BCCI Central Contract, Pujara-Rahane: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) द्वारा जल्द ही सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान किया जा सकता है. लंबे वक्त से खराब फॉर्म से जूझ रहे चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे की सैलरी पर इस बार कैंची चलना पक्का माना जा रहा है. दोनों ही खिलाड़ी इस वक्त ग्रेड-ए की लिस्ट में हैं, जबकि अब इन्हें ग्रेड-बी में शिफ्ट किया जा सकता है.
अंग्रेज़ी अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक, चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे को ग्रेड-बी में शिफ्ट कर दिया गया है. जबकि मोहम्मद सिराज, अक्षर पटेल जैसे खिलाड़ियों को इस साल प्रमोशन मिल सकता है. चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे के अलावा ईशांत शर्मा को भी ग्रेड-ए से ग्रेड-बी में शिफ्ट किया जा सकता है.
गौरतलब है कि बीसीसीआई का सालाना कॉन्ट्रैक्ट चार कैटेगरी में बांटा जाता है, ग्रेड-ए प्लस, ग्रेड ए, ग्रेड बी और ग्रेड सी. इसमें सालाना क्रमश: 7 करोड़, 5 करोड़, 3 करोड़ और एक करोड़ रुपये सालाना खिलाड़ी को मिलते हैं.
बता दें कि चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे इस वक्त सिर्फ टेस्ट टीम का हिस्सा हैं. साथ ही दोनों की फॉर्म पिछले दो साल से ठीक नहीं है, जिसकी वजह से दोनों की प्लेइंग-11 में जगह पर भी सवाल खड़े हो रहे थे. माना जा रहा है कि श्रीलंका सीरीज़ के खिलाफ दोनों को स्क्वॉड में शामिल नहीं किया जाएगा.
अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज अभी ग्रेड-सी का हिस्सा हैं, जिन्हें ग्रेड-बी में शामिल किया जा सकता है. जबकि उमेश यादव को ग्रेड-बी से ग्रेड-सी में शिफ्ट किया जा सकता है. शार्दुल ठाकुर अभी ग्रेड-बी का ही हिस्सा रह सकते हैं.
अभी ग्रेड ए प्लस में विराट कोहली, रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह का नाम शामिल है. हर किसी की निगाह इस बात पर टिकी है कि क्या ऋषभ पंत और केएल राहुल को ए प्लस ग्रेड में शामिल किया जाएगा या नहीं. क्योंकि दोनों ही अब तीनों फॉर्मेट में खेलते हैं, साथ ही भविष्य के लीडर के तौर पर देखे जा रहे हैं.