scorecardresearch
 

Mitchell Starc and Alyssa Healy: ड्रेसिंग रूम में वाइफ के साथ मस्ती करते दिखे मिचेल स्टार्क, वीडियो हो रहा वायरल

चंद दिनों पहले मिचेल स्टार्क और एलिसा हीली साल 2021 के सर्वश्रेष्ठ ऑस्ट्रेलियाई वनडे क्रिकेटर चुने गए थे. स्टार्क को पुरुष कैटेगरी में तो हीली को महिला वर्ग में यह सम्मान मिला था.

Advertisement
X
Starc-Healy
Starc-Healy
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ऑस्ट्रेलिया-ENG के बीच एशेज मुकाबला ड्रॉ 
  • ड्रेसिंग रूम में स्पॉट किए गए हीली-स्टार्क

Mitchell Starc and Alyssa Healy: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की महिला टीमों के बीच केनबरा में खेला गया एशेज टेस्ट मुकाबला ड्रॉ रहा. टेस्ट मैच भले ही रोमांचक मोड़ पर जाकर समाप्त हुआ हो, लेकिन उससे ज्यादा मिचेल स्टार्क और एलिसा हीली ने सुर्खियां बटोरीं. दरअसल, बारिश ने शनिवार को तीसरे दिन का खेल बाधित कर दिया था, ऐसे में दोनों टीमों के खिलाड़ियों को अपने-अपने ड्रेसिंग रूम के अंदर सीमित रहना पड़ा.

विकेटकीपर बल्लेबाज एलिसा हीली को इस रेन ब्रेक के दौरान ड्रेसिंग रूम में अपने पति और ऑस्ट्रेलियाई पुरुष क्रिकेट टीम के फ्रंटलाइन पेसर मिशेल स्टार्क के साथ खूबसूरत पल बिताते हुए देखा गया. इस दौरान हीली ने स्टार्क को एक डोनट ऑफर किया, जिसमें से स्टार्क ने आधा खुद लेकर बाकी का आधा हिस्सा अपनी वाइफ एलिसा को दिया. इस वीडियो को 7 क्रिकेट ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किया है. जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.

चंद दिनों पहले मिचेल स्टार्क और एलिसा हीली साल 2021 के सर्वश्रेष्ठ ऑस्ट्रेलियाई वनडे क्रिकेटर चुने गए थे. स्टार्क को पुरुष कैटेगरी में तो हीली को महिला वर्ग में यह सम्मान मिला था. इसके अलावा स्टार्क को सर्वश्रेष्ठ पुरुष क्रिकेटर के लिए एलेन बॉर्डर मेडल भी मिला था.

Advertisement

मुकाबले की बात करें तो, कप्तान हीदर नाइट की नाबाद 168 रनों की पारी की बदौ ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के 337/9 के जवाब में इंग्लैंड ने 297 रन बनाए थे. पहली पारी में 40 रनों की बढ़त लेने के बाद, मेजबान टीम ने 216/7 रन बनाकर अपनी दूसरी पारी घोषित कर दी. ऑस्ट्रेलिया के लिए बेथ मूनी ने दूसरी पारी 63 रनों का अहम योगदान दिया, जो टूटे जबड़े के साथ यह मुकाबला खेल रही थीं.

257 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए सलामी बल्लेबाजों टैमी ब्यूमोंट और लॉरेन विनफील्ड-हिल ने पहले विकेट के लिए 52 रन जोड़कर अच्छी शुरुआत दिलाई. इसके बाद नेट सीवर (58), हीदर नाइट (48) और सोफिया डंकले (45) ने महत्वपूर्ण पारियां खेलकर टीम की उम्मीदें बढ़ा दीं.

लेकिन, इन खिलाड़ियों के के आउट होने के बाद इंग्लिश पारी लड़खड़ाई गई और 244 रनों के स्कोर पर नौ विकेट गिर चुके थे. ऐसे में केट क्रॉस ने खेल के अंतिम ओवर में एलाना किंग की संभी छह बॉल को डिफेंस कर मैच ड्रॉ करवा लिया.




 

Advertisement
Advertisement