PAK vs BAN: बंगाल की खाड़ी में उठे चक्रवाती तूफान 'जवाद' ने कोहराम मचाया हुआ है. इस तूफान के चलते ओडिशा, पश्चिम बंगाल और आंध्र प्रदेश में बारिश का सिलसिला जारी है. पुरी तट से टकराने के बाद इस तूफान के कमजोर पड़ने की संभावना जताई गई है, जो इन तीनों राज्यों के लिए राहत की बात है.
भारत के पड़ोसी देश बांग्लादेश में भी इस तूफान का असर देखने को मिला है. राजधानी ढाका में रविवार को दिन भर बारिश होती रही, जिसके चलते शेरे बांग्ला स्टेडियम में बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच जारी टेस्ट मैच के दूसरे दिन महज 6.2 ओवरों का खेल हो सका. इस दौरान पाकिस्तान ने 27 रन बनाए.
लगातार हो रही बारिश का बांग्लादेशी ऑलराउंडर शाकिब अल हसन लुत्फ उठाते दिखाई दिए. सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें खेल खत्म होने के बाद शाकिब मैदान पर बिछी हुई कवर पर स्लाइड करते हुए दिखाई दे रहे हैं. पहले दिन भी बारिश और खराब रोशनी ने मजा किरकिरा किया था, जिसके चलते चायकाल के बाद का सत्र पूरा नहीं हो सका था.
मुकाबले की बात करें तो दूसरे दिन स्टंप के समय पाकिस्तान ने पहली पारी में दो विकेट के नुकसान पर 188 रन बना लिए थे. कप्तान बाबर आजम 71 और अजहर अली 52 रन बनाकर क्रीज पर डटे हैं. ओपनर्स आबिद अली ने 39 और अब्दुल्लाह शफीक ने 25 रनों का योगदान दिया. बांग्लादेश की ओर से तैजुल इस्लाम ने दोनों विकेट चटकाए हैं. दो मैचों की टेस्ट सीरीज में पाकिस्तान पहला मुकाबला जीतकर 1-0 से आगे है.