तान के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने 73 गेंदों पर 86 रनों की तूफानी पारी खेली.

जबकि ओपनर अब्दुल्ला शफीक ने 52 और इफ्तिखार अहमद ने 47 रन बनाए. रिजवान और इफ्तिखार ने छठे विकेट के लिए 78 गेंदों पर 108 रनों की पार्टनरशिप की. श्रीलंका के लिए मथीसा पथिराना ने 3 विकेट लिए. प्रमोद मदुशन, महीश तीक्ष्णा और डुनिथ वेलालगे को 1-1 सफलता मिली.

8:19 PM (2 वर्ष पहले)

42 ओवरों का होगा यह मुकाबला

Posted by :- Shribabu Gupta

बारिश के बाद एक बार फिर मैच शुरू हो गया है. बारिश के कारण इस मैच में अब 3 ओवर और कम कर दिए हैं. यानी अब यह मुकाबला 42 ओवरों का होगा. ऐसे में पाकिस्तान ने आक्रामक बल्लेबाजी शुरू कर दी है.

Advertisement
7:35 PM (2 वर्ष पहले)

पाकिस्तान की आधी टीम सिमटी

Posted by :- Shribabu Gupta

बारिश के कारण एक बार फिर मैच रुक गया है. मैच रुकने तक पाकिस्तान का स्कोर- 130/5 (27.4). श्रीलंका के स्पिनर महीश तीक्ष्णा ने मोहम्मद नवाज के रूप में पांचवां झटका दिया. नवाज 12 रन ही बना सके.

7:01 PM (2 वर्ष पहले)

श्रीलंका को तीसरी सफलता, फिफ्टी के बाद शफीक आउट

Posted by :- Shribabu Gupta

पाकिस्तान ने कुछ देर संभलने के बाद 100 रनों पर तीसरा विकेट गंवा दिया. अब्दुल्ला शफीक 52 रन बनाकर आउट हुए. मथीसा पथिराना ने उन्हें कैच आउट कराया.

6:36 PM (2 वर्ष पहले)

पाकिस्तान के दूसरा झटका, बाबर आउट

Posted by :- Shribabu Gupta

पाकिस्तान क्रिकेट टीम को 73 रनों पर दूसरा बड़ा झटका लगा. टीम ने कप्तान बाबर के रूप में दूसरा विकेट गंवाया. डुनिथ वेलालगे ने उन्हें स्टम्प आउट कराया. बाबर 29 रन बना सके. उन्होंने अब्दुल्ला शफीक के साथ 64 रनों की पार्टनरशिप की.

6:32 PM (2 वर्ष पहले)

बाबर और अब्दुल्ला ने टीम को संभाला

Posted by :- Shribabu Gupta

पहला विकेट जल्दी गिरने के बाद पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम और अब्दुल्ला शफीक ने टीम को संभाल लिया है. दोनों ने दूसरे विकेट के लिए फिफ्टी की पार्टनरशिप की. पाकिस्तान टीम ने 15 ओवर में 1 विकेट पर 72 रन बना दिए हैं.

5:38 PM (2 वर्ष पहले)

पाकिस्तान को पहला झटका, फखर आउट

Posted by :- Shribabu Gupta

पाकिस्तान टीम ने 9 रनों पर पहला विकेट गंवाया. फखर जमां 11 गेंदों पर सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें तेज गेंदबाज प्रमोद मदुशन ने यॉर्कर डालकर क्लीन बोल्ड किया.

Advertisement
5:32 PM (2 वर्ष पहले)

पाकिस्तान की धीमी शुरुआत

Posted by :- Shribabu Gupta

पाकिस्तानी बल्लेबाजों ने धीमी शुरुआत की है. श्रीलंकाई गेंदबाजों के सामने पाकिस्तानी ओपनर फखर जमां और अब्दुल्ला शफीक खुलकर नहीं खेल पा रहे. पाकिस्तान ने धीमी शुरुआत करते हुए 4 ओवर में बगैर विकेट गंवाए 9 रन बना लिए हैं.

5:13 PM (2 वर्ष पहले)

मैच में श्रीलंका-पाकिस्तान की प्लेइंग-11:

Posted by :- Shribabu Gupta

पाकिस्तान टीम: फखर जमां, अब्दुल्ला शफीक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), मोहम्मद हारिस, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर, शाहीन शाह अफरीदी और जमान खान.

श्रीलंका टीम: पथुम निसंका, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असलांका, धनंजय डिसिल्वा, दासुन शनाका (कप्तान), डुनिथ वेलालगे, महीश तीक्षणा, प्रमोद मदुशन, मथीशा पथिराना.

5:04 PM (2 वर्ष पहले)

पाकिस्तान ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी

Posted by :- Shribabu Gupta

एशिया कप 2023 के सुपर-4 में पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच मैच खेला जा रहा है. मुकाबले में पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. पाकिस्तान और श्रीलंका दोनों की प्लेइंग-11 में काफी बदलाव हुए हैं.

4:48 PM (2 वर्ष पहले)

कोलंबो में बार‍िश रुक गई है, अब मैच 45 ओवर्स का होगा

Posted by :- Krishan Kumar

कोलंबो में बार‍िश थमी, 5 बजे होगा टॉस. दोनों टीमों को 45-45 ओवर्स खेलने को म‍िलेंगे. 5: 15 पर खेल शुरू होगा. 

4:19 PM (2 वर्ष पहले)

4:30 बजे से ओवर्स की होगी कटौती, 20 ओवर्स मैच के लिए ये समय न‍िर्धार‍ित

Posted by :- Krishan Kumar

श्रीलंका और पाक‍िस्तान के मैच में 4:30 बजे से ओवर्स की कटौती शुरू हो जाएगी. 20 ओवर्स के मैच के लिए के लिए कट-ऑफ समय 9 बजकर 2 म‍िनट है. 

 

Advertisement
3:34 PM (2 वर्ष पहले)

कोलंबो के आसमान में छाए काले बादल

Posted by :- Krishan Kumar

इस समय कोलंबो में तेज हवा चल रही है और बारिश बहुत तेज हो रही है. 

3:21 PM (2 वर्ष पहले)

कोलंबो में टॉस में देरी है, ख‍िलाड़ी कर रहे मैच शुरू होने का इंतजार

Posted by :- Krishan Kumar

कोलंबो में अभी भी बार‍िश हो रही है, ख‍िलाड़ी बार‍िश रुकने का इंतजार कर रहे हैं. अगर मैच वॉशआउट हो गया तो श्रीलंका बेहतर रन रेट होने की वजह से एश‍िया कप के फाइनल में पहुंच जाएगा. जहां 17 स‍ितंंबर को उसका मुकाबला भारत से होगा.  

 

3:15 PM (2 वर्ष पहले)

कोलंबो में ऐसा है मौसम, जमकर हो रही है बार‍िश

Posted by :- Krishan Kumar

कोलंबो में ऐसा है मौसम, जमकर हो रही है बार‍िश 


 

3:04 PM (2 वर्ष पहले)

श्रीलंका-पाकिस्तान मैच में ग्राउंड में फिर पहुंचे कवर्स...

Posted by :- Krishan Kumar

श्रीलंका-पाकिस्तान मैच में ग्राउंड में फिर पहुंचे कवर्स, ग्राउंड को कवर क‍िया जा रहा है. 

 

2:55 PM (2 वर्ष पहले)

मैदान पर अभी भी कुछ कवर्स मौजूद

Posted by :- Krishan Kumar

प्रेमदासा स्टेडियम के एक हिस्से में अभी भी कवर्स मौजूद हैं, ऐसे में टॉस में देरी हो रही है. 

Advertisement
2:52 PM (2 वर्ष पहले)

जमान खान को हार‍िस रऊफ ने दी वनडे कैप

Posted by :- Krishan Kumar

जमान खान को हारिस रऊफ ने वनडे की डेब्यू कैप दी. शाहीन अफरीदी टीम से बात कर रहे हैं. दोनों टीमें अभ्यास कर रही हैं.

2:49 PM (2 वर्ष पहले)

कुछ ही देर में होगा टॉस, ऐसा है कोलंबो के स्टेड‍ियम का हाल

Posted by :- Krishan Kumar

कोलंबो के स्टेडियम में अभी भी कवर्स मौजूद हैं. कुछ देर में होगा टॉस. 

 

2:45 PM (2 वर्ष पहले)

कोलंबो में बार‍िश रुकी, पाक‍िस्तान के लिए जमान ने किया वनडे डेब्यू

Posted by :- Krishan Kumar

कोलंबो से अच्छी खबर सामने आ रही है, फिलहाल बार‍िश रुक गई है. कप्तान बाबर पाकिस्तानी ख‍िलाड़‍ियो से चर्चा कर रहे हैं. जमान खान को वनडे डेब्यू की कैप पहनाई गई. 

2:38 PM (2 वर्ष पहले)

श्रीलंका-पाकिस्तान मैच में बार‍िश नहीं आई तो 2:50 पर होगा टॉस, ग्राउंड पर कवर मौजूद

Posted by :- Krishan Kumar

श्रीलंका-पाकिस्तान मैच में बार‍िश नहीं आई तो 2:50 पर टॉस होगा, ग्राउंड पर अभी भी कवर मौजूद हैं. 

2:30 PM (2 वर्ष पहले)

श्रीलंका और पाक‍िस्तान मैच में बार‍िश, टॉस में देरी

Posted by :- Krishan Kumar

श्रीलंका और पाकिस्तान मैच से पहले कोलंबो में बार‍िश हो रही है. इस कारण टॉस में देरी हो रही है. पूरे स्टेडियम को कवर कर दिया गया है. इस मैच के लिए कोई भी रिजर्व डे नहीं है. 

Advertisement
1:51 PM (2 वर्ष पहले)

श्रीलंका और पाकिस्तान के मैच से जुड़ी 5 बड़ी बातें, बाबर और वेलालगे पर नजरें, रिकॉर्ड में कौन भारी?

Posted by :- Krishan Kumar

श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच एश‍िया कप 2023 में आज (14 स‍ितंबर) सुपर फोर का अहम मुकाबला कोलंबो में होना है. इस मुकाबले से जुड़ी कई ऐसी बातें हैं, जो तमाम क्रिकेट फैन्स को नहीं पता होंगी. यही हम आपको बताने जा रहे हैं. 

1. श्रीलंका ने आखिरी बार वनडे में पाकिस्तान को 2015 में हराया था, तब से वह आठ मैच हार चुका है. दोनों ही टीमें आखिरी बार अक्टूबर 2019 में वनडे में एक दूसरे से खेली थीं. 
2. बाबर अपनी पिछली छह पारियों में श्रीलंका के खिलाफ वनडे में जबरदस्त फॉर्म में रहे हैं. उन्होंने 103, 101, 30, 69*, 115, 31 (अंतिम) की पारियां दर्ज की हैं. 
3. डुन‍िथ वेलालगे एश‍िया कप के चार मैचों में नौ विकेट के साथ मौजूदा टूर्नामेंट में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. 
4. श्रीलंका 11 बार एशिया कप के फाइनल में पहुंचा है, जो भारत (9) या पाकिस्तान (5) से अधिक है. 
5: दोनों टीमों एक दूसरे से वनडे में 155 मैच खेली हैं. जहां पाकिस्तान ने 92 मैच जीते हैं, वहीं श्रीलंका 58 मैच जीती हैं. 1 मैच टाई और 1 बेनतीजा रहा है. 
 

