ओडीआई क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के आगाज होने में अब तीन महीने से कम का वक्त बचा है. इस बार का वर्ल्ड कप 5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक भारतीय जमीन पर खेला जाना है. भारत पहली बार अकेले ही वर्ल्ड कप की मेजबानी कर रहा है. इससे पहले उसने 1987, 1996 और 2011 के वर्ल्ड कप की संयुक्त मेजबानी की थी.
इस टूर्नामेंट का सबसे ब्लॉकबस्टर मुकाबला भारत-पाकिस्तान के बीच 15 अक्टूबर को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है. इस मुकाबले को लेकर पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने बड़ा बयान दिया है. बाबर ने कहा कि उनकी टीम भारत को वर्ल्ड कप मैच में हराना चाहती है, लेकिन उनका ध्यान बाकी के मैचों में भी अच्छा प्रदर्शन करके वर्ल्ड कप जीतने पर है.
हम सिर्फ भारत से नहीं खेलने जा रहे: बाबर
बाबर आजम ने कहा, 'हम विश्व कप में सिर्फ भारत के खिलाफ खेलने और जीतने के बारे में नहीं सोच रहे हैं. अगर हमें आईसीसी खिताब जीतना है तो प्रत्येक मैच में अच्छा करना होगा, हम इसी की कोशिश में जुटे हैं. हम भारत में विश्व कप खेलने जा रहे हैं, सिर्फ भारत से खेलने नहीं जा रहे.'
Strong words from the Pakistan captain ahead of the upcoming #CWC23 campaign.
— ICC (@ICC) July 7, 2023
Details ⬇️https://t.co/uLjd7nwrAN
पाकिस्तान के आईसीसी टूर्नामेंट के लिए भारत यात्रा करने की उम्मीद है, हालांकि उनकी भागीदारी सरकारी मंजूरी पर निर्भर है. बाबर ने कहा कि खिलाड़ी लगातार श्रृंखलाओं के लिए तैयारी में जुटे हैं. बाबर का मानना है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) में चल रह उठापटक का आईसीसी वनडे विश्व कप और इससे पहले होने वाली श्रृंखलाओं में राष्ट्रीय टीम के प्रदर्शन पर कोई असर नहीं पड़ेगा.

हमारा पूरा ध्यान सिर्फ क्रिकेट पर: बाबर
पीसीबी के अधिकारियों और चयन समिति में हालिया बदलाव का असर खिलाड़ियों पर पड़ने के बारे में पूछने पर बाबर ने कहा कि उनका काम क्रिकेट पर ध्यान लगाना है. बाबर कहते हैं, 'पीसीबी में जो कुछ हो रहा है, हम उस पर ध्यान नहीं लगाते हैं. हम सिर्फ क्रिकेट पर ध्यान लगाते हैं. आगामी मैचों का पूरा कार्यक्रम हमारे सामने है और हम जानते हैं कि पेशवर खिलाड़ी के तौर पर हमें इन मैचों को जीतने के लिए क्या करने की जरूरत है.'
उधर, वर्ल्ड कप को लेकर पाकिस्तान ने एक नया पैंतरा चला है. पाकिस्तान वर्ल्ड कप से पहले एक सुरक्षा प्रतिनिधिमंडल भारत भेजने की तैयारी कर रहा है. ये सुरक्षा प्रतिनिधिमंडल उन पांच शहरों में जाएगा, जहां पाकिस्तान को अपने लीग मुकाबले खेलने हैं. हालांकि ये देखना होगा कि भारत सरकार उस प्रतिनिधिमंडल को भारत दौरा करने की मंजूरी देती है या नहीं.
वर्ल्ड कप में पाकिस्तानी टीम का पूरा शेड्यूल
6 अक्टूबर vs नीदरलैंड, हैदराबाद
12 अक्टूबर vs श्रीलंका, हैदराबाद
15 अक्टूबर vs भारत, अहमदाबाद
20 अक्टूबर vs ऑस्ट्रेलिया, बेंगलुरु
23 अक्टूबर vs अफगानिस्तान, चेन्नई
27 अक्टूबर vs साउथ अफ्रीका, चेन्नई
31 अक्टूबर vs बांग्लादेश, कोलकाता
4 नवंंबर vs न्यूजीलैंड, बेंगलुरु
12 नवंंबर vs इंग्लैंड, कोलकाता