scorecardresearch
 

Nepal Team in Asia Cup 2023: नेपाल को हल्के में मत लेना, बड़ी टीमों को चटा चुकी है धूल... ये रिकॉर्ड दे रहे गवाही

एशिया कप 2023 के ग्रुप स्टेज में भारत को पाकिस्तान के अलावा नेपाल के साथ भी मैच खेलना है. नेपाल जरूर क्रिकेट की दुनिया में एक नई टीम है, लेकिन वह कई बड़ी टीमों को मात दे चुकी है. आइए नेपाल टीम के कुछ रिकॉर्ड्स जानते हैं...

Advertisement
X
नेपाल क्रिकेट टीम. (Getty)
नेपाल क्रिकेट टीम. (Getty)

Nepal Team in Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 का आगाज जल्द ही होने वाला है. टूर्नामेंट का पहला मैच 30 अगस्त को खेला जाएगा. इस ओपनिंग मैच में पाकिस्तान को उसी के घर में नेपाल की टीम टक्कर देगी. बता दें कि एशिया कप में 6 टीमें भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, नेपाल, अफगानिस्तान और बांग्लादेश को 2 ग्रुप में बांटा गया है.

ग्रुप-ए में भारत, पाकिस्तान के अलावा नेपाल को भी रखा गया है. हो सकता है एशिया कप में बाकी टीमें नेपाल को हल्के में ले रही होंगी. यदि ऐसा है, तो यह उन टीमों के लिए भारी पड़ सकता है. नेपाल हल्की टीम नहीं है, उसने यूएई को हराया है. वहीं यूएई ने हाल ही में न्यूजीलैंड जैसी दिग्गज टीम को टी20 इंटरनेशनल मैच में मात दी थी.

पाकिस्तान और फिर भारत से होगी टक्कर

नेपाल पहली बार एशिया कप जैसे टूर्नामेंट में खेलती हुई नजर आएगी. नेपाल ने एशिया कप 2023 के क्वालिफायर्स मैचों में शानदार प्रदर्शन किया था. इस दौरान उसने फाइनल मैच में यूएई को 7 विकेट से हराकर एशिया कप 2023 में जगह बनाई थी.

पाकिस्तान की टीम 30 अगस्त को नेपाल से भिड़ेगी. जबकि भारतीय टीम 4 सितंबर को नेपाल से मुकाबला खेलेगी. ऐसे में दोनों ही टीमों को नेपाल से सावधान रहना होगा. नेपाल ने वनडे क्रिकेट में 57 मैच खेले हैं, जिसमें से 30 में जीत दर्ज की. जबकि 25 मुकाबलों में उसे हार का सामना करना पड़ा. एक मैच टाई और एक मुकाबला बेनतीजा रहा.

Advertisement

यूएई, नीदरलैंड जैसी टीमों को हरा चुका नेपाल

नेपाल ने वनडे फॉर्मेट में सबसे ज्यादा मैच यूएई के साथ खेले हैं. 2018 से लेकर दोनों टीमों के बीच 15 मुकाबले हो चुके हैं, जिसमें नेपाल ने यूएई को 9 मैचों में हार का स्वाद चखाया. आपको बता दें कि हाल ही में 3 मैचों की टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में यूएई ने न्यूजीलैंड को हराया था.

यूएई के अलावा नीदरलैंड और स्कॉटलैंड जैसी टीमों को भी नेपाल ने हराया हुआ है. नीदरलैंड के खिलाफ नेपाल ने तीन मैच खेले हैं, जिसमें उसे एक में विजय प्राप्त हुई. वहीं स्कॉटलैंड के खिलाफ खेले गए 6 में से 3 मुकाबलों में नेपाल का पलड़ा भारी रहा. इसके अलावा नेपाल की टीम नामीबिया, ओमान, पापुआ न्यू गिनी और यूएसए के विरुद्ध भी जीत दर्ज कर चुकी है.

वनडे में नेपाल के प्लेयर्स का प्रदर्शन

वनडे क्रिकेट में नेपाल की तरफ से कप्तान रोहित पौडेल ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. रोहित के नाम पर 52 मैचों में 31.93 के एवरेज से 1469 रन दर्ज हैं. इनके बाद आसिफ शेख और कुशल भुरतेल है, जिन्होंने अबतक 41 और 44 मैचों में क्रमश: 1187 एवं 986 रन स्कोर किए हैं.

Advertisement

वहीं गेंदबाजों की बात करें तो स्पिनर संदीप लामिछाने ने 49 मैचों में 17.25 के एवरेज से 111 विकेट लिए हैं. जबकि करण केसी ने 46 मुकाबलों में 73 और सोमपाल कामी ने 47 मैचों में 63 विकेट चटकाए हैं. 

नेपाल ने वेस्टइंडीज, जिम्बाब्वे और आयरलैंड के खिलाफ भी 1-1 मैच खेला हुआ है, लेकिन इन सभी मैचों में उसको हार का सामना करना पड़ा. भले ही नेपाल एशिया कप में भारत और पाकिस्तान जैसी टॉप क्लास टीमों को हराने में नाकाम रहे, लेकिन इनके खिलाफ खेलने से उसको काफी कुछ सीखने को मिलेगा. 

एशिया कप का शेड्यूल:

30 अगस्त: पाकिस्तान vs नेपाल - मुल्तान
31 अगस्त: बांग्लादेश vs श्रीलंका - कैंडी 
2 सितंबर: भारत vs पाकिस्तान - कैंडी
3 सितंबर: बांग्लादेश vs अफगानिस्तान - लाहौर
4 सितंबर: भारत vs नेपाल - कैंडी
5 सितंबर: श्रीलंका vs अफगानिस्तान - लाहौर

6 सितंबर: A1 Vs B2 - लाहौर 
9 सितंबर: B1 vs B2 - कोलंबो  ( श्रीलंका vs बांग्लादेश हो सकता है)
10 सितंबर: A1 vs A2 - कोलंबो  (भारत vs पाकिस्तान हो सकता है) 
12 सितंबर: A2 vs B1 - कोलंबो  
14 सितंबर: A1 vs B1 - कोलंबो 
15 सितंबर: A2 vs B2 - कोलंबो 
17 सितंबर: फाइनल - कोलंबो

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement