scorecardresearch
 

David Warner: हैदराबाद के खिलाफ वॉर्नर का गुस्सा नहीं हुआ शांत, अब दिया ये बड़ा बयान

ऑस्ट्रेलियन ओपनिंग बल्लेबाज डेविड वॉर्नर के लिए पिछला इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का सीजन भुलाने जैसा रहा. उन्हें टीम की कप्तानी और टीम में अपनी जगह दोनों से हाथ धोना पड़ा था.

Advertisement
X
David Warner (Getty)
David Warner (Getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • हैदराबाद के खिलाफ वॉर्नर का बड़ा बयान
  • बीच सीजन में टीम से बाहर हो गए थे वॉर्नर

ऑस्ट्रेलियन ओपनिंग बल्लेबाज डेविड वॉर्नर के लिए पिछला इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का सीजन भुलाने जैसा रहा. उन्हें टीम की कप्तानी और टीम में अपनी जगह दोनों से हाथ धोना पड़ा था. सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने पिछले सीजन काफी खराब खेल दिखाया था. हैदराबाद ने बीच सीजन में ही डेविड वॉर्नर से कप्तानी छीनकर केन विलियमसन के हाथो में दे दी थी. इसके बाद डेविड वॉर्नर को खराब फॉर्म का हवाला देकर टीम से भी बाहर कर दिया था. 

फिर छलका वार्नर का दर्द

विश्व कप टी-20 में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहे डेविड वॉर्नर ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ एक बड़ा बयान दे दिया है. वॉर्नर ने कहा, 'जब आप किसी कप्तान को जिसने शानदार प्रदर्शन किया हो उसे हटाते हो और फिर टीम में जगह नहीं देते हो तो यह युवा खिलाड़ियों को और बाकी खिलाड़ियों को क्या संदेश देता है? मुझे इस बात को लेकर और बुरा लगा जब बाकी खिलाड़ियों को यह समझ में नहीं आया कि यह उनके साथ भी हो सकता है.' वॉर्नर ने आगे कहा, 'आपको मेरे पास आकर मुझसे बात करनी चाहिए थी, मैं कोई काटने वाला नहीं था.' 

'... काफी बुरा लगा था'

सनराइजर्स हैदराबाद पिछले IPL सीजन में मात्र 3 मुकाबले ही जीत पाई थी. हैदराबाद ने पिछले सीजन में प्वाइंट्स टेबल पर अंतिम स्थान में फिनिश किया था. वॉर्नर ने शुरुआती 6 मुकाबलों की कमान संभाली थी. डेविड वॉर्नर ने अपनी एक्जिट के बारे में बात करते हुए कहा कि उन्हें इस बात का काफी बुरा लगा था और वह हैदराबाद के फैंस के साथ कनेक्ट फील कर रहे थे. 

Advertisement

सनराइजर्स हैदराबाद से एक्जिट के बाद डेविड वॉर्नर ने टी-20 विश्व कप में शानदार खेल दिखाते हुए ऑस्ट्रेलिया को विश्व विजेता बनाने में अहम भूमिका निभाई थी. वॉर्नर IPL के बाद खेले गए टी-20 विश्व कप में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट भी चुने गए थे. हैदराबाद ने अगले IPL सीजन के लिए केन विलियमसन, उमरान मलिक और अब्दुल समद को रिटेन किया है. वॉर्नर इसके पहले सोशल मीडिया में भी कई बार SRH के खिलाफ अपनी भड़ास निकाल चुके हैं. 

 

Advertisement
Advertisement