scorecardresearch
 

अपने दम पर चैम्पियन नहीं बनी इंग्लैंड, अब इन चार 'विदेशियों' ने दिलाया खिताब

इंग्लैंड को क्रिकेट का वर्ल्ड चैम्पियन बनाने में कप्तान इयोन मॉर्गन, सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय, ऑलराउंडर बेन स्टोक्स और जोफ्रा आर्चर ने अहम भूमिका निभाई, लेकिन ये चारों खिलाड़ी इंग्लैंड से नहीं हैं.

Advertisement
X
फोटो-ICC
फोटो-ICC

आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 की ट्रॉफी इंग्लैंड उठा चुका है. रविवार को लॉर्ड्स में खेले गए फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड को मात देकर 44 साल बाद इंग्लैंड पहली बार चैम्पियन बना. इंग्लैंड की टीम ने जिन खिलाड़ियों के बूते बादशाहत हासिल की, उनमें 4 प्रमुख खिलाड़ी इंग्लैंड से नहीं है.

कप्तान इयोन मॉर्गन की अगुवाई में इंग्लैंड की टीम ने वर्ल्ड कप में धमाकेदार आगाज किया था, लेकिन लीग मुकाबले के बीच में टीम डगमगा गई. स्थिति ऐसी बन गई थी कि उसका सेमीफाइनल में पहुंचना मुश्किल हो गया था. हालांकि टीम ने शानदार वापसी करते हुए चैम्पियन का ताज पर कब्जा कर लिया.

इंग्लैंड के सरताज बनने के सफर में कप्तान इयोन मॉर्गन, सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय, ऑलराउंडर बेन स्टोक्स और जोफ्रा आर्चर ने अहम भूमिका निभाई, लेकिन ये चारों खिलाड़ी इंग्लैंड से नहीं हैं. फाइनल में बेन स्टोक्स और जोफ्रा आर्चर ने कमाल किया तो कई अहम मैच में जेसन रॉय और कप्तान मॉर्गन ने टीम को जीत दिलाई.

Advertisement

कहां से हैं ये चारों खिलाड़ी

इयोन जोसफ गेरार्ड मॉर्गन

जन्म- 10/9/1986, डबलिन, आयरलैंड

वर्ल्ड कप में प्रदर्शन- 11 मैच की 10 पारियों में 371 बनाए. 

जेसन रॉय

जन्म- 21/7/1990, डरबन, साउथ अफ्रीका

वर्ल्ड कप में प्रदर्शन- 8 मैच की 7 पारियों में 443 रन बनाए.

बेंजामिन एंड्रयू स्टोक्स

जन्म- 4/6/1991, क्राइस्टचर्च, न्यूजीलैंड

वर्ल्ड कप में प्रदर्शन-11 मैच की 10 पारियों में 465 रन बनाए. साथ ही 7 विकेट भी झटके.

जोफ्रा आर्चर

जन्म- 1/4/1995, ब्रिजटाउन, बारबाडोस

वर्ल्ड कप में प्रदर्शन- जोफ्रा आर्चर ने इस टूर्नामेंट में 20 विकेट चटकाए.

रविवार को लॉर्ड्स में खेला गया वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला बेहद रोमांचक रहा. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्‍यूजीलैंड टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 8/241 बनाए. जवाब में इंग्लैंड की टीम 50वें ओवर की आखिरी गेंद पर 241 रन बनाकर आउट हो गई. मैच का फैसला सुपर ओवर में गया, जिसमें फिर दोनों टीमों ने बराबर यानी 15-15 रन बनाए, लेकिन न्‍यूजीलैंड की तुलना में बाउंड्री अधिक लगाने की वजह इंग्लैंड वर्ल्ड चैम्पियन बन गई. 

Advertisement
Advertisement