scorecardresearch
 

Ind Vs SA: 'कोहली को समझना नामुमकिन, अफ्रीका में नहीं खेले अश्विन तो हैरानी नहीं', पूर्व क्रिकेटर का बड़ा बयान

कीवियों के खिलाफ हाल ही में खत्म हुई टेस्ट सीरीज में अश्विन को 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' का अवॉर्ड भी मिला. अश्विन ने सीरीज के दो मुकाबले में कुल 14 विकेट झटके और कानपुर टेस्ट की दोनों पारियों में अहम रन भी बनाए.

Advertisement
X
Ravichandran Ashwin (PTI)
Ravichandran Ashwin (PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • स्टीव हार्मिसन ने दिया बड़ा बयान
  • 'साउथ अफ्रीका में नहीं खेले अश्विन तो हैरानी नहीं'

रविचंद्रन अश्विन का प्रदर्शन न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शानदार रहा. कीवियों के खिलाफ हाल ही में खत्म हुई टेस्ट सीरीज में अश्विन को 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' का अवॉर्ड भी मिला. अश्विन ने सीरीज के दो मुकाबले में कुल 14 विकेट झटके और कानपुर टेस्ट की दोनों पारियों में अहम रन भी बनाए.

35 साल के ऑफ स्पिनर अश्विन के इस शानदार प्रदर्शन के बावजूद इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज स्टीव हार्मिसन को लगता है कि दक्षिण अफ्रीकी दौरे पर टीम इंडिया उनके (अश्विन) बिना भी मैदान में उतर सकती है. 

इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज स्टीव हार्मिसन ने कहा कि उन्हें बिल्कुल अचंभा नहीं होगा अगर टीम इंडिया अश्विन के बगैर दक्षिण अफ्रीका में खेलने उतरे.

हार्मिसन ने साफ शब्दों में कहा, 'मुझे इस भारतीय टीम की अंतिम ग्यारह को लेकर भविष्यवाणी करना आसान नहीं लगता है. क्योंकि एक तरफ क्रिकेट का लॉजिक होता है तो दूसरी ओर विराट कोहली के खुद के विचार'.

हार्मिसन ने इंग्लैंड में अश्विन के न खिलने पर भी हैरानी जताई है. उन्होंने कहा कि, 'अश्विन के फॉर्म में रहते हुए भी इंग्लैंड के खिलाफ उन्हें नहीं खिलाया गया'. 

स्टीव हार्मिसन ने अपने युट्यूब चैनल पर कहा, 'किसी ने नहीं सोचा था कि अश्विन इंग्लैंड में एक भी मैच नहीं खेलेंगे, आप कभी यह नहीं समझ सकते हैं कि विराट कोहली क्या सोच रहे हैं और वह क्या करने की कोशिश कर रहे हैं'.

Advertisement

हार्मिसन ने इसी बात को लेकर आगे कहा कि वो बिल्कुल हैरान नहीं होंगे अगर दक्षिण अफ्रीका में विराट अश्विन की जगह किसी और को खिलाते हैं. 

वहीं, चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे की फॉर्म को लेकर हार्मिसन ने कहा, 'मुझे इस बात की बिल्कुल भी हैरानी नहीं होगी अगर इंडियन टीम मैनेजमेंट चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे दक्षिण अफ्रीका में खेलते हैं और अश्विन बाहर बैठते हैं'.

अश्विन ने साल 2021 में 8 टेस्ट मैचों में 52 विकेट झटके हैं. अगर कप्तान कोहली अश्विन को बाहर बिठाने का निर्णय लेते हैं तो काफी हैरान करने वाली बात रहेगी. 
 

Advertisement
Advertisement