1:26 PM (2 वर्ष पहले)

आज के मैच में हर घंटे कैसा रहेगा मौसम का म‍िजाज, जानें पूरा अपडेट

Posted by :- Krishan Kumar

क्ल‍िक करें: पाकिस्तान और श्रीलंका का मैच में भी बरसेंगे इंद्रदेव! ऐसा रहेगा मौसम
 

1:22 PM (2 वर्ष पहले)

बाबर आजम उधडे़ेंगे श्रीलंका की बख‍िया, देखें पाकिस्तानी कप्तान की तैयारी का VIDEO

Posted by :- Krishan Kumar

 बाबर आजम का प्रैक्ट‍िस करते हुए वीडियो पाकिस्तान क्र‍िकेट बोर्ड ने शेयर किया है. 

 

12:42 PM (2 वर्ष पहले)

पाकिस्तान के रिजवान कर रहे हैं श्रीलंका मैच से पहले जोरदार प्रैक्ट‍िस, VIDEO

Posted by :- Krishan Kumar

रिजवान कर रहे हैं श्रीलंका के ख‍िलाफ मैच से पहले जोरदार प्रैक्ट‍िस

 
 

11:53 AM (2 वर्ष पहले)

जमान खान खेलेंगे नसीम शाह की जगह

Posted by :- Krishan Kumar

आज श्रीलंका के ख‍िलाफ इंजर्ड नसीम शाह की जगह नसीम शाह खेलेंगे. 


क्ल‍िक करें: आज 'करो या मरो' का मुकाबला, जीतने वाली टीम फाइनल में देगी टीम इंडिया को टक्कर

Advertisement
11:50 AM (2 वर्ष पहले)

पाकिस्तान के जमान खान हैं श्रीलंका के ख‍िलाफ डेब्यू के ल‍िए तैयार, VIDEO में हुए इमोशनल

Posted by :- Krishan Kumar

पाकिस्तान के जमान खान श्रीलंका के ख‍िलाफ आज होने वाले मैच में डेब्यू के ल‍िए तैयार हैं. वह VIDEO में इमोशनल हो गए. वह बोले पाकिस्तान के लिए खेलना फक्र की बात है. 

 

11:47 AM (2 वर्ष पहले)

कैसी है पाक‍िस्तान की श्रीलंका के ख‍िलाफ तैयारी, बॉलिंग कोच मॉर्कल ने बताया

Posted by :- Krishan Kumar

कैसी है पाक‍िस्तान की श्रीलंका के ख‍िलाफ तैयारी, पाकिस्तान के बॉल‍िंंग मोर्नी मॉर्कल ने बताया. उन्होंने कहा कि टीम में नए ख‍िलाड़‍ियों को मौका दिया जाएगा. 

 

11:44 AM (2 वर्ष पहले)

कैसी है पाकिस्तान और श्रीलंका की तैयारी, देखें प्रैक्ट‍िस वीडियो

Posted by :- Krishan Kumar

कैसी है पाकिस्तान और श्रीलंका की तैयारी, देखें प्रैक्ट‍िस वीडियो
 

​​​​​​

 

11:41 AM (2 वर्ष पहले)

श्रीलंका की पाक‍िस्तान के ख‍िलाफ संभाव‍ित इलेवन

Posted by :- Krishan Kumar

पाकिस्तान के ख‍िलाफ श्रीलंका की संभाव‍ित प्लेइंग 11: पथुम निसंका, दिमुथ करुणारत्ने, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असलांका, धनंजय डिसिल्वा, दासुन शनाका (कप्तान), डुनिथ वेललेज, महीश तीक्ष्णा, कासुन राजिथा, मथीशा पथिराना

11:39 AM (2 वर्ष पहले)

पाकिस्तान देगा सऊद शकील, मोहम्मद वसीम जून‍ियर, जमान खान, मोहम्मद नवाज को मौका

Posted by :- Krishan Kumar

श्रीलंका के खिलाफ पाकिस्तान की प्लेइंग-11: मोहम्मद हारिस, इमाम उल हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर, शाहीन शाह अफरीदी और जमान खान.

