scorecardresearch
 

क्रिकेट को जानें: क्या इनिंग्स के दौरान पिच पर हो सकती है रोलिंग? जानें इस नियम के बारे में

क्रिकेट खेलने के नियमों को लंदन में स्थित मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (MCC) ने बनाया है. आइए जानते हैं इसके नौवें नियम के बारे में, जो प्लेइंग एरिया के रखरखाव से संबंधित है.

Advertisement
X
Cricket Pitch (getty)
Cricket Pitch (getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • क्रिकेट के खेल में होते हैं कुल 42 नियम
  • 9वें नियम में प्लेइंग एरिया के रखरखाव का जिक्र

क्रिकेट दुनिया के सबसे लोकप्रिय खेलों में से एक है और यह लोगों को आपस में जोड़ने का काम करता है. क्रिकेट खेलने के लिए ढेर-सारे नियम बनाए गए हैं, जिसे लंदन में स्थित मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (MCC) ने बनाया है. आधिकारिक रूप से क्रिकेट में 42 नियम होते हैं, जिसे एमसीसी की रूल बुक में विस्तार समझाया गया है. आइए जानते हैं इसके नौवें नियम के बारे में-

नियम 9- प्लेइंग एरिया की तैयारी एवं उसका रखरखाव

9.1 रोलिंग

मैच के दौरान 9.1.1 और 9.1.2 में दी गई अनुमति के अलावा पिच को रोल नहीं किया जाएगा.

9.1.1 रोलिंग की बारंबारता (Frequency) और अवधि

मैच के दौरान बल्लेबाजी कर रही टीम के कप्तान के अनुरोध पर मैच की पहली पारी को छोड़कर हर इनिंग्स की शुरुआत से पहले और प्रत्येक दिन का खेल शुरू होने के पूर्व अधिकतम 7 मिनट की अवधि के लिए पिच को रोल किया जा सकता है.

9.1.2 देरी से शुरुआत के बाद रोलिंग

यदि टॉस के बाद और मैच की पहली पारी की शुरुआत में देरी हो रही है तो बल्लेबाजी पक्ष का कप्तान अनुरोध कर सकता है कि पिच को 7 मिनट से अधिक समय तक रोल न किया जाए. हालांकि यदि अंपायर एक साथ सहमत होते हैं कि देरी का पिच की स्थिति पर कोई विशेष प्रभाव नहीं पड़ा है, तो वे पिच को रोल करने के ऐसे अनुरोध को अस्वीकार कर देंगे.

Advertisement

9.1.3 रोलर्स का चुनाव

यदि एक से अधिक रोलर उपलब्ध हैं तो बल्लेबाजी पक्ष का कप्तान यह विकल्प चुनेगा कि किस रोलर का उपयोग किया जाना है.

9.1.4 स्वीकृत रोलिंग का समय

किसी भी दिन रोलिंग की अनुमति (अधिकतम 7 मिनट) खेल शुरू होने के निर्धारित या पुनर्निर्धारित समय के 30 मिनट से अधिक पहले नहीं दी जाएगी. हालांकि बल्लेबाजी पक्ष का कप्तान इस तरह के रोलिंग के शुरू होने में 10 मिनट तक देरी कर सकता है.

9.2 पिच के ऊपर से कचरा हटाना

9.2.1 पिच के ऊपर से कचरे को हटाने का काम
9.2.1.1 प्रत्येक दिन का खेल शुरू होने से पहले, मोइंग के पूरा होने के बाद और किसी भी रोलिंग से पहले यह कार्य किया जाएगा. खेल शुरू होने के निर्धारित या पुनर्निर्धारित समय के 30 मिनट (अधिकतम) से 10 मिनट पहले यह पूरा कर लिया जाएगा.
9.2.1.2 पारियों के बीच में रोलिंग से पहले कर लिया जाएगा.
9.2.1.3 सभी लंच इंटरवल के समय
9.2.2 कचरे को हटाने का काम झाड़ू की मदद से किया जाएगा सिवाय इसके कि अंपायरों को लगता है कि यह पिच की सतह के लिए हानिकारक हो सकता है. इस मामले में उस क्षेत्र से कचरे को हटाने का काम हाथों की मदद से साफ किया जाएगा.
9.2.3 मोइंग से पहले अंपायर आवश्यकतानुसार पिच के कचरे को बगैर झाड़ू के हाथों से हटवा सकता है.

Advertisement

9.3 घास की कटाई (Mowing)

9.3.1 घास काटने की जिम्मेदारी

9.3.1.1 मैच से पहले की जाने वाली सभी घास कटाई की पूरी जिम्मेदारी ग्राउंड अथॉरिटी की होगी.

9.3.1.2 बाद में सभी घास काटने का कार्य अंपायरों की देखरेख में किया जाएगा.

9.3.2 पिच और आउटफील्ड

पूरे मैच के दौरान मैदान की स्थिति दोनों पक्षों के लिए यथासंभव समान होनी चाहिए. मैच के प्रत्येक दिन पिच और आउटफील्ड की मोइंग की जाएगी, अगर मैदान और मौसम की स्थिति आज्ञा देती है. यदि, मैदान या मौसम की स्थितियों के अलावा अन्य कारणों के चलते आउटफील्ड की पूरी घास काटना संभव नहीं है, तो ग्राउंड अथॉरिटी कप्तानों और अंपायरों को मैच के दौरान मोइंग की वैकल्पिक प्रक्रिया के बारे में सूचित करेंगे.

9.3.3 मोइंग (Mowing) का समय

9.3.3.1 किसी भी दिन पिच की घास काटने का काम खेलने के लिए निर्धारित समय से 30 मिनट पहले पूरा किया जाना चाहिए. यदि आवश्यक हो तो घास काटने से पहले कचरे को हाथों के सहारे पिच से हटाया जा सकता है‌.

9.3.3.2 किसी भी दिन आउटफील्ड की मोइंग उस दिन का खेल शुरू होने के लिए निर्धारित या पुनर्निर्धारित समय से 15 मिनट पहले पूरी की जानी चाहिए.

9.4 पिच को पानी देना

मैच के दौरान पिच पर पानी नहीं डाला जाएगा.

Advertisement

9.5 क्रीज को फिर से मार्क करना

जब भी अंपायर आवश्यक समझे, क्रीज को फिर से मार्क किया जाएगा.

9.6 फुटहोल्स (footholes) का रखरखाव

अंपायर यह सुनिश्चित करेंगे कि गेंदबाजों और बल्लेबाज द्वारा बनाए गए फुटमार्क को आवश्यकतानुसार साफ किया जाए, ताकि खेल को सुविधाजनक बनाया जा सके. एक दिन से अधिक की अवधि के मैचों में यदि अंपायर आवश्यक समझें तो, वह गेंदबाजों द्वारा डिलीवरी स्ट्राइड में बनाए गए फुटहोल्स को भरने के लिए जल्द सूखने वाले पदार्थ के उपयोग की इजाजत दे सकते हैं.

9.7 पैर रखने की जगह (footholds) को सुधारना और पिच का रखरखाव

खेल के दौरान अंपायर खिलाड़ियों को अपने पैर रखने की जगह को मजबूत करने हेतु लकड़ी के बुरादे का उपयोग करने की अनुमति दे सकते हैं, बशर्ते पिच को कोई नुकसान न हो.

9.8 नॉन टर्फ पिच

जब भी उपयुक्त हो, 9.1 से 9.7 में निर्धारित प्रावधान लागू होंगे.

Advertisement
Advertisement