किंग्स इलेवन पंजाब और मुंबई इंडियंस के बीच मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल सीजन 12 के 9वें मैच में बल्लेबाजी के दौरान कप्तान रोहित शर्मा को अपने ओपनिंग जोड़ीदार क्विंटन डि कॉक की सलाह भारी पड़ गई.
दरअसल, मुंबई इंडियंस की पारी के छठे ओवर में किंग्स इलेवन पंजाब के गेंदबाज हार्डस विल्जोन गेंदबाजी के लिए आए. उस समय मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा स्ट्राइक पर मौजूद थे.
हार्डस विल्जोन ने अपने इस ओवर की दूसरी गेंद पर रोहित शर्मा के खिलाफ एलबीडब्ल्यू की अपील कर दी और मैदानी अंपायर ने रोहित को आउट दे दिया. जबकि गेंद लेग स्टम्प के बाहर जा रही थी.
M09: KXIP vs MI – Rohit Sharma Wicket https://t.co/OHkJOW0aEQ
— Tarun Singh Verma (@TarunSinghVerm1) March 30, 2019
रोहित ने दूसरे छोर पर खड़े अपने ओपनिंग जोड़ीदार क्विंटन डी कॉक की तरफ कुछ इशारा किया जिसके बाद वह पवेलियन लौट गए. डि कॉक की सलाह मानकर रोहित ने डीआरएस नहीं लिया.
रोहित शर्मा के आउट होने के बाद रिप्ले में बताया गया कि गेंद लेग स्टम्प के बाहर जा रही थी. रोहित शर्मा और क्विंटन डि कॉक ने मुंबई को शानदार शुरुआत दी थी. इस जोड़ी ने 32 गेंद में 51 रनों की बेहतरीन साझेदारी निभाई थी. रोहित शर्मा 18 गेंदों पर 32 रन बनाकर आउट हुए थे.
आपको बता दें कि इस मैच में किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने टॉस जीतकर मुंबई इंडियंस की टीम को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया था. मुंबई ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है.
जबकि पंजाब ने वरूण चक्रवर्ती की जगह मुरूगन अश्विन को अंतिम एकादश में रखा है. मुंबई इंडियंस ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 177 रनों का लक्ष्य दिया.
इस सीजन मुंबई की शुरुआत ठीकठाक रही है. उसे पहले मैच में दिल्ली कैपिटल्स के हाथों करारी हार मिली थी. हालांकि, बेंगलुरु के खिलाफ उनसे शानदार वापसी करते हुए जीत दर्ज की थी.