पाकिस्तान क्रिकेट में इस समय कुछ सही नहीं चल रहा है. पाकिस्तानी क्रिकेट टीम हाल ही में न्यूजीलैंड दौरे पर गई थी, जहां उसे टी20 और वनडे सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था. टी20 सीरीज को पाकिस्तान ने 1-4 से गंवाया था, जबकि तीन मैचों की वनडे सीरीज में उसका सूपड़ा साफ हो गया था.
पाकिस्तानी क्रिकेट में फिर हलचल...
अब पाकिस्तान क्रिकेट से एक और बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मोहम्मद रिजवान न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज से बाहर किए जाने पर नाराज चल रहे हैं. ऐसे में वो आने वाले दिनों में वनडे टीम की कप्तानी छोड़ सकते हैं. रिजवान पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चेयरमैन मोहसिन नकवी से जल्द ही मुलाकात करेंगे.
यह भी पढ़ें: पाकिस्तानी टीम की कम नहीं हो रही मुसीबत... ICC ने फिर सुनाई सजा, जानें पूरा मामला
पीसीबी के एक सूत्र ने टेलीकॉम एशिया स्पोर्ट को बताया, 'रिजवान को जैसे ही मौका मिलेगा, वह पीसीबी अध्यक्ष से मुलाकात करेंगे और टी20 टीम से बाहर किए जाने पर स्पष्टता मांगेंगे. रिजवान मैच के दौरान खिलाड़ियों के चयन में अधिक शक्ति चाहेंगे. संभावना है कि अगर उन्हें ऐसा करने की अनुमति नहीं मिली, तो वह वनडे टीम की कप्तानी से इस्तीफा दे सकते हैं.'
मोहम्मद रिजवान की पाकिस्तानी टीम के मुख्य कोच आकिब जावेद से भी नहीं बन रही है. रिजवान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ हालिया वनडे सीरीज में पांच गेंदबाजों के साथ खेलने की इच्छा जताई थी. लेकिन अंत में पाकिस्तान ने चार गेंदबाज और दो पार्ट-टाइम गेंदबाज उतारे. रिजवान इस बात से खुश नहीं हैं कि उन्हें कप्तान बनाया गया और फिर प्लेइंग इलेवन के चयन में उनकी कोई भूमिका नहीं रही.

मोहम्मद रिजवान की अगुवाई में पाकिस्तानी टीम का प्रदर्शन चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में बेहद खराब रहा था. उस टूर्नामेंट की मेजबान पाकिस्तानी टीम अपने ग्रुप में आखिरी स्थान पर रही थी. पाकिस्तान को शुरुआती मुकाबले में न्यूजीलैंड ने 60 रनों से हरा दिया था. फिर भारत के खिलाफ उसे 6 विकेट से करारी शिकस्त मिली. जबकि बांग्लादेश संग उसका मुकाबला बारिश के चलते धुल गया था. कुल मिलाकर देखें तो पाकिस्तानी टीम पिछले 10 (5 वनडे और 5 टी20) में से 8 मुकाबले गंवा चुकी है और उसे सिर्फ एक मैच में जीत मिली. जबकि एक मैच का रिजल्ट नहीं निकला.