scorecardresearch
 

Women's ODI World Cup 2025: कप्तान हरमनप्रीत कौर का वादा... इस बार टूटेगा मिथक, खत्म होगा वर्ल्ड कप का सूखा

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने वनडे महिला विश्व कप से पहले साफ किया है कि उनकी नजरें सिर्फ एक लक्ष्य पर हैं- आईसीसी ट्रॉफी का सूखा खत्म करना. 2017 के वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में 171 रनों की ऐतिहासिक पारी खेलने वाली हरमनप्रीत अब उस अधूरी कहानी को जीत में बदलना चाहती हैं.

Advertisement
X
30 सितंबर से शुरू हो रहा महिला विश्व कप. (Photo- AFP)
30 सितंबर से शुरू हो रहा महिला विश्व कप. (Photo- AFP)

इंग्लैंड का मैदान, 2017 वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल और सामने ऑस्ट्रेलिया. हरमनप्रीत कौर का बल्ला आग बरसा रहा था. उनकी 171 रनों की तूफानी पारी ने भारत को फाइनल में पहुंचा दिया. यह सिर्फ एक पारी नहीं थी, बल्कि भारतीय महिला क्रिकेट का गौरव पल था. भले ही फाइनल में खिताब हाथ से निकल गया, लेकिन जब टीम देश लौटी तो एयरपोर्ट पर हजारों लोग ताली बजाकर, जयकारे लगाकर उनका स्वागत कर रहे थे. उस दिन हरमनप्रीत को अहसास हुआ- उन्होंने करोड़ों भारतीयों का दिल जीत लिया है.

कसक अभी बाकी है- विश्व खिताब का इंतजार

सोमवार को मुंबई में महिला वनडे विश्व कप ट्रॉफी के अनावरण समारोह में वही सपना फिर आंखों में चमक रहा था. हरमनप्रीत ने दृढ़ आवाज में कहा, 'हम उस मिथक को तोड़ना चाहते हैं, जिसका इंतजार पूरा देश कर रहा है. विश्व कप हमेशा खास होता है. मैं अपने देश के लिए कुछ ऐसा करना चाहती हूं जिसे आने वाली पीढ़ियां याद रखें.'

युवराज से प्रेरणा, देश के लिए जुनून

मंच पर उनके साथ थे 2011 वर्ल्ड कप के नायक युवराज सिंह. हरमनप्रीत ने मुस्कुराकर कहा, 'जब भी मैं युवी भैया को देखती हूं, तो मन में एक अलग जोश भर जाता है.” यह जोश अब विश्व कप जीत के रूप में निखरना चाहती है.

ऑस्ट्रेलिया से होगी असली परीक्षा

Advertisement

टीम इंडिया हाल ही में इंग्लैंड दौरे से जीत के साथ लौटी है. टी20 और वनडे दोनों सीरीज अपने नाम की. वह 30 सितंबर से शुरू होने वाले विश्व कप से पहले 14 सितंबर से खिताब की प्रबल दावेदार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन वनडे मैच की घरेलू सीरीज खेलेगी और हरमनप्रीत ने कहा कि इससे उनकी टीम को खुद को परखने का मौका मिलेगा. हरमनप्रीत मानती हैं कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना हमेशा चुनौतीपूर्ण होता है. यह सीरीज हमें बताएगी कि हम कहां खड़े हैं और हमारा आत्मविश्वास बढ़ाएगी.

women world cup
वूमेन्स ओडीआई वर्ल्ड कप 2025 का फुल शेड्यूल, फोटो: ICC

सूखा खत्म करने का सुनहरा मौका

हरमनप्रीत और उनकी टीम के पास अब इतिहास रचने का सुनहरा अवसर है. 2017 जैसी अधूरी कहानी को इस बार जीत के साथ पूरा करना ही उनका लक्ष्य है, ताकि भारतीय महिला क्रिकेट को उसकी सबसे बड़ी खुशी मिल सके.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement