scorecardresearch
 

1591 दिन बाद टीम इंडिया का न्यूजीलैंड से बदला, कोहली के कमाल के बीच महफिल लूट ले गए शमी, 7 तस्वीरें...

भारत और न्यूजीलैंड के बीच 2019 के वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में भ‍िड़ंत 9 जुलाई को हुई. भारत यह सेमीफाइनल मुकाबला 18 रनों से हारा था. उस तारीख से 15 नवंबर 2023 के बीच 1591 दिनों के बीच कई बार क्रिकेट फैन्स के मन में महेंद्र सिंह धोनी के उस रनआउट की तस्वीरें ताजा रहीं, जब वो टीम इंड‍िया को ज‍िताते-ज‍िताते रह गए. लेकिन, 15 नवंबर 2023 को टीम इंडिया ने इस हार का बदला अंतत: ले ल‍िया.

Advertisement
X
मोहम्मद शमी ने 7 व‍िकेट लेकर इत‍िहास रच द‍िया (गेटी)
मोहम्मद शमी ने 7 व‍िकेट लेकर इत‍िहास रच द‍िया (गेटी)

ICC Cricket World cup 2023 India vs New Zealand 1st Semi Final 2023: 2019 का वर्ल्ड कप, जगह थी मैनचेस्टर, भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड कप 2019 का सेमीफाइनल 9 और 10 जुलाई (र‍िजर्व डे) को खेला गया. मैच में न्यूजीलैंड ने पहले खेलते हुए 239/8 का स्कोर खड़ा किया. लगा था कि भारत ये मैच आसानी से जीत लेगा. लेकिन टीम इंडिया रनचेज के लिए उतरी तो उसका टॉप ऑर्डर भरभरा गया.

टीम इंडिया का स्कोर एक समय 92 रन पर 6 विकेट हो गया था. अंत में आकर तब महेंद्र सिंह धोनी (50) और रवींद्र जडेजा (77) ने किला लड़ाने की कोश‍िश की. धोनी जब तक विकेट पर थे, तब तक ऐसा लग रहा था कि टीम इंडिया इस मैच को आसानी से जीत लेगी. पर, तभी वो मार्ट‍िन गुप्ट‍िल का ऐत‍िहास‍िक थ्रो आया और धोनी आउट हो गए और भारत ने यह मैच 18 रनों से गवां दिया. 

उस 2019 के ODI सेमीफाइनल से 2023 के सेमीफाइनल के बीच कुल 1591 दिन बीत चुके थे. तब भी भारत और न्यूजीलैंड भी आमने-सामने थे, और 15 नवंबर को भी दोनों ही टीमें मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आमने-सामने थीं. जहां भारत ने न्यूजीलैंड को 70 रनों से मसलकर रख दिया और 4 साल पुरानी सेमीफाइनल हार का बदला मुंबई में ले लिया. 

Advertisement

कल खेले गए इस मैच में रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और टीम इंडिया ने कप्तान रोहित शर्मा (47), शुभमन गिल (80), विराट कोहली (117) श्रेयस अय्यर (105) ने भी तूफानी शतक जड़ा. इस मैच में विराट कोहली ने वनडे क्रिकेट इत‍िहास का 50वां  शतक जड़ा. इस तरह वो 50 शतक जड़ने वाले पहले ख‍िलाड़ी भी बन गए. टीम इंडिया ने इन सभी धुरंधरों की बदौलत 397-4 का स्कोर न‍िर्धार‍ित 50 ओवर्स में खड़ा किया. 

क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 की स्पेशल कवरेज 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ICC (@icc)

मोहम्मद शमी ने तोड़े जहीर खान और स्टुअर्ट ब‍िन्नी के रिकॉर्ड 

इस मैच में न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने खूब किला लड़ाने की कोश‍िश की. लेकिन मोहम्मद शमी 9.5-57-7 की ऐत‍िहास‍िक गेंदबाजी कर कीव‍ियों के पंख कतर कर रख द‍िए. खास बात यह रही कि यह भारत की वनडे हिस्ट्री में किसी गेंदबाज का यह सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा. इससे पहले भारत की ओर से वनडे में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 4 रन देकर 6 विकेट था, जो स्टुअर्ट बिन्नी के नाम था.  

शमी ने वनडे वर्ल्ड कप के एक सीजन में किसी भारतीय द्वारा लिए गए सर्वाधिक विकेट के जहीर खान के रिकॉर्ड को भी ध्वस्त कर दिया. कीवी टीम के खिलाफ 57 रन देकर सात विकेट लेने वाले शमी ने इस वर्ल्ड कप के छह मैचों में 23 विकेट लिए. वहीं उन्होंने 2011 वर्ल्ड कप में जहीर के 21 विकेट के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ द‍िया

Advertisement

अब आपको तस्वीरों और वीडियोज में द‍िखाते हैं मोहम्मद शमी ने कैसे न्यूजीलैंड की लंका लगाई और 7 विकेट हास‍िल किए. 

मोहम्मद शमी का पहला श‍िकार बने डेवोन कॉन्वे 

न्यूजीलैंड के ओपनर्स डेवोन कॉन्वे और रच‍िन रवींद्र ने 5 ओवर्स में 30 रन बनाकर शानदार शुरुआत दी. न्यूजीलैंड यहां तक संभला हुआ लग रहा था. लेकिन, मोहम्मद शमी ने भारतीय पारी के छठे और अपने पहले ओवर की पहली ही गेंद पर डेवोन कॉन्वे को चलता किया. 13 रन बनाकर विकेट के पीछे कीपर केएल राहुल को कैच थमा बैठे. 

