Nepal cricket team Weakness and Strength: नेपाल का 1 बल्लेबाज और 3 गेंदबाज एशिया कप में कई टीम का खेल सकते हैं. एशिया कप में भारत, पाकिस्तान और श्रीलंका जैसी बड़ी टीमों के साथ 'खेला' हो सकता है. यह हम नहीं बल्कि बल्कि नेपाली टीम से जुड़े आंकड़े कह रहे हैं. नेपाली टीम के कप्तान रोहित पौडेल 2021 से आंकड़ों के मामलों में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली से भी आगे हैं. वहीं संदीप लामिछाने 2021 से वनडे में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं.
नेपाल पहली बार किसी बड़े क्रिकेट इवेंट में खेलने उतर रहा है. वो साल 2018 था, जब नेपाल को वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने की मान्यता मिली. नेपाल फिलहाल वनडे फॉर्मेट में 15वें स्थान पर है. यानी पिछले 5 सालों के अंदर नेपाल ने चमत्कारिक रूप से परिवर्तन किया है. बड़ी बात नहीं होगी कि नेपाल 2027 वर्ल्ड कप में खेलती हुई नजर आ सकता है. 1 अगस्त 2018 को नीदरलैंड्स के खिलाफ डेब्यू मैच में नेपाली टीम को हार मिली थी. उसके बाद से वो अब तक वनडे फॉर्मेट में 57 इंटरनेशनल मैच खेला है. इनमें उसे 30 मैचों में जीत 25 में हार मिली है. एक मैच टाई रहा है और एक मैच का कोई भी नतीजा नहीं निकला सका है.
रोहित पौडेल हैं रोहित शर्मा से आगे
हमने 2021 से नेपाल के बल्लेबाजों और गेंदबाजों का विश्लेषण किया. इसमें सामने आया कि नेपाली कप्तान रोहित पौडेल कई इंटरनेशल खिलाड़ियों से आगे हैं. साल 2021 से नेपाल के कप्तान रोहित पौडेल के रिकॉर्ड तो विराट कोहली और रोहित शर्मा से भी जबरदस्त हैं.
Asia Cup 2023 की फुल कवरेज देखने के लिए यहां क्लिक करें

नेपाल के कप्तान ने साल 2021 की शुरुआत से अब तक 47 मैचों में 1383 रन बनाए हैं. वो भारत के रोहित शर्मा और विराट कोहली से भी इस दरम्यान रन बनाने के मामले में आगे हैं. साल 2021 से वनडे में सबसे ज्यादा रन 40 मैचों में 1651 शाई होप ने बनाए हैं. दूसरे नंबर पर बाबर आजम हैं, जिन्होंने 26 मैचों में 1622 रन का स्कोर किया है. भारत के शुभमन गिल ने 2021 के बाद 24 मैचों में 1388 रन स्कोर किए हैं. विराट ने इस दौरान 24 मैचों में 858 रन बनाए हैं. वहीं रोहित शर्मा ने साल 2021 के बाद 20 मैचों में 722 रन बनाए हैं.
लमिछाने 2021 के बाद सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
नेपाल के धाकड़ स्पिनर संदीप लामिछाने 2021 से सबसे सफल ज्यादा गेंदबाज हैं. संदीप ने इस दौरान 39 मैचों में 88 विकेट लिए हैं. वहीं नेपाल के करन केसी ने इस दरम्यान 37 मैचों में 60 विकेट झटके हैं. वहीं सोमपाल कामी ने 41 मैचों में 50 विकेट लिए हैं.ऐसे में ये तीन गेंदबाज और बल्लेबाज के तौर पर कप्तान रोहित पौडेल कई टीमों को हिसाब किताब खराब कर सकते हैं.
लाइव स्कोर देखने के लिए यहां क्लिक करें
एशिया कप 2023 के लिए नेपाल: रोहित पौडेल (कप्तान), कुशल भुर्टेल, आसिफ शेख, भीम शर्की, कुशल मल्ला, आरिफ शेख, दीपेंद्र सिंह ऐरी, गुलशन झा, सोमपाल कामी, करण केसी, संदीप लामिछाने, ललित राजबंशी, प्रतीश जीसी, मौसम ढकाल, संदीप जोरा , किशोर महतो, अर्जुन साउद
एशिया कप 2023 का शेड्यूल
30 अगस्त: पाकिस्तान vs नेपाल - मुल्तान
31 अगस्त: बांग्लादेश vs श्रीलंका - कैंडी
2 सितंबर: भारत vs पाकिस्तान - कैंडी
3 सितंबर: बांग्लादेश vs अफगानिस्तान - लाहौर
4 सितंबर: भारत vs नेपाल - कैंडी
5 सितंबर: श्रीलंका vs अफगानिस्तान - लाहौर
6 सितंबर: A1 Vs B2 - लाहौर
9 सितंबर: B1 vs B2 - कोलंबो ( श्रीलंका vs बांग्लादेश हो सकता है)
10 सितंबर: A1 vs A2 - कोलंबो (भारत vs पाकिस्तान हो सकता है)
12 सितंबर: A2 vs B1 - कोलंबो
14 सितंबर: A1 vs B1 - कोलंबो
15 सितंबर: A2 vs B2 - कोलंबो
17 सितंबर: फाइनल - कोलंबो
एशिया कप में दोनों ग्रुप इस प्रकार हैं
ग्रुप-A: भारत, पाकिस्तान और नेपाल.
ग्रुप-B: श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान
एशिया कप में रहा भारत का भौकाल
एशिया कप में हमेशा ही भारतीय टीम का दबदबा रहा है. अब तक के इतिहास में एशिया कप के 15 सीजन हुए हैं, जिसमें भारतीय टीम ने सबसे ज्यादा 7 बार (1984, 1988, 1990–91, 1995, 2010, 2016, 2018) खिताब जीता है. जबकि श्रीलंका दूसरे नंबर पर है, जो 6 बार (1986, 1997, 2004, 2008, 2014, 2022) चैम्पियन रही है. पाकिस्तान दो ही बार (2000, 2012) खिताब अपने नाम कर सकी.