पाकिस्तान क्रिकेट टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान 30 साल के हो गए हैं. उन्होंने बुधवार (1 जून) को अपना बर्थडे सेलेब्रेट किया. खेल जगत के अलावा फैन्स ने भी सोशल मीडिया के जरिए रिजवान को बर्थडे विश किया. इसी कड़ी में पाकिस्तान के ही एक क्रिकेटर इफ्तिखार अहमद ने भी विश किया.
इफ्तिखार ने ट्विटर पर फोटो पोस्ट करते हुए रिजवान को बर्थडे विश किया. इसी दौरान उनसे एक गलती हो गई, जिसकी वजह से ट्रोलर्स ने इफ्तिखार को जमकर आड़े हाथों लिया. दरअसल, इफ्तिखार ने जो फोटो शेयर की, उसमें वो तो पूरे दिख रहे, मगर रिजवान की आधी ही तस्वीर आई.
Saalgirah Mubarak ho meray pyaaray Bhai @iMRizwanPak 💚 pic.twitter.com/pVhfeJ2e48
— Iftikhar Ahmad (@IftiAhmed221) June 1, 2022
यूजर्स ने इस तरह लगाई इफ्तिखार की क्लास
फोटो में बर्थडे बॉय रिजवान की आधी तस्वीर काट दी. बस फिर क्या था. ट्रोलर्स ने जमकर क्लास लगा दी. एक यूजर ने लिखा- रिजवान जितना दिख रहा है, उतना भी निकाल दे. वहीं, दूसरे यूजर ने तो रिजवान की फोटो काटकर इफ्तिखार की तस्वीर ही शेयर कर दी और रिजवान को बधाई दे दी. साथ ही तंज भरे लहजे में लिखा- रिजवान फ्रेम में नहीं आ रहे थे. अब सही लग रहे हैं.
— Shoaib Jahangir (@Shoaib_J_Hanjra) June 1, 2022
'जिसको विश करना था, उसी को आधा काट दिए'
अन्य एक यूजर ने लिखा- इफ्ति भाई, जिसको विश करना था, उसी को आधा काट दिए आप. वहीं, एक-दूसरे यूजर ने इफ्तिखार के साथ ही पीएसएल की एक फोटो शेयर कर दी. इसमें रिजवान का चेहरा तो दिख रहा, पर इफ्तिखार नहीं दिख रहे. यूजर ने इस पोस्ट में लिखा- यह फोटो ज्यादा सही थी.
Jitna hai wo bhi nikal de
— Hassan Cheema (@mediagag) June 1, 2022
रिजवान तीनों फॉर्मेट में शतक लगा चुके
मोहम्मद रिजवान ने पाकिस्तान टीम के लिए 22 टेस्ट, 44 वनडे और 56 टी20 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान उन्होंने टेस्ट में 1112, वनडे में 897 और टी20 मैचों में 1662 रन बनाए हैं. पाकिस्तान का यह स्टार प्लेयर टेस्ट और वनडे में 2-2 शतक जमा चुका है. जबकि टी20 में एक सेंचुरी लगाई.