Shami
मोहम्मद शमी ने सबसे पहले डेवोन कॉन्वे को आउट किया (Getty)

मोहम्मद शमी का दूसरा श‍िकार बने रच‍िन रवींद्र 

कुछ देर बाद शमी का एक बार फिर से जादू चला, उन्होंने इसके बाद राउंड द स्टम्प की ओर रच‍िन रवींद्र (13) को गेंद फेंकी. मजबूरन रच‍िन को गेंद खेलनी पड़ी. इसके बाद केएल राहुल ने जबरदस्त लो कैच पकड़ा. 

Shami
रच‍िन रवींद्र भी शमी के सामने हुए फ्लॉप (गेटी) 

शमी ने केन का तीसरा विकेट लेकर करवाई मैच में वापसी 

एक समय न्यूजीलैंड का स्कोर 220 हो चुका था और उनके केवल 2 ही विकेट गिरे थे. फिर 33वें ओवर में एक बार फ‍िर मोहम्मद शमी ने विकेट पर जम चुके न्यूजीलैंड के कप्तान केन व‍िल‍ियमसन (69) को सूर्यकुमार यादव के हाथों कैच आउट करवाकर राहत की सांस ली. क्योंकि इससे कुछ देर पहले ही  शमी ने व‍िल‍ियमसन का एक आसान कैच टपका दिया था. 

Advertisement
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ICC (@icc)

चौथा श‍िकार: शमी ने आते ही टॉम लैथम को किया चलता

33वें ओवर की चौथी गेंद पर एक बार मोहम्मद शमी का जादू चला, न्यूजीलैंड के उपकप्तान टॉम अपना खाता भी नहीं खोल सके और एलबीडब्लू आउट हो गए. इसके बाद तो वानखेड़े स्टेडियम में टीम इंडिया के फैन्स एक बार फिर जाग्रत हो गए. यह मैच का वो पल था, जब टीम इंडिया ने वापसी की. पहले व‍िल‍ियमसन और फ‍िर लैथम के आउट होने से टीम इंडिया ने मैच अपने श‍िकंजे में किया.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ICC (@icc)

इसके बाद ग्लेन फ‍िल‍िप्स (41) को बुमराह ने आउट कर टीम इंडिया को 295 के स्कोर पर पांचवीं सफलता द‍िलाई. फ‍िर मार्क चैपमैन (2) कुलदीप यादव का श‍िकार बने. 

खतरनाक डेर‍िल म‍िचेल को आउट कर पूरा किया शमी ने 'पंजा' 

डेर‍िल म‍िचेल न्यूजीलैंड की ओर से 134 रन बनाकर सर्वाध‍िक स्कोरर रहे. जब तक वो और व‍िल‍ियमसन विकेट पर थे, तब तक ऐसा लग रहा था कि यह मैच न्यूजीलैंड के हाथों में है. फ‍िर म‍िचेल को आउट कर उन्होंने इस वर्ल्ड कप का अपना तीसरा 5 विकेट हॉल पूरा किया. म‍िचेल कुल 306 रनों के स्कोर पर आउट हुए, यहीं से सब कुछ न्यूजीलैंड के लिए 'द‍ि एंड' हो गया. म‍िचेल का कैच रवींद्र जडेजा ने पकड़ा. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ICC (@icc)

छठा विकेट: मोहम्मद शमी ने किया साउदी का श‍िकार 
मोहम्मद शमी पांच विकेट लेकर पूरे रंग में आ चुके थे, उन्होंने छठा विकेट ट‍िम साउदी (9) के रूप में लिया. साउदी विकेट के पीछे केएल राहुल के पीछे कैच थमा बैठे. 

Advertisement
Shami
साउदी को आउट करने के बाद जश्न मनाते शमी (AFP)


सातवां विकेट लेते ही रच दिया मोहम्मद शमी ने इत‍िहास 

मोहम्मद शमी ने अपना सातवां विकेट कीवी टीम के पुछल्ले बल्लेबाज लॉकी फर्ग्युसन के रूप में लिया. लॉकी 6 रन बनाकर विकेट के पीछे केएल राहुल को कैच थमा बैठे. इसके साथ ही वो 23 विकेट लेकर किसी एक वर्ल्ड कप में सर्वाध‍िक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए.
 

Shami
सातवां व‍िकेट लेते ही रोह‍ित ने शमी को गोद में उठा ल‍िया.  

वर्ल्ड कप 2023 के शुरुआती मैचों में नहीं मिला था शमी को मौका 

शमी को भारत के शुरुआती 4 मैचों में मौका नहीं मिला था लेकिन इसके बाद जब उन्हें 22 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के ख‍िलाफ प्लेइंग 11 में शामिल किया गया. इसके बाद उन्होंने कमाल की गेंदबाजी की. वह अभी तक इस टूर्नामेंट में 23 विकेट ले चुके हैं. 

शमी ने मैच के बाद कहा,‘‘मैं अपने लिए मौके का इंतजार कर रहा था. मैंने बहुत अधिक सीमित ओवरों की क्रिकेट नहीं खेली थी. न्यूजीलैंड के खिलाफ ही धर्मशाला में वापसी की. हम वेरिएशन को लेकर बहुत बात करते हैं लेकिन मेरा मानना है कि गेंद को आगे पिच कराकर नई गेंद से विकेट लेना महत्वपूर्ण होता है.’’

भारत के आखिरकार सेमीफाइनल की बाधा पार करने के बारे में शमी ने कहा, ‘‘यह शानदार फील‍िंग है. पिछले दो वर्ल्ड कप (2015 और 2019) में हम सेमीफाइनल में हार गए थे. कोई नहीं जानता कि आपको ऐसा मौका फिर कब मिलेगा इसलिए हम इस बार कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते थे. हम इस मौके को हाथ से नहीं जाने देना चाहते थे.’’

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement