scorecardresearch
 

Pakistan Team, T20 World Cup 2024: मोहम्मद हफीज के 4 शब्द की पोस्ट ने पाकिस्तान क्रिकेट में मचाया भूचाल... जानिए क्या है पूरा मामला

न्यूजीलैंड के ख‍िलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज के ल‍िए पाकिस्तान क्रिकेट टीम में कई बड़े बदलाव देखने को मिले हैं. जिसमें कई पुराने चेहरों की वापसी हुई है. मैच फ‍िक्स‍िंग मामले में सजा काट चुके तेज गेंदबाज मोहम्मद आम‍िर की टीम में वापसी हुई है. वहीं इमाद वसीम को भी सेलेक्ट किया गया है. यह बात पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद हफीज को रास नहीं आ रही है...

Advertisement
X
पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद हफीज.
पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद हफीज.

Pakistan Team, T20 World Cup 2024: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने न्यूजीलैंड के ख‍िलाफ होने वाली 5 मैचों की टी20 सीरीज के ल‍िए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. पाकिस्तानी टीम को जून में ही टी20 वर्ल्ड कप 2024 भी खेलना है. उसी को देखते हुए टीम में कई बड़े बदलाव देखने को मिले हैं. जिसमें कई पुराने चेहरों की वापसी हुई है. 

मैच फ‍िक्स‍िंग मामले में सजा काट चुके तेज गेंदबाज मोहम्मद आम‍िर की टीम में वापसी हुई है. वहीं इमाद वसीम को भी सेलेक्ट किया गया है. खास बात ये है कि यह दोनों प्लेयर संन्यास ले चुके थे, लेकिन अब दोनों ने संन्यास तोड़ दिया है. पाकिस्तान टीम की कप्तानी बाबर आजम करेंगे.

हफीज-इमाद के टीम में आने से हफीज नाराज

इस टीम के ऐलान के बाद पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद हफीज ने सोशल मीडिया पर एक ऐसी पोस्ट शेयर की है, जिसके कारण पाकिस्तान क्रिकेट में भूचाल आ गया है. कई फैन्स और दिग्गज हफीज की बात से सहमत दिखे, तो कुछ ने आलोचना की है.

दरअसल, हफीज ने X पर एक पोस्ट शेयर की, जिसमें सिर्फ 4 ही शब्द लिखे हैं. इस पूर्व ऑलराउंडर ने लिखा, '#RIP (आत्मा को शांति मिले) पाकिस्तान घरेलू क्रिकेट.' इस पोस्ट के जरिए हफीज ने तंज कसते हुए कहा है कि पाकिस्तान क्रिकेट की आत्मा को शांति मिले.

Advertisement

इस पोस्ट के जरिए हफीज ने पाकिस्तान टीम में मोहम्मद आमिर और इमाद वसीम की डायरेक्ट वापसी पर नाराजगी जताई है. वो अपनी पोस्ट के जरिए कहना चाह रहे हैं कि पाकिस्तान के घरेलू क्रिकेट में प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को दरकिनार किया गया है.

मैच फ‍िक्स‍िंग मामले में सजा काट चुके आम‍िर

31 साल के आम‍िर ने भी हाल में अपने रिटायरमेंट से वापसी का ऐलान किया था. मोहम्मद आम‍िर पाकिस्तान के लिए आख‍िरी बार टी20 इंटरनेशनल खेलते हुए दिखे थे, यह मैच इंग्लैंड के ख‍िलाफ 30 अगस्त 2020 को खेला गया था.

सलमान बट, मोहम्मद आसिफ के साथ आमिर को 2010 में पाकिस्तान के इंग्लैंड दौरे के दौरान स्पॉट फिक्सिंग के लिए प्रतिबंध का सामना करना पड़ा था. सजा काटने और 2016 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी के बावजूद आमिर क्रिकेट में विवादास्पद बने रहे. 

रिटायरमेंट से इमाद वसीम ने भी की वापसी

पाकिस्तानी टीम में चुने गए इमाद वसीम ने नवंबर 2023 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की, लेकिन पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में शानदार प्रदर्शन के बाद उन्होंने यू-टर्न ले लिया था.

इमाद पाकिस्तान के लिए इससे पहले इंटरनेशल लेवल पर न्यूजीलैंड के ख‍िलाफ 24 अप्रैल 2023 को टी20 मैच खेलते हुए दिखे थे. इमाद ने पाकिस्तान के लिए 55 वनडे मैच खेले हैं, जहां उनके नाम 986 रन और 44 विकेट हैं. इसके इतर उन्होंने 66 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 486 रन बनाए हैं, वहीं 65 विकेट भी झटके हैं.     

Advertisement

न्यूजीलैंड टी20 सीरीज के लिए पाकिस्तान टीम

बाबर आजम (कप्तान), अबरार अहमद, आजम खान, फखर जमां, इफ्तिखार अहमद, इमाद वसीम, अब्बास आफरीदी, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद आमिर, इरफान खान, नसीम शाह, सईम अयूब, शादाब खान, शाहीन आफरीदी, उसामा मीर, उस्मान खान , जमान खान. 

नॉन ट्रैवल‍िंग रिजर्व: हसीबुल्लाह खान, मोहम्मद अली, मोहम्मद वसीम जूनियर, साहिबजादा फरहान, सलमान अली आगा.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement