scorecardresearch
 

Mohammad Shami: दशहरा की बधाई दे ट्रोलर्स के निशाने पर आए मोहम्मद शमी, बचाव में उतरे अनुराग ठाकुर

टीम इंडिया के तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी एक बार फिर ट्रोलर्स के निशाने पर हैं. इस बार उन्होंने जब दशहरा की बधाई दी, तब सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल किया गया. अब केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने मोहम्मद शमी का बचाव किया है और ट्रोलर्स को लताड़ लगाई है.

Advertisement
X
मोहम्मद शमी के बचाव में उतरे अनुराग ठाकुर
मोहम्मद शमी के बचाव में उतरे अनुराग ठाकुर

टीम इंडिया के तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं. मोहम्मद शमी ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया के जरिए सभी देशवासियों को दशहरे की बधाई दी थी, जिसके बाद उन्हें ट्रोल किया गया था. लेकिन अब केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर उनके बचाव में आए हैं और ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है. 

अनुराग ठाकुर ने इस मामले पर कहा कि दशहरा एक ऐसा त्योहार है, जिसे हर भारतीय मनाता है. भारतीय क्रिकेटर्स भी इस जश्न में शामिल हुए हैं, ऐसे में अगर मोहम्मद शमी त्योहार मनाते हैं तो दिक्कत क्या है. जो भी लोग इसका विरोध कर रहे हैं, वो देश को बांटना चाहते हैं. हम सभी को एक राष्ट्र के तौर पर एकजुट होना ताहिए और सभी त्योहारों को साथ मनाना चाहिए.

आपको बता दें कि मोहम्मद शमी ने पांच अक्टूबर को दशहरा के मौके पर सोशल मीडिया पर फैन्स को बधाई दी थी. मोहम्मद शमी ने लिखा था कि दशहरा के अवसर पर मैं भगवान राम से प्रार्थना करता हूं कि वह आपके जीवन को खुशियों और सफलता से भर दें. आपको और आपके परिवार को दशहरा की शुभकामनाएं.
 

गौरतलब है कि यह पहली बार नहीं है जब मोहम्मद शमी इस तरह ट्रोलर्स के निशाने पर आए हों, इससे पहले टी-20 वर्ल्डकप 2021 में भी उन्हें ट्रोलर्स का सामना करना पड़ा था. जब टीम इंडिया को पाकिस्तान के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी और मोहम्मद शमी का प्रदर्शन उस मैच में बेहतर नहीं था. ऐसे में ट्रोलर्स ने शमी को निशाने पर लिया था. 

हालांकि, तब टीम के कप्तान विराट कोहली ने उनका खुला समर्थन किया था और इस तरह ट्रोल करने वाले लोगों पर खुलकर हमला बोला था. अगर मोहम्मद शमी की बात करें तो वह अब टीम इंडिया के लिए फिर से टी-20 वर्ल्डकप खेल सकते हैं. जसप्रीत बुमराह चोट की वजह से टी-20 वर्ल्डकप से बाहर हो गए हैं.

मोहम्मद शमी को रिजर्व प्लेयर्स की लिस्ट में शामिल किया गया है, अब वह जसप्रीत बुमराह के रिप्लेसमेंट के तौर पर मेन स्क्वॉड में शामिल हो सकते हैं. मोहम्मद शमी को हाल ही में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ हुई टी-20 सीरीज में भी शामिल किया गया था, लेकिन उन्हें कोरोना हो गया था ऐसे में वह सीरीज से बाहर हो गए थे. 

Advertisement

 

 

Advertisement
Advertisement