क्ल‍िक करें: आज 'करो या मरो' का मुकाबला, जीतने वाली टीम फाइनल में देगी टीम इंडिया को टक्कर
 
 

 

Advertisement
11:36 AM (2 वर्ष पहले)

पाक‍िस्तान ने अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर द‍िया है, नसीम शाह-हार‍िस रऊफ बाहर

Posted by :- Krishan Kumar

पाकिस्तान टीम के कई ख‍िलाड़ी इंजर्ड हो गए हैं. मैच में तेज गेंदबाज नसीम शाह और हार‍िस रऊफ को जगह नहीं मिली है. 

क्ल‍िक करें: पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन देख‍िए, किसे द‍िया बाबर आजम ने मौका?  

11:29 AM (2 वर्ष पहले)

बार‍िश से आज धुला श्रीलंका vs पाकिस्तान मैच तो कौन खेलगा भारत से फाइनल? जानें पूरा समीकरण

Posted by :- Krishan Kumar

एशिया कप फाइनल में टीम इंडिया ने अपनी जगह पक्की कर ली है. अगर आज होने वाल पाकिस्तान बनाम श्रीलंका सुपर 4 मैच बारिश की भेंट चढ़ गया तो भारत का सामना किससे होगा? पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच इस मैच की व‍िजेता ही फाइनल खेलेगी. चूंकि इस मैच के लिए कोई रिजर्व डे नहीं हैं, ऐसे में इस मैच में मौसम के दखल से क्या हो सकता है. वह समझ लीजिए. 

पाकिस्तान और श्रीलंका के मैच में रिजर्व डे है?

एश‍ियन क्रिकेट काउंस‍िल ने भारत बनाम पाकिस्तान सुपर 4 मैच के लिए एक रिजर्व डे रखा था, लेकिन श्रीलंका बनाम पाकिस्तान मैच के लिए ऐसी कोई व्यवस्था नहीं है. गुरुवार को श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच विजेता के लिए कम से कम 20 ओवर का मैच होना जरूरी है. 

यदि बारिश की वजह से खेल रद्द हो गया तो क्या होगा?

एशिया कप 2023 में बारिश ने पहले ही कई मैचों को प्रभावित किया है और पाकिस्तान बनाम श्रीलंका सुपर 4 मैच में भी ऐसा हो सकता है क्योंकि गुरुवार को कोलंबो में बारिश की आशंका है. यहां ध्यान देना होगा कि पूरी तरह से वॉशआउट होने की स्थिति में, पाकिस्तान की तुलना में बेहतर नेट रन रेट के कारण श्रीलंकाई टीम ही फाइनल में पहुंचेगी. 

वर्तमान में पाकिस्तान के समान अंक (2) होने के बावजूद श्रीलंका सुपर 4 अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है. दोनों टीमों ने एक-एक गेम जीता है और एक-एक गेम हारा है. पर पाकिस्तान का नेट रन रेट खराब है.  श्रीलंका का नेट रन रेट -0.200 है जबकि पाकिस्तान का -1.892 है. ऐसे में पाकिस्तान के लिए जीत ही एकमात्र विकल्प है. फाइनल में अगर बाबर एंड कम्पनी को जीतना है तो उसे श्रीलंका को हराना ही होगा. 

क्या भारत vs पाकिस्तान के बीच होगा फाइनल? 

एशिया कप के इतिहास में कभी भी भारत और पाकिस्तान के बीच फाइनल नहीं हुआ है, ऐसे में एक संभावना है कि दोनों टीम 17 सितंबर को फाइनल में भ‍िड़ सकती हैं. 

Advertisement
Advertisement