scorecardresearch
 

एक गेंदबाज जो बन गया टेस्ट में नंबर-1 बल्लेबाज... टीम इंडिया को हमेशा दिया है दर्द

स्टीव स्मिथ ने अपने करियर की शुरुआत एक लेग स्पिनर के रूप में की थी. स्मिथ ने जुलाई 2010 में पाकिस्तान के खिलाफ लॉर्ड्स के मैदान पर अपना टेस्ट डेब्यू किया था, जिसमें उन्होंने नंबर 8 पर बल्लेबाजी की.

Advertisement
X
Steve Smith (Photo-Getty Images)
Steve Smith (Photo-Getty Images)

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ आज (2 जून) 36 साल के हो गए. स्टीव स्मिथ का शुमार आधुनिक दौर के बेहतरीन बल्लेबाजों में होता है. स्मिथ ने आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया की हार के बाद वनडे इंटरनेशनल से संन्यास ले लिया था. हालांकि स्मिथ टेस्ट और टी20 क्रिकेट में अब भी कंगारू टीम का पार्ट हैं.

भारत के खिलाफ करते हैं धांसू प्रदर्शन

स्टीव स्मिथ भारतीय टीम के लिए हमेशा सिरदर्द साबित हुए हैं. चाहे वो 2015 का वनडे वर्ल्ड कप सेमीफाइनल हो या 2023 का वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल. वर्ल्ड कप 2015 के सेमीफाइनल में स्मिथ ने जहां 115 रनों की पारी खेलकर मैच को भारत के कब्जे से दूर कर दिया था. वहीं WTC फाइनल 2023 में स्मिथ ने 121 रन बनाए थे. उनकी और ट्रेविस हेड के बीच हुई 285 रनों की साझेदारी ने WTC फाइनल को ऑस्ट्रेलिया की तरफ झुका दिया था.

भारत के खिलाफ स्टीव स्मिथ ने 24 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 58.90 के एवरेज से 2356 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 11 शतक और 5 अर्धशतक निकले. वनडे इंटरनेशनल भी स्मिथ का औसत भारत के खिलाफ 50 से ज्यादा का रहा है. भारत के खिलाफ 30 वनडे मैचों में स्मिथ ने 53.19 की औसत से 1383 रन बनाए, जिसमें 5 शतक और 7 अर्धशतक शामिल रहे. टी20 इंटरनेशनल में स्मिथ ने भारत के विरुद्ध 11 मैच खेलकर 229 रन स्कोर किए.

Advertisement

करियर की शुरुआत में थे गेंदबाज, फिर...

दुनिया के महान बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल हो चुके स्टीव स्मिथ ने अपने करियर की शुरुआत एक लेग स्पिनर के रूप में की थी. स्मिथ ने जुलाई 2010 में पाकिस्तान के खिलाफ लॉर्ड्स के मैदान पर अपना टेस्ट डेब्यू किया था, जिसमें उन्होंने नंबर 8 पर बल्लेबाजी की. जब पांच साल बाद जब उन्हें ऑस्ट्रेलिया का कप्तान बनाया गया, तब तक वे दुनिया के नंबर-1 टेस्ट बल्लेबाज बन चुके थे और कभी-कभार गेंदबाजी करते थे. मार्च 2018 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट के दौरान बॉल टेम्परिंग विवाद के चलते स्मिथ को एक साल के लिए बैन कर दिया गया था और उनकी कप्तानी चली गई.

smith
स्टीव स्मिथ अपने टेस्ट डेब्यू पर गेंदबाजी करते हुए, फोटो: (Getty Images)

ऐसा है स्मिथ का इंटरनेशनल करियर

स्टीव स्मिथ ने अबतक 116 टेस्ट मैचों में 56.74 की औसत से 10271 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 36 शतक और 41 अर्धशतक निकले. स्मिथ इस फॉर्मेट अब भी 3-4 साल खेलते हुए दिख सकते हैं, जिसके चलते वो और भी कीर्तिमान रच सकते हैं. स्मिथ टेस्ट क्रिकेट में रिकी पोंटिंग के 13378 रनों से आगे निकलना चाहेंगे. पोंटिंग ऑस्ट्रेलिया के सबसे सफलतम टेस्ट बल्लेबाज हैं.

स्टीव स्मिथ की निगाहें सचिन तेंदुलकर के 51 टेस्ट शतकों के रिकॉर्ड को तोड़ने पर भी होंगी. स्मिथ टेस्ट क्रिकेट को लेकर कहते हैं, 'टेस्ट क्रिकेट अभी भी प्राथमिकता है और मैं वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल, सर्दियों में वेस्टइंडीज और फिर घर पर इंग्लैंड के खिलाफ खेलने को लेकर उत्साहित हूं. मुझे लगता है कि मै अब भी उस लेवल पर काफी कुछ योगदान दे सकता हूं.'

Advertisement

स्टीव स्मिथ ने 67 टी20I मैच खेलकर 24.86 के एवरेज से 1094 रन बनाए हैं, जिसमें 5 अर्धशतक शामिल रहे. स्मिथ का टी20I में स्ट्राइक रेट 125.45 रहा है. स्मिथ ने ऑस्ट्रेलिया के 170 वनडे मुकाबले खेले, जिसमें उन्होंने 43.28 के एवरेज और 86.96 की स्ट्राइक रेट से 5800 रन बनाए. इसमें 12 शतक और 35 अर्धशतक शामिल रहे. स्टीव स्मिथ का ओडीआई में उच्चतम स्कोर 164 रन रहा, जो साल 2016 में सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में न्यूजीलैंड के खिलाफ आया था. स्मिथ ने इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 64 विकेट चटकाए हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement