scorecardresearch
 

'वानखेड़े से मैच ट्रांसफर करो', द‍िल्ली vs मुंबई के IPL मैच के ल‍िए हुई ड‍िमांड... पार्थ जिंदल ने लगाई गुहार, जानें पूरा मामला

मुंबई में बारिश के खतरे के बीच द‍िल्ली कैप‍िटल्स के सहमाल‍िक पार्थ जिंदल चाहते हैं कि MI बनाम DC मैच को स्थानांतरित किया जाए, मीडिया रिपोर्ट में इस बात का दावा किया गया है.

Advertisement
X
Axar Patel, Hardik Pandya (AFP)
Axar Patel, Hardik Pandya (AFP)

इंड‍ियन प्रीम‍ियर लीग में बुधवार (21 मई) को दिल्ली कैप‍िटल्स और मुंबई इंड‍ियंस के बीच मुकाबला होना है. जो प्लेऑफ के ल‍िहाज से बेहद अहम मुकाबला है. अगर दिल्ली कैपिटल्स मुंबई इंडियंस से हार जाती है, तो वह प्लेऑफ की रेस से बाहर हो जाएगी.

अगर दिल्ली मुंबई को हरा देती है, लेकिन इसके बाद पंजाब किंग्स से हार जाती है, तो फिर उनका प्लेऑफ में जाना इस बात पर निर्भर करेगा कि मुंबई को पंजाब के खिलाफ भी हार मिले. कुल मिलाकर 21 मई को दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच होने वाला मैच प्लेऑफ की आखिरी जगह तय करने वाला है.

वहीं इस मुकाबले का आयोजन मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होना है. जहां मैच को लेकर बारिश का खतरा मंडरा रहा है. इसी बीच रिपोर्ट आई है कि द‍िल्ली टीम के के सह-मालिक पार्थ जिंदल ने कथित तौर पर इस मैच 21 मई को मुंबई इंडियंस के खिलाफ होने वाले मैच को शहर से बाहर ट्रांसफर करने का इंड‍ियन प्रीम‍ियर लीग (IPL) से अनुरोध किया है.

मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच होने वाले मैच को आईपीएल 2025 के प्ले-ऑफ की दौड़ में एक तरह से नॉकआउट माना जा रहा है. दोनों टीमों के बीच होने वाले इस मुकाबले को एक तरह से वर्चुअल क्वार्टर फाइनल जा रहा है, इस पर बारिश का खतरा मंडरा रहा है. भारतीय मौसम विभाग ने 20 मई को अगले चार दिनों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. 

Advertisement

ईएसपीएनक्रिकइन्फो की रिपोर्ट के अनुसार- मुंबई में भारी बारिश का पूर्वानुमान है और इस बात की प्रबल संभावना है कि मैच धुल जाएगा. र‍िपोर्ट में पार्थ जिंदल के हवाले से कहा गया कि ज‍िस तरह आरसीबी बनाम एसआरएच के बीच मैच को बेंगलुरु से बाहर स्थानांतरित किया गया है, मेरा अनुरोध है कि कल का मैच भी किसी अन्य स्थान पर स्थानांतरित किया जाए क्योंकि हम पिछले 6 दिनों से जानते आ रहे हैं कि 21 तारीख को मुंबई में भारी बारिश का पूर्वानुमान है.     
 

IPL
accuweather की र‍िपोर्ट में बताया गया कि मैच वाले द‍िन बार‍िश की संभावना है

21 मई को कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के सीईओ वेंकी मैसूर ने भी बीसीसीआई के सीओओ हेमंग अमीन को कड़े शब्दों में एक पत्र लिखा था, जिसमें कहा गया था कि नियम में बदलाव से उनकी फ्रेंचाइजी को मदद मिल सकती थी, अगर इसे आरसीबी के खिलाफ मैच में लागू किया गया. मैसूर ने कहा- इस बारिश के कारण केकेआर के प्लेऑफ में पहुंचने की संभावना समाप्त हो गई. इस तरह के  निर्णय और उन्हें लागू करना टूर्नामेंट के लिए उचित नहीं है. 
 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement