scorecardresearch
 

MI New York Vs Seattle Orcas MLC 2023: अमेरिकी लीग में बरसे निकोलस पूरन, 40 गेंदों पर शतक जड़ मुंबई इंडियंस को बनाया चैम्पियन

अमेरिका के मेजर लीग क्रिकेट (MLC) 2023 में मुंबई इंडियंस की फ्रेंचाइजी वाली एमआई न्यूयॉर्क चैम्पियन बनी है. न्यूयॉर्क ने सोमवार को हुए फाइनल मुकाबले में सिएटल ऑर्कस टीम को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी. फाइनल में न्यूयॉर्क टीम के कप्तान निकोलस पूरन ने 40 गेंदों पर शतक जड़ा...

Advertisement
X
MLC के फाइनल में निकोलस पूरन का ताबड़तोड़ शतक. (Getty)
MLC के फाइनल में निकोलस पूरन का ताबड़तोड़ शतक. (Getty)

MI New York beat Seattle Orcas MLC 2023: अमेरिका में इस समय मेजर लीग क्रिकेट (MLC) 2023 का खुमार छाया हुआ है. टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला सोमवार (31 जुलाई) को हुआ, जिसमें मुंबई इंडियंस की फ्रेंचाइजी वाली एमआई न्यूयॉर्क ने शानदार अंदाज में जीत दर्ज की. मैच के हीरो वेस्टइंडीज के निकोलस पूरन सिंह रहे, जिन्होंने 40 गेंदों पर शतक जड़ा.

मेजर लीग क्रिकेट का यह पहला ही सीजन था. इसका फाइनल मुकाबला एमआई न्यूयॉर्क और सिएटल ऑर्कस के बीच खेला गया. इस खिताबी मुकाबले में टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए वायने पार्नेल की कप्तानी वाली सिएटल टीम ने 9 विकेट पर 183 रन बनाए. 

क्विंटन डिकॉक ने खेली आतिशी पारी

सिएटल टीम के लिए साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर ओपनर क्विंटन डिकॉक ने 52 गेंदों पर 87 रनों की आतिशी पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 4 छक्के और 9 चौके जमाए. उनके अलावा कोई बल्लेबाज नहीं चल सका. न्यूयॉर्क टीम के लिए ट्रेंट बोल्ट और राशिद खान ने 3-3 विकेट अपने नाम किए.

इसके बाद 184 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी न्यूयॉर्क टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी. टीम ने बगैर खाता खोले ही स्टीवन टेलर के रूप में पहला विकेट गंवा दिया था. इसके बाद कप्तान और विकेटकीपर निकोलस पूरन तीसरे नंबर पर आए और मोर्चा संभाल लिया. उन्होंने सिएटल टीम के गेंदबाजों की क्लास लगाना शुरू किया, तो अपनी टीम को जीत दिलाकर ही रुके.

Advertisement

पूरन ने नाबाद शतक जड़ टीम को जिताया

पूरन ने मैच में 40 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया. इसके बाद आखिर तक डटे रहे और टीम को जीत दिलाकर ही लौटे. पूरन ने मैच में 55 गेंदों पर नाबाद 137 रनों की आतिशी पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 13 छक्के और 10 चौके जमाए. उनका स्ट्राइक रेट भी 249 का रहा. 

निकोलस पूरन की पारी के बदौलत एमआई न्यूयॉर्क ने 16 ओवरों में ही 3 विकेट गंवाकर 184 रन बनाते हुए मैच अपने नाम कर लिया. सिएटल टीम का कोई भी गेंदबाज पूरन पर लगाम नहीं लगा सका. पाकिस्तानी गेंदबाज इमाद वसीम और कप्तान वायने पर्नेल 1-1 विकेट ही हासिल कर सके.

पोलार्ड की जगह पूरन ने संभाली कप्तानी

एमआई न्यूयॉर्क के रेग्युलर कप्तान कीरोन पोलार्ड हैं, जो इस समय चोट से जूझ रहे हैं. वो चोट के कारण ही एलिमिनेटर मैच में वाशिंगटन फ्रीडम और चैलेंजर में टेक्सास सुपर किंग्स के खिलाफ भी नहीं खेले थे. पोलार्ड की गैरमौजूदगी में निकोलस पूरन ने टीम की कमान संभाली है. फाइनल मैच में भी पोलार्ड नहीं खेले.

ज्यादातर टीमों के मालिक भारतीय मूल के हैं

टूर्नामेंट में छह टीमें लॉस एंजेलिस नाइट राइडर्स, मुंबई इंडियंस न्यूयॉर्क, सेन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स, सीएटल ओरकास, टैक्सास सुपर किंग्स और वॉशिंगटन फ्रीडम हैं. अधिकांश टीमों के मालिक भारतीय मूल के अमेरिकी हैं. साथ ही इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की फ्रेंचाइजी ने भी इसमें टीमें खरीदी हैं.

Advertisement

किस टीम का माल‍िकाना हक किसके पास

लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स - नाइट राइडर्स ग्रुप
एमआई न्यूयॉर्क - मुंबई इंडियंस
सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स - क्रिकेट विक्टोरिया ( हाई परफॉरमेंस पार्टनर)
सिएटल ऑर्कस - जीएमआर ग्रुप (दिल्ली कैपिटल्स के सह-मालिक, हाई परफॉरमेंस पार्टनर)
टेक्सास सुपर किंग्स--चेन्नई सुपर किंग्स
वाशिंगटन फ्रीडम - क्रिकेट न्यू साउथ वेल्स (हाई परफॉरमेंस पार्टनर)

मुंबई-चेन्नई ने 5-5 बार IPL खिताब जीता

मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के नाम सर्वाधिक 5-5 आईपीएल खिताब हैं. वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स ने 2 (2012, 2014) खिताब हासिल किए हैं. राजस्थान रॉयल्स- 2008 और गुजरात टाइटन्स- 2022 का भी नाम चैम्पियन बनने वाली टीमों की लिस्ट में शामिल है. वहीं हैदराबाद ने दो बार यह ख‍िताब जीता है. एक बार सनराइजर्स हैदराबाद टीम के तौर पर 2016 में, वहीं दूसरी बार डेक्कन चार्जर्स- के तौर पर 2009 में.

 

Advertisement
Advertisement