पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सलीम मलिक आज (16 अप्रैल) 61 साल के हो गए. लाहौर में जन्मे सलीम अपने दौर के एक सफल क्रिकेटर रहे हैं. सलीम में प्रतिभा कूट-कूटकर भरी थी. वह दाएं हाथ के एक कलात्मक बल्लेबाज थे और उन्हें 'स्क्वायर ऑफ द विकेट' शॉट लगाने में महारत हासिल थी.
डेब्यू टेस्ट मैच में ही कर दिया कमाल...
सलीम मलिक ने अपना टेस्ट डेब्यू काफी कम उम्र में किया था. खास बात यह है कि सलीम ने अपने डेब्यू टेस्ट मैच में शतक जड़ दिया था. मार्च 1981 में उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ कराची टेस्ट मैच में नाबाद 100 रनों की पारी खेली थी. शतक जड़ने के समय सलीम की उम्र 18 साल और 323 दिन थी. सलीम अब भी पाकिस्तान के लिए डेब्यू टेस्ट मैच में शतक लगाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी हैं. साथ ही टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम उम्र में शतक लगाने के मामले में वह छठे नंबर पर हैं.
टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम उम्र में शतक
17 साल और 61 दिन मोहम्मद अशरफुल (114) बांग्लादेश vs श्रीलंका
17 साल और 78 दिन मुश्ताक मोहम्मद (101) पाकिस्तान vs भारत
17 साल और 107 दिन सचिन तेंदुलकर (119*), भारत vs इंगलैंड
17 साल और 352 दिन हैमिल्टन मसाकाद्जा (119), जिम्बाब्वे vs वेस्टइंडीज
18 साल 154 दिन इमरान नजीर (131), पाकिस्तान vs वेस्टइंडीज
18 साल 323 दिन सलीम मलिक (100*), पाकिस्तान vs श्रीलंका
18 साल 329 दिन पृथ्वी शॉ (134), भारत vs वेस्टइंडीज
सलीम मलिक ने 15 टेस्ट शतक बनाए, हालांकि अजीब बात यह रही कि कि उनमें से सात मौकों पर उनके स्कोर 100-102 के रेंज में रहे. सलीम मलिक खेल के साथ-साथ विवादों में भी रहे. मैच फिक्सिंग को लेकर साल 2000 में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने सलीम मलिक पर क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में आजीवन प्रतिबंध लगा दिया था. सलीम ये अनचाहा रिकॉर्ड बनाने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर थे. न्यायमूर्ति कय्यूम की जांच में उन्हें दोषी पाया गया था. ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स शेन वॉर्न और मार्क वॉ ने भी सलीम के खिलाफ गवाही दी थी.

वॉर्न-मार्क ने गवाही के दौरान बताया था कि सलीम मलिक ने दिसंबर 1994 में कराची टेस्ट हारने के लिए उन्हें रिश्वत देने की कोशिश की थी. सलीम मलिक की कप्तानी में पाकिस्तान ने उस टेस्ट मैच को पाकिस्तान ने एक विकेट से अपने नाम किया था. खास बात यह थी कि सलीम मलिक उस समय काफी धांसू फॉर्म में थे. तीन मैचों की सीरीज में सलीम ने 557 रन बनाए थे और वह 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' चुने गए थे.
सलिम मलिक की अगुवाई में पाकिस्तान टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उस सीरीज को 1-0 से जीतने में कामयाब रही थी. साल 2001 में सलीम मलिक ने आजीवन प्रतिबंध के खिलाफ अपील की, लेकिन लाहौर उच्च न्यायालय ने इसे खारिज कर दिया. फिर उन्होंने सुप्रीम कोर्ट से भी राहत मांगी थी. सात साल के इंतजार के बाद साल 2008 में लाहौर की स्थानीय अदालत ने उनपर लगा बैन हटाया.
वॉर्न को दिया था लाखों रुपये का लालच
शेन वॉर्न ने भी news.com.au को दिए इंटरव्यू में उस मैच फिक्सिंग प्रकरण पर प्रकाश डाला था. वॉर्न के मुताबिक साल 1994 के कराची टेस्ट के दौरान कप्तान सलीम मलिक ने उन्हें और टिम मे (Tim May) को खराब गेंदबाजी करने के लिए पैसों का लालच दिया था. उन्होंने वॉर्न को 200000 डॉलर (तब करीब 62 लाख रुपए) का लालच दिया था. सलीम मलिक ने कहा था कि यदि पाकिस्तान टीम अपने घर में टेस्ट हार गई तो लोग उनके घर जला देंगे.
शेन वॉर्न ने कहा था, 'कराची टेस्ट को लेकर हम पूरी तरह आश्वस्त थे कि हम मैच जीत जाएंगे. मैच के दौरान ही एक शख्स अंदर आया. उन्होंने अपना नाम सलीम मलिक बताया. हमने दरवाजा खोला और उन्हें अंदर बैठाया.' बातें करते हुए सलीम ने कहा कि हम हार नहीं सकते. आप नहीं समझ सकते कि यदि हम पाकिस्तान में ही हार गए तो हमारे साथ क्या होगा. हमारे घर जला दिए जाएंगे.'
सलीम की बात पर वॉर्न ने कहा था, 'मैं नहीं समझ पा रहा कि मुझे क्या कहना है. मैं सन्न रह गया था. उस मामले के बाद 30 सालों में हमारे बीच कोई बात नहीं हुई. यह मामला कहीं भी किसी तरह से नहीं उठाया गया. जब सलीम ने ऑफर दिया, तो थोड़ी देर के लिए तो मैं भी बहक गया था. मैं इन सबके बारे में कुछ समझ ही नहीं पा रहा था. सब कुछ होने के बाद मैंने साफ शब्दों में कह दिया कि मुझे कोई एक्स्ट्रा पैसे नहीं चाहिए. मैं खराब गेंदबाजी नहीं करूंगा.'
कराची टेस्ट मैच में 150 रन देकर 8 विकेट लेने वाले शेन वॉर्न को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था. ऑस्ट्रेलिया ने कराची टेस्ट में 314 रनों का टारगेट दिया था. इसमें इंजमाम उल हक ने नाबाद 58 रन बनाते हुए मैच जिताया था. इंजमाम ने 10वें विकेट के लिए मुश्ताक अहमद के साथ 57 रनों की नाबाद पार्टनरशिप की थी.
सलीम का ऐसा रहा इंटरनेशनल करियर
सलीम मलिक ने पाकिस्तान के लिए 103 टेस्ट और 283 वनडे मुकाबले खेले थे. टेस्ट मैचों में सलीम ने 43.60 की औसत से 5768 रन बनाए, जिसमें 15 शतक और 29 अर्धशतक शामिल रहे. उनका बेस्ट स्कोर 237 रन रहा था. वनडे इंटरनेशनल में सलीम के नाम पर 32.88 के एवरेज से 7170 रन दर्ज हैं. ओडीआई में सलीम ने 5 शतक और 47 अर्धशतक लगाए. इस दौरान वनडे में उनका सर्वोच्च स्कोर 102 रन रहा. सलीम ने गेंदबाजी में भी अपनी छाप छोड़ते हुए ओडीआई में 89 और टेस्ट मैचों में 5 विकेट लिए.
सलीम मलिक ने पाकिस्तान के लिए 12 टेस्ट और 34 वनडे मैचों में कप्तानी की. सलीम की कप्तानी ने पाकिस्तान ने 7 टेस्ट मैचों में जीत हासिल की. वहीं वनडे इंटरनेशनल में सलीम ने अपनी कप्तानी में पाकिस्तान को 21 मुकाबले जिताए. सलीम ने काउंटी क्रिकेट में एसेक्स का प्रतिनिधित्व किया था, जहां उन्हें साथी खिलाड़ी Slim (स्लिम) कहकर बुलाते थे.