scorecardresearch
 

मुंबई पहुंची न्यूजीलैंड की टीम, टेलर बोले- भारत वापस लौटकर अच्छा लगा

कीवी टीम 22 अक्टूबर को भारत के खिलाफ खेले जाने वाले पहले वनडे से अपने अभियान की शुरुआत करेगी.

Advertisement
X
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम

टीम इंडिया के खिलाफ 3 वनडे और 3 टी-20 मैचों की सीरीज खेलने के लिए न्यूजीलैंड की टीम आज भारत पहुंची है. कीवी टीम 22 अक्टूबर को भारत के खिलाफ खेले जाने वाले पहले वनडे से अपने अभियान की शुरुआत करेगी. न्यूजीलैंड टीम की फ्लाइट आज मुंबई पहुंची थी.

न्यूजीलैंड टीम के पूर्व कप्तान और सीनियर बल्लेबाज रॉस टेलर ने भारत पहुंचने के बाद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'भारत वापस लौटकर अच्छा लगा.' न्यूजीलैंड 22 दिन लंबे इस दौरे की शुरुआत 17 अक्टूबर से भारतीय बोर्ड प्रेसिडेंट इलेवन के खिलाफ अभ्यास मैच खेलकर करेगी.

Nice to be back in India. #jetlagged 🙈😂

A post shared by Ross Taylor (@rossltaylor3) on

भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे 22 अक्टूबर को पुणे में होगा. इसके बाद दूसरा वनडे 25 अक्टूबर को मुंबई और तीसरा वनडे 29 अक्टूबर को कानपुर में होगा. इसके बाद दोनों टीमों के बीच 1 नवंबर से टी20 सीरीज की शुरुआत होगी, जिसका पहला मुकाबला दिल्ली के फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में खेला जाएगा. यह मैच टीम इंडिया के दिग्गज तेज गेंदबाज आशीष नेहरा का विदाई मैच भी होगा.

Advertisement

इसके बाद दूसरा टी20 मुकाबला 4 नवंबर को कटक में और तीसरा टी20 मैच 7 नवंबर को राजकोट में होगा. न्यूजीलैंड ने पिछली बार सितंबर 2016 में भारत का दौरा किया था, इस दौरान उसने तीन टेस्ट और पांच वनडे मैच खेले थे. टीम इंडिया ने टेस्ट सीरीज में न्यूजीलैंड टीम का 3–0 से सफाया किया था और वनडे सीरीज 3-2 से अपने नाम की थी.

गौरतलब है कि इससे पहले न्यूजीलैंड के कोच माइक हेसन ने अपने खिलाड़ियों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा था कि वे या तो जल्दी से हालात के अनुकूल अपने आप को ढाल लें या कड़े सबक सीखने के लिए तैयार रहें. उन्होंने कहा था, ' भारत के खिलाफ मैचों में ओस की भूमिका होगी, हालात बिल्कुल अलग होंगे और कई चुनौतियों होंगी. हमारे सीनियर खिलाड़ियों को अपने अनुभव का पूरा इस्तेमाल करना होगा.

Advertisement
Advertisement