पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने अपने ही घर में वेस्टइंडीज को टी-20 सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप कर दिया है. सीरीज का आखिरी मैच गुरुवार (16 दिसंबर) को कराची में खेला गया था. इस मैच में पाकिस्तान टीम ने 7 विकेट से जीत दर्ज की. इसी मैच में पाकिस्तान की ओपनिंग जोड़ी बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने टी-20 फॉर्मेट में इतिहास रच दिया है.
दरअसल, तीसरे टी-20 में बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ओपनिंग आए और ताबड़तोड़ तरीके से 91 बॉल पर 158 रन की पार्टनरशिप कर डाली. इसी के साथ यह जोड़ी टी-20 में सबसे ज्यादा 5 बार शतकीय साझेदारी करने वाली दुनिया की पहली ओपनिंग जोड़ी बन गई है.
दो भारतीय जोड़ी को बाबर-रिजवान ने पीछे छोड़ा
इस मामले में इस पाकिस्तानी जोड़ी ने भारतीय ओपनिंग जोड़ी रोहित शर्मा-शिखर धवन और रोहित शर्मा-केएल राहुल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. इन दोनों भारतीय ओपनिंग जोड़ी ने अब तक 4-4 बार ओपनिंग में शतकीय साझेदारी की है. हालांकि, सबसे तेज बड़ी पार्टनरशिप करने के मामले में भी बाबर-रिजवान की जोड़ी सबसे आगे है. दोनों ने मिलकर अब तक 7 बार 50 से ज्यादा रन की ओपनिंग पार्टनरशिप की, जिसमें 5 बार शतक जड़ा है.
वहीं, रोहित शर्मा-शिखर धवन की जोड़ी ने अब तक 11 बार और रोहित शर्मा-केएल राहुल ने कुल 8 बार 50 से ज्यादा रन की पार्टनरशिप की. इस दौरान दोनों ही जोड़ी ने 4-4 बार ही 100 के आंकड़े को छुआ है.
इन दो मामले में रोहित-धवन अब भी टॉप पर
हालांकि, दो रिकॉर्ड के मामले में अब भी रोहित और धवन की ओपनिंग जोड़ी टॉप पर काबिज है. इन दोनों ही खिलाड़ियों ने अब तक सबसे ज्यादा 52 पारियों में ओपनिंग की है. इसके साथ ही दोनों ने मिलकर ओपनिंग पार्टनरशिप करते हुए दुनिया में सबसे ज्यादा 1743 रन जोड़े हैं. वहीं, बाबर-रिजवान की जोड़ी ने अब तक 22 पारियों में 1165 रन बनाए.