scorecardresearch
 

NZ vs PNG Highlights, T20 World Cup 2024: न्यूजीलैंड ने पापुआ न्यू गिनी का किया श‍िकार, लॉकी फर्ग्युसन ने रचा ये कीर्तिमान, पहली बार T20 वर्ल्ड कप में हुआ ऐसा...

न्यूजीलैंड ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के अपने आख‍िरी लीग मैच में पापुआ न्यू गिनी को हरा दिया. इस मैच में न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज और IPL में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम में शामिल लॉकी फर्ग्युसन ने एक शानदार कीर्तिमान अपने नाम किया. उन्होंने जो रिकॉर्ड बनाया, वह पहली बार T20 वर्ल्ड कप में बना.

Advertisement
X
न्यूजीलैंड के लॉकी फर्ग्युसन (मध्य) ने सभी 4 ओवर मेडन फेकें और 4 व‍िकेट ल‍िए (Getty/ICC)
न्यूजीलैंड के लॉकी फर्ग्युसन (मध्य) ने सभी 4 ओवर मेडन फेकें और 4 व‍िकेट ल‍िए (Getty/ICC)

New Zealand vs Papua New Guinea Highlights T20 World Cup 2024: न्यूजीलैंड (NZ) ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के अपने आख‍िरी लीग मैच में पापुआ न्यू गिनी (PNG) को हरा दिया. वहीं इस मैच में न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज और IPL में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम में शामिल लॉकी फर्ग्युसन ने एक शानदार कीर्तिमान अपने नाम किया. उन्होंने जो रिकॉर्ड बनाया, वह पहली बार T20 वर्ल्ड कप में बना. 

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में न्यूजीलैंड और पापुआ न्यू गिनी के बीच 17 जून को त्र‍िन‍िदाद के तारोबा में मुकाबला हुआ. हालांकि, इस मैच के निर्णय से वर्ल्ड कप की सेहत पर कोई फर्क नहीं पड़ने वाला था, पर अपने इस अंत‍िम लीग मैच में न्यूजीलैंड ने 7 विकेट से शानदार जीत दर्ज की.

मैच में पहले खेलते हुए पापुआ न्यू गिनी ने 19.4 ओवर्स 78 रन बनाए. जवाब में न्यूजीलैंड ने इस स्कोर को 12.2 ओवर्स में 79/3 बनाकर अपने नाम कर ल‍िया. ध्यान रहे न्यूजीलैंड की टीम सुपर 8 की रेस से पहले ही बाहर हो चुकी है. इस मुकाबले में न्यूजीलैंड के गेंदबाज और 'प्लेयर ऑफ द मैच' लॉकी फर्ग्युसन ने एक ऐसा रिकॉर्ड भी बनाया, जो आज तक टी20 वर्ल्ड कप की हिस्ट्री में नहीं बना था. 

Advertisement

इस मैच में टॉस न्यूजीलैंड के कप्तान केन व‍िल‍ियमस ने जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया. व‍िल‍ियमसन का यह फैसला सटीक भी रहा क्योंकि नई नवेली पापुआ न्यू ग‍िनी का कोई भी बल्लेबाज संघर्ष का माद्दा नहीं दिखा सका. पापुआ न्यू गिनी की ओर सर्वाध‍िक 17 रन चार्ल्स अमीनी ने बनाए. वहीं दूसरे नंबर पर टीम की ओर से हाइएस्ट स्कोरर नोरमान वनुआ 14 रन के साथ रहे. पापुआ न्यू ग‍िनी की टीम महज 78 रन पर लुढ़क गई. 

T20 World Cup CoveragePoints TableT20 World Cup 2024 SchedulePlayer Stats

न्यूजीलैंड की ओर से सबसे सफल बॉलर लॉकी फर्ग्युसन रहे ज‍िन्होंने 4-4-0-3 का खतरनाक स्पेल किया. जो एक रिकॉर्ड भी है. वहीं ट्रेंट बोल्ट, टिम साउदी, ईश सोढी को 2-2 विकेट मिले. म‍िचेल सैंटनर को एक सफलता मिली. 

जवाब में जब न्यूजीलैंड ने रनचेज शुरू किया तो उनकी शुरुआत बेहद खराब रही. फ‍िन एलन, कबुआ मोरेया की मैच की दूसरी ही गेंद पर गेंद पर 0 पर कैच आउट हो गए. फिर 6 रन बनाकर रच‍िन रवींद्र भी मोरेया का श‍िकार बने. रच‍िन जब आउट हुए तो न्यूजीलैंड का स्कोर 20/2 था. 

इसके बाद 54 रन के न्यूजीलैंड के स्कोर पर डेवोन कॉन्वे (35) आउट हुए; लेकिन इसके बाद केन व‍िल‍ियमसन (18 नॉट आउट) और डेरेल म‍िचेल (19 नॉट आउट) न्यूजीलैंड को जीत तक ले गए और 79/3 (12.2 ओवर्स) बनाकर मैच फ‍िन‍िश किया. 

Advertisement
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ICC (@icc)

लॉकी फर्ग्युसन ने बना डाला ये महारिकॉर्ड 

इस मैच में न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्युसन ने एक जबरदस्त महार‍िकॉर्ड अपने नाम किया. वो टी20 इंटरनेशनल में दूसरे और टी20 वर्ल्ड कप में एक स्पेल में चार मेडन ओवर फेंकने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं. लॉकी इंड‍ियन प्रीम‍ियर लीग (IPL) में इस बार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टीम से खेलते हुए दिखे थे. 

पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ लॉकी ने 4-4-0-3 का अव‍िश्सनीय स्पेल किया. लॉकी के अलावा यह उपलब्धि हासिल करने वाले अन्य गेंदबाज कनाडा के साद बिन जफर हैं, जिन्होंने 2021 में कूलिज में टी20 वर्ल्ड कप अमेरिकी रीजन क्वाल‍िफायर मैच में पनामा के खिलाफ 4-4-0-2 का स्पेल फेंका था. लॉकी को उनकी इस कमाल की गेंदबाजी की वजह से 'प्लेयर ऑफ द मैच' का ख‍िताब दिया गया. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ICC (@icc)

यह टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड का आखिरी मैच भी रहा, क्योंकि वे अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज से हारकर सुपर 8 की रेस और वर्ल्ड कप से बाहर हो चुके हैं. 

टी20 वर्ल्ड कप मैच में सबसे ज्यादा मेडन ओवर फेंके गए
4 - AFG (1) बनाम ENG (3), कोलंबो, 2012
4 - PAK (2) बनाम SA (2), कोलंबो, 2012
4 - BAN (3) बनाम NEP (1), किंग्सटाउन, 2024
4 - NZ (4) बनाम PNG (0), तारोबा, 2024*

Advertisement

T20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा लगातार हार

10 - बांग्लादेश(2007-12)
7 - पापुआ न्यू गिनी (2021-24)*
6 - ज‍िम्बाव्बे (2007-14)
6 - ओमान (2021-24)

न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन: फिन एलन, डेवोन कॉन्वे (विकेट कीपर), रचिन रवींद्र, केन विलियमसन (कप्तान), डेरेल म‍िचेल, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सैंटनर, ईश सोढी, टिम साउदी, लॉकी फर्ग्युसन, ट्रेंट बोल्ट

पापुआ न्यू गिनी की प्लेइंग इलेवन: टोनी उरा, असद वाला (कप्तान), चार्ल्स अमिनी, सेसे बाउ, हिरी हिरी, चाड सोपर, किपलिन डोरिगा (विकेट कीपर), नॉर्मन वनुआ, एली नाओ, कबुआ मोरिया, सेमो कामिया
 

 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement