scorecardresearch
 

Pakistan Cricket Team: बाबर आजम की टेस्ट कप्तानी जाना तय! पाकिस्तानी कोच की भी हो सकती है छुट्टी

पाकिस्तान को इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज में 0-3 से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था. इस हार के बाद पाकिस्तान क्रिकेट में भूचाल मचा हुआ है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बाबर आजम को टेस्ट कप्तानी से हटाया जा सकता है. वहीं, हेड कोच सकलैन मुश्ताक भी अपना पद छोड़ सकते हैं.

Advertisement
X
बाबर आजम और सकलैन मुश्ताक (@Getty Images)
बाबर आजम और सकलैन मुश्ताक (@Getty Images)

पाकिस्तान को इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा था. देखा जाए तो पाकिस्तानी क्रिकेट के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब उसे अपने घर पर लगातार चार टेस्ट मैच में हार का सामना पड़ा है. इंग्लैंड से पहले पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के आखिरी मुकाबले में भी शिकस्त झेलनी पड़ी थी. इस शर्मनाक प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान क्रिकेट में खलबली मच चुकी है.

बाबर-सकलैन पर गिर सकती है गाज

बुधवार (21 दिसंबर) को पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर रमीज राजा को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चैयरमैन पद से हटा दिया गया था. अब पाकिस्तान टीम के हेड कोच सकलेन मुश्ताक भी अपना पद छोड़ सकते हैं. वहीं, बाबर आजम को टेस्ट कप्तानी से हटाया जा सकता है. पीसीबी के एक सूत्र ने पीटीआई को बताया कि पूर्व ऑफ स्पिनर सकलेन न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज के बाद पद छोड़ सकते हैं.

सूत्र के मुताबिक बाबर आजम, सकलेन और चयनकर्ता मोहम्मद वसीम ने पीसीबी के बर्खास्त चेयरमैन रमीज राजा को बताया कि आखिर क्यों पाकिस्तान ने टेस्ट सीरीज 0-3 से गंवाई. चयनकर्ताओं को मंगलवार को कराची टेस्ट खत्म होने के बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ दो टेस्ट की सीरीज के लिए टीम की घोषणा करनी थी, लेकिन रमीज राजा के निर्देश पर बुधवार को टीम का ऐलान किया गया.

Advertisement

क्लिक करें- बाबर आजम ने की राजा की बोलती बंद, बोले- एक दिन में नहीं बदल सकते

सूत्र ने कहा, 'गद्दाफी स्टेडियम में रमीज राजा के कार्यालय में उच्च स्तरीय बैठक हुई, जिसमें मुख्य चयनकर्ता मोहम्मद वसीम ने भी हिस्सा लिया. लगभग तीन घंटे चली बैठक में टीम, चयन मामलों, कप्तानी और सकलेन को लेकर चर्चा की गई. बाबर ने रमीज राजा से कहा कि तीन मुख्य तेज गेंदबाजों शाहीन शाह आफरीदी, हारिस रऊफ और नसीम शाह की चोट के कारण उनकी योजनाओं को नुकसान पहुंचा और गेंदबाजी काफी कमजोर हुई, जिससे इंग्लैंड के बल्लेबाज आसानी से रन बना पाए.

मसूद-रिजवान रेस में सबसे आगे!

बाबर आजम ने यह भी कहा कि अभी पाकिस्तान के पास ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड जैसी टीमों के खिलाफ खेलने के लिए अनुभवी और स्तरीय खिलाड़ी नहीं हैं. वहीं, सकलेन ने राजा को बताया कि वह जनवरी में न्यूजीलैंड के खिलाफ सीराज खत्म होने के बाद मुख्य कोच का पद छोड़ देंगे और पीसीबी को नए कोच की तलाश शुरू कर देनी चाहिए. सूत्र ने यह भी कहा कि पीसीबी समझती है कि बाबर को सिर्फ सीमित ओवरों की टीम की कप्तानी करनी चाहिए और टेस्ट प्रारूप की कप्तानी संभवत: शान मसूद या मोहम्मद रिजवान को सौंपी जानी चाहिए.

क्लिक करें- पाकिस्तान क्रिकेट में बड़ी हलचल, रमीज राजा को किया गया बर्खास्त

Advertisement

उन्होंने कहा, 'टेस्ट कप्तान के रूप में बाबर के भविष्य को लेकर काफी चर्चा की गई और फिलहाल यथास्थिति बनाए रखने का फैसला किया गया. सर्वसम्मति से फैसला किया गया कि अब और जुलाई के बीच में बाबर को टेस्ट कप्तानी से हटाना सही नहीं होगा क्योंकि इससे टीम का मनोबल टूटेगा और कप्तान की फॉर्म भी प्रभावित होगी. लेकिन फैसला किया गया कि जुलाई में बाबर को टेस्ट कप्तान के रूप में बदल दिया जाएगा.'

 

Advertisement
Advertisement