scorecardresearch
 

CWC 2019: जीत के बाद पाक PM के बदले सुर, अब टीम की तारीफ में जुटे दिग्गज

न्यूजीलैंड पर जीत दर्ज करने पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने टीम को बधाई दी है. इसके अलावा कई पूर्व क्रिकेटरों ने भी पाकिस्तान टीम की तारीफ की है. 

Advertisement
X
फोटो-आईसीसी
फोटो-आईसीसी

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान और पूर्व क्रिकेटर वसीम अकरम ने न्यूजीलैंड पर शानदार जीत पर पाकिस्तानी टीम को बधाई दी है. पाकिस्तान ने बुधवार को बर्मिंघम में न्यूजीलैंड को 6 विकेट से हराकर वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जाने की अपनी उम्मीदो को जिंदा रखा है. भारत के हाथों मिली हार के बाद इमरान सहित कई पूर्व क्रिकेटरों ने मौजूदा टीम की जमकर आलोचना की थी, लेकिन अब सब इसकी तारीफ में जुट गए हैं.

इमरान ने अपने ट्वीट में लिखा 'शानदार वापसी के लिए हमारी क्रिकेट टीम को बधाई. बाबर आजम, हारिस सोहेल और शाहीन आफरीदी ने बेहतरीन प्रदर्शन किया.'  इसी तरह वसीम अकरन ने अपने ट्वीट में लिखा 'हमने सेमीफाइनल में जाने की अपनी उम्मीदों को जिंदा कर दिया है.' इसके अलावा शाहिद अफरीदी, शोएब अख्तर और वकार यूनिस ने भी टीम की शानदार जीत पर बधाई दी है.

पाकिस्तान के 7 मैचों से 7 अंक हो गए हैं. उसे आगे अफगानिस्तान और बांग्लादेश से खेलना है. इस दोनों को हराकर पाकिस्तान सेमीफाइनल की मजबूत दावेदारी ठोकने की स्थिति में होगा. बता दें कि मौजूदा वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के लिए वह महासंयोग सुर्खियों में है, जो सोशल मीडिया में छाया हुआ है. इस वर्ल्ड कप में पाकिस्तानी टीम के सफर का क्रम 1992 के वर्ल्ड कप की तरह जारी है, जिसमें वह चैम्पियन बनी थी.

Advertisement

CWC 2019: कितना भी अच्छा खेल ले PAK, सेमीफाइनल की चाबी इन टीमों के पास

For latest update  on mobile SMS to 52424 . for Airtel , Vodafone and idea users . Premium charges apply !!

Advertisement
Advertisement