scorecardresearch
 

India Vs South Africa: भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका ने घोषित की टीम, ये प्लेयर बना कप्तान

भारत के खिलाफ 26 दिसंबर से शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. साउथ अफ्रीकी टीम की कमान डीन एल्गर के हाथ में होगी, जबकि तेम्बा बावुमा को उप-कप्तान बनाया गया है.

Advertisement
X
South Africa Cricket
South Africa Cricket
स्टोरी हाइलाइट्स
  • टेस्ट सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका ने घोषित की टीम
  • डीन एल्गर करेंगे साउथ अफ्रीकी टीम की कप्तानी

भारत के खिलाफ 26 दिसंबर से शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. साउथ अफ्रीकी टीम की कमान डीन एल्गर के हाथ में होगी, जबकि तेम्बा बावुमा को उप-कप्तान बनाया गया है. 

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच कुल तीन टेस्ट और तीन वनडे मैच खेले जाने हैं. कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट की वजह से इस दौरे को छोटा कर दिया गया है और थोड़े वक्त के लिए टाल भी दिया गया था. 

साउथ अफ्रीका ने कुल 21 खिलाड़ियों का स्क्वॉड घोषित किया है, जो तीनों टेस्ट मैच के लिए उपलब्ध रहेगा. ये सीरीज 26 दिसंबर, 2021 से शुरू होगी और 15 जनवरी, 2022 तक खेली जाएगी.

भारत के खिलाफ सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका का स्क्वॉड:

डीन एल्गर (कप्तान), तेम्बा बावुमा (उप-कप्तान), क्विंटन डी कॉक, कैगिसो रबाडा, सरेल एर्वी, बी. हेंडरिक्स, जॉर्ज लिंडे, केशव महाराज, लुंगी नगीदी, एडन मार्करम, वियान मुल्डर, एनरीक नॉर्केिया, के. पीटरसन, RVD डुसेन, काइल वेरीने, मार्को जैंसन, ग्लेंटन स्टुरमैन, पी. सुब्रायेन, एस. मगाला, रेयान रिकल्टन, डी. ओलिवर

Advertisement

भारत और साउथ अफ्रीका की टेस्ट सीरीज

पहला टेस्ट: 26-30 दिसंबर, सेंचुरियन
दूसरा टेस्ट: 3-7 जनवरी, जोहांसबर्ग
तीसरा टेस्ट: 11-15 जनवरी, केपटाउन 

 

Advertisement
Advertisement