दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट और वनडे सीरीज में भारतीय टीम को जीत के लिए फेवरेट माना जा रहा था. नतीजा ठीक उलट रहा, दोनों सीरीजों में भारतीय टीम को मुंह की खानी पड़ी. भारतीय टीम ने टेस्ट सीरीज 1-2 से और वनडे सीरीज 0-3 से गंवाई. पिछले कुछ समय में भारतीय टीम के लिए यह हार सबसे बड़ी मानी जा रही है. टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने इस हार का दोष बल्लेबाजों पर लगाया है. शमी ने कहा कि हमारी बल्लेबाजी टेस्ट सीरीज में थोड़ी खराब रही है.
बल्लेबाजी में रहे कमजोर
टेस्ट सीरीज में 14 विकेट हासिल करने वाले मोहम्मद शमी ने द टेलीग्राफ को दिए एक इंटरव्यू में कहा, 'यह मत भूलें कि हमारे गेंदबाजों ने शानदार खेल दिखाया है और हमने पूरी सीरीज में निरंतरता दिखाई थी. यह हमारे लिए सीरीज का एक सकारात्मक पहलू रहा और हमेशा हमें खेल में आगे रखा, लेकिन हमारी बल्लेबाजी कुछ कमजोर रही है. इसी वजह से हमें दक्षिण अफ्रीका में हार का सामना करना पड़ा. मुझे उम्मीद है जल्द ही हम इसे भी बेहतर कर लेंगे.'
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करने वाले मोहम्मद शमी ने यह भी कहा कि हार के बाद हमें कंडीशन पर दोष देने कि बजाए हमसे कहां पर गलतियां हुईं उस पर फोकस करना चाहिए और उनको बेहतर करने की कोशिश करनी चाहिए. शमी ने जोहानिसबर्ग टेस्ट को लेकर कहा, 'अगर हमारे पास डिफेंड करने के लिए 50-60 रन और ज्यादा होते तो शायद हमारे लिए जीत का मौका भी बन जाता.'
नए कप्तान के पास सेटल होने का मौका
टीम इंडिया को अगली टेस्ट सीरीज से पहले नए कप्तान का भी ऐलान करना है. शमी ने कप्तानी को लेकर कहा, 'यह अच्छा है कि हम अगली कुछ सीरीज भारत में ही खेलेंगे, जिससे नए कप्तान को जानी पहचानी कंडीशन पर सेटल होने में आसानी रहेगी... मैं अपना फोकस गेंदबाजी यूनिट कैसा प्रदर्शन कर रही है उसी पर रखूंगा. हमारे पास कप्तानी के लिए रोहित शर्मा और अजिंक्य रहाणे के रूप में कुछ विकल्प हैं.'
ट्रोल्स को मिला जवाब
इसके साथ ही मोहम्मद शमी ने ट्रोल्स को भी जवाब देते हुए कहा कि उन्हें नहीं पता कि वह असली ID भी थी या नहीं, असली भारतीय इतना नीचे नहीं गिर सकते हैं. और भारतीय फैंस कुछ मैच में हार के बाद इस तरह का बर्ताव नहीं करते हैं. शमी को पाकिस्तान के खिलाफ हार के बाद उनके धर्म को लेकर टार्गेट किया गया था.