बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में मिली हार के बाद हाल ही रिटायरमेंट का ऐलान कर चुके रॉस टेलर बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज का अंत एक बड़ी जीत के साथ करना चाहते हैं. टेलर ने साथ ही बांग्लादेश की जमकर तारीफ की है. बांग्लादेश ने माउंट माउंगानुई में खेले गए पहले टेस्ट में न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हराकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी. बांग्लादेश के लिए इस मुकाबले में हीरो बने थे इबादत हुसैन. बांग्लादेश की यह न्यूजीलैंड में पहली इंटरनेशनल जीत है.
न्यूजीलैंड के महान बल्लेबाजों में एक रॉस टेलर ने बांग्लादेश की जीत को विश्व क्रिकेट में आने वाले समय के लिए अच्छा बताया. रॉस टेलर ने कहा, 'हमें उन्होंने हर मोर्चे पर फेल कर दिया था, विश्व क्रिकेट और बांग्लादेश के लिए निश्चित तौर पर यह जीत आत्मविश्वास ले कर आएगी.'
रॉस टेलर साथ ही इस सीरीज का अंत जीत के साथ करना चाहते हैं. रॉस टेलर ने कहा, 'हम निश्चित तौर पर 1-0 से पीछे हैं, लेकिन आगे आने वाले मुकाबले में हमें आक्रामक क्रिकेट खेलने की जरूरत होगी.'
न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट 9 जनवरी से क्राइस्टचर्च के हेगली ओवल मैदान पर खेला जाना है. इस मैदान पर कीवी टीम की रिकॉर्ड शानदार है. न्यूजीलैंड ने इस मैदान पर खेले 8 टेस्ट मैचों में 6 में जीत दर्ज की है और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2016 में उन्हें इकलौती हार का सामना करना पड़ा है.
कीवी टीम के लिए टेस्ट और वनडे फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले रॉस टेलर इस घरेलू सीजन के बाद क्रिकेट को अलविदा कह देंगे. रॉस टेलर न्यूजीलैंड के लिए 111 टेस्ट खेल चुके हैं. हेगली ओवल में होने वाला टेस्ट उनका 112वां टेस्ट होगा. इस टेस्ट मे उतरते ही रॉस कीवी टीम के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट खेलने के मामले में डेनियल विटोरी (112 टेस्ट) की बराबरी भी कर लेंगे.