scorecardresearch
 

Babar Azam, T20 World Cup 2024: पाकिस्तानी टेस्ट कप्तान शान मसूद की बची कुर्सी... बाबर आजम का सिंहासन खतरे में!

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में खराब प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान क्रिकेट में बदलाव का दौर जारी है. सीमित ओवर्स क्रिकेट में पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम पर भी एक्शन हो सकता है. हालांकि बाबर पर फैसला कुछ समय बाद लिया जाएगा.

Advertisement
X
पाकिस्तान क्रिकेट टीम.
पाकिस्तान क्रिकेट टीम.

वेस्टइंडीज और यूएस में आयोजिच हुए आईसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा. पाकिस्तान को पहले संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) ने सुपर ओवर में हराया था. फिर भारतीय टीम के हाथों उसे छह रनों से हार झेलनी पड़ी. बाबर सेना ने इसके बाद जरूर कनाडा और आयरलैंड के खिलाफ संघर्षपूर्ण जीत हासिल की. मगर यह सुपर 8 में पहुंचाने के लिए नाकाफी था.

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में खराब प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान क्रिकेट में बदलाव का दौर जारी है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने 10 जुलाई को आधिकारिक बयान जारी करके वहाब रियाज को चयन समिति से हटा दिया गया है. उनके अलावा अब्दुल रज्जाक को भी पुरुष और महिला चयन समिति से हटा दिया गया था. अब पाकिस्तान क्रिकेट टीम की लीडरशिप को लेकर बड़ी खबर सामने आई है.

शान मसूद की कप्तानी बरकरार, लेकिन...

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) और कोच जेसन गिलेस्पी ने टेस्ट कप्तान के रूप में शान मसूद पर भरोसा जताया है. मगर बाबर आजम की कप्तानी पर फैसला बाद में किया जाएगा. कप्तान और बल्लेबाज के रूप में बाबर के प्रदर्शन पर जरूर चर्चा हुई. पाकिस्तान को इस साल अक्टूबर में तीन मैच की टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड की मेजबानी करनी है. जबकि उसे बांग्लादेश, साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज का भी सामना करना है. 

Advertisement

masood

पीसीबी ने बुधवार को बैठक की जिसमें बोर्ड के वरिष्ठ अधिकारियों, राष्ट्रीय चयनकर्ताओं, गिलेस्पी, व्हाइट बॉल के कोच गैरी कर्स्टन, सहायक कोच अजहर महमूद ने हिस्सा लिया और इस दौरान टी20 विश्व कप में टीम के खराब प्रदर्शन पर भी चर्चा की गई. घटनाक्रम की जानकारी रखने वाले एक सूत्र ने समचार एजेंसी पीटीआई को बताया, 'बैठक रेड और व्हाइट बॉल फॉर्मेट में राष्ट्रीय टीम के लिए एक व्यापक खाका तैयार करने के तरीकों पर चर्चा करने के लिए हुई थी.'

इस साल की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले टेस्ट कप्तान के रूप में पदभार संभालने वाले मसूद को पूर्ण समर्थन मिला. उन्होंने कहा, 'बैठक में मसूद को अगस्त से जनवरी के बीच बांग्लादेश, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी सीरीज के लिए टेस्ट कप्तान के रूप में बरकरार रखने के लिए समर्थन मिला. हालांकि बाबर की सफेद गेंद की कप्तानी पर कोई फैसला नहीं किया गया. हालांकि कप्तान और बल्लेबाज के रूप में उनके प्रदर्शन पर काफी चर्चा हुई.'

बता दें कि बाबर आजम ने क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में खराब प्रदर्शन के बाद तीनों फॉर्मेट में पाकिस्तान टीम की कप्तानी छोड़ दी थी. इसके बाद शाहीन आफरीदी को टी20, जबकि शान मसूद को टेस्ट टीम का कप्तान बनाया गया. हालांकि जनवरी में न्यूजीलैंड के खिलाफ खराब प्रदर्शन के कारण शाहीन को टी20 की कप्तानी से हटा दिया गया. फिर पीसीबी के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने मार्च 2024 में बाबर आजम को व्हाइट बॉल क्रिकेट में कप्तान बना दिया.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement