भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. महेंद्र सिंह धोनी के संन्यास लेने के बाद कहें तो एक युग का अंत हो गया है. एमएस धोनी ने साल 2004 में बांग्लादेश के खिलाफ अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत की थी. वो जब भारतीय क्रिकेट टीम में दाखिल हुए तो भारत एडम गिलक्रिस्ट की तरह धुआंधार विकेटकीपर की कमी शिद्दत से महसूस कर रहा था.
महेंद्र सिंह धोनी ना केवल अच्छे विकेटकीपर साबित हुए बल्कि बॉल को स्टेडियम के बाहर भेजने में भी महारात हासिल किए हुए थे. इतना ही नहीं उन्होंने भारतीय क्रिकेट के सफलतम कप्तानों के इतिहास में अपना नाम स्वर्णिम अक्षरों में लिखवा लिया है.
महेंद्र सिंह धोनी एकदिवसीय मैचों में आखिरी बार न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलते नजर आए थे. 2019 वर्ल्डकप मैच के इस सेमीफाइनल मैच में धोनी कुल 72 गेंदों में 50 रन बनाकर रन आउट हो गए थे. न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्युसन के ओवर की पहली गेंद पर उन्होंने छक्का मारा था. जिसके बाद दूसरी गेंद पर वह कोई रन नहीं बना सके थे.
धोनी रन आउट ... टूटा था करोड़ों भारतीयों का दिल
July 10, 2019
New Zealand won the clutch moments in a two-day World Cup semi-final against India, capped off with an unforgettable run out of MS Dhoni as he turned back for his 51st run late in the chase. pic.twitter.com/vx6VEX1RcP
— 🏏FlashScore Cricket Commentators (@FlashCric) July 10, 2020
ओवर की तीसरी गेंद पर वो दो रन बनाने की कोशिश कर रहे थे और इसी दौरान वो रन आउट हो गए. इससे पहले उनके 49 रन थे लेकिन एक रन लेते ही उनका स्कोर 50 हो गया और 51 बनाने से पहले वो रन आउट होकर वापस पवेलियन लौट गए. 48.3 ओवरों के बाद भारत का स्कोर 8 विकेट पर 216 रन था और भारत के लिए अगले ढाई ओवर में रिक्वायर्ड रेट 15.00 था. भारत न केवल यह मैच हारा, बल्कि वर्ल्ड कप से भी बाहर हो गया था.
महेंद्र सिंह धोनी ने किया अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान, खेलते रहेंगे IPL
धोनी ने अब तक 90 टेस्ट मैच खेले हैं. इसके अलावा 350 एकदिवसीय और 98 टी-20 इंटरनेशनल मुकाबलों में उन्होंने भारत का प्रतिनिधित्व किया है. टेस्ट मैचों में धोनी ने 6 शतक लगाए हैं तो वहीं वनडे में धोनी के नाम 10 शतक दर्ज हैं. महेंद्र सिंह धोनी विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर जाने जाते हैं. उन्होंने विकेट के पीछे टेस्ट मैचों में 294, वनडे में 444 और टी-20 में 91 शिकार किए हैं. इसके अलावा अपनी कप्तानी में धोनी ने भारत को क्रिकेट में साल 2011 में फिर से विश्व विजेता भी बनाया था. इसके अलावा 2007 में धोनी की कप्तानी में ही टीम इंडिया ने टी20 विश्वकप अपने नाम किया था.
धोनी का हेलिकॉप्टर शॉट लगाती है 7 साल की बच्ची, आकाश चोपड़ा भी फैन
महेंद्र सिंह धोनी ने 297 वनडे पारियों में 10 शतक और 73 अर्द्धशतक की मदद से कुल 10,773 रन बनाए हैं. उनका एकदिवसीय मैचों में रन बनाने का एवरेज 50.57 रहा, जबकि उनकी बैटिंग स्ट्राइक रेट 87.56